कोरोना वायरस के एक्सई वेरिएंट (Coronavirus XE Variant) ने दुनियाभर में चिंता बढ़ा दी है क्योंकि यह कोविड-19 के अन्य वेरिएंट के मुकाबले 10 गुना तेजी से फैलता है.
नई दिल्ली: भारत में पिछले कुछ हफ्ते से कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए मामलों में कमी आई है, लेकिन अभी इसका खतरा टला नहीं है और एक्सपर्ट्स कोविड-19 की चौथी लहर को लेकर लोगों को सावधान कर रहे हैं. इस बीच सबसे तेजी से फैलने वाले कोरोना वायरस के एक्सई वेरिएंट (Coronavirus XE Variant) ने चिंता बढ़ा दी है, जो कोरोना के अन्य वेरिएंट के मुकाबले 10 गुना तेजी से फैलता है.
भारत में मिला 10 गुना तेजी से फैलने वाला XE वेरिएंट?
बीएमसी (BMC) ने बुधवार को मुंबई में कोरोना वायरस के एक्सई वेरिएंट (Coronavirus XE Variant) का पहला मामला आने की बात कही, हालांकि केंद्र सरकार ने एक्सई वेरिएंट के किसी भी मामले की पुष्टि करने से इनकार कर दिया. अब महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि एक्सई वेरिएंट के संदिग्ध मरीज की हालत ठीक है और उसके संपर्क में आने वाले सभी लोग कोरोना निगेटिव हैं.
क्यों चिंता का विषय बना कोरोना का XE वेरिएंट?
कोरोना वायरस का एक्सई वेरिएंट (XE Variant) भारत समेत दुनियाभर के देशों में चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि शुरुआती स्टडी में पता चला है कि यह अब तक के सभी वेरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है और 10 गुना तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेता है.