म्यूजिक जगत की आन-बान और शान कहे जाने वाले बप्पी लहरी तो इस दुनिया से रुख्सत हो गए, लेकिन अपने लाखों चाहने वालों को वो खूबसूरत यादों का खजाना दे गए. बॉलीवुड हस्तियों से लेकर फैंस तक, हर कोई बप्पी दा को नम आंखों से याद कर रहा है.
कुमार सानू जी ने कहा “बप्पी दा एक अनुकरणीय इंसान थे।
बप्पी दा उन संगीतकारों में से एक थे जिन्होंने मुझे कभी गाना नहीं सिखाया। वह एक बार गाना गाते और मुझसे कहते, ‘अभी तू गा’। वह गायकों को प्रयोग करने और रचनात्मक होने के लिए प्रेरणा देते थे। दुनिया उन्हें बहुत मिस करेगी। वे बहुत हंसमुख इंसान थे और उन्हे लोगों को खाना खिलाना बहुत पसंद था। उनका दिल बहुत बड़ा था…मेरे लिए वह बाकियों से अलग थे क्योंकि उनके संगीत में सादगी और नयापन था। उन्होंने कई नए संगीत यंत्र पेश किए हैं। उन्होंने संगीत निर्देशक के रूप में कई नए गायकों को अवसर भी दिया। तथ्य यह है कि उन्होंने हमें इतने सारे संगीत रत्न दिए जोकि उनके और उनके काम के बारे में बहुत कुछ बताते हैं।
वहीं शंकर महादेवन ने दुख व्यक्त करते हुए कहा “बप्पी दा वास्तव मे एक आदर्श थे।
उन्होंने कहा “बप्पी दा अभी हमारे म्यूजिक रियलिटी शो सा रे गा मा पा के सेट पर गए थे और आप जानते हैं, की वे हमेशा प्यार और स्नेह से भरे हुए रहते है। उन्होंने मुझे हाल ही में (नवंबर 2021) अपने जन्मदिन के लिए आमंत्रित किया था और किसी कारण से, मैं उनकी पार्टी में नहीं जा सका। और अब, मुझे इस बात का बहुत पछतावा हो रहा है। यह वास्तव में दुखद है और मुझे लगता है कि पूरी इंडस्ट्री इस खबर को सुनकर टूट चुकी है। मैं परिवार के लिए प्रार्थना करूँगा। वह वास्तव में एक आइकन हैं, और मैं उन्हें हमेशा अपनी यादों में बसा कर रखूंगा।
कविता कृष्णमूर्ति जी का कहना है ” बप्पी दा ने हमेशा मुझे एक भाई की तरह प्यार दिया है।
यह अत्यंत दुख की बात है कि बापी दा हम सब को छोड़कर चले गए। एक और महान संगीतकार हमें छोड़कर चला गया है। वे संगीतसे भरे हुए थे और उनके पास अभी भी इतना काम था कि वह खूबसूरती से कर सकते था, परंतु वक्त को कुछ और ही मंजूर था। बप्पी दा के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। वह हमेशा से मेरे लिए एक भाई की तरह रहे हैं। मुझे उनके लिए तू पागल प्रेमी आवारा (शोला और शबनम), ओ लाल दुपट्टे वाली (आंखें), चोरी चोरी मैंने भी तो (दलाल) जैसे कई गाने गाने का मौका मिला। मेरी सबसे बड़ी बंगाली सुपरहिट अमी कोलकतार रसगुल्ला (रक्त लेखा) की रचना उन्हीं ने की थी.
अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है “बप्पी दा आप जहां कहीं भी रहें खुश रहें।
बप्पी दा आप जहां कहीं भी रहें खुश रहें, क्योंकि आपके अस्तित्व और संगीत ने दुनिया भर मे खुशियां फेलायीं है। अपने मुझे भी हमेशा दूसरों से प्यार करना और खुश रहना सिखाया है। आप हमेशा मेरे दिल मे जिंदा रहेंगे बप्पी दा।
धीरे-धीरे सब हमें छोड़ देते हैं’, बप्पी लहरी के निधन से दुखी हैं अमिताभ बच्चन, ‘डिस्को किंग’ को किया याद
अमिताभ बच्चन ने बप्पी दा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सिंगर-कंपोजर बप्पी दा ने फिल्मों में जो गाने दिए हैं, उन्हें दशकों बाद भी खुशी से याद किया जाता है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया “बप्पी लाहिड़ी के निधन से वो काफी शॉक्ड हैं. अमिताभ ने लिखा- बप्पी लहरी…म्यूजिक डायरेक्टर एक्स्ट्राऑर्डिनरी शख्स का निधन..शॉक्ड और सरप्राइज्ड हूं. समय के इतनी तेजी से ‘गुजरने’ की दुखद घटनाओं के दुख में हूं. फिल्मों के उनके गाने मेरे साथ हैं और रहेंगे. मुझे लगता है कि वो हमेशा अमर रहेंगे. वे मॉडर्न जनरेशन के समय में भी उत्साह और आनंद के साथ गाए जाते हैं.”
ऐसे ही सभी ने बप्पी दा के साथ बिताए हसीन पालो को याद किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी ।
महान सिंगर और कंपोजर बप्पी दा को आज मुंबई में आखिरी विदाई दी जा रही है. बप्पी लाहिड़ी के शव को जिस वक्त घर से श्मशान घाट ले जाया जा रहा था तब सिंगर की बेटी बिलख-बिलख को रो रही थीं. बेटे बप्पा की आंखें भी नम थीं. बप्पी दा का पूरा परिवार उनके जाने से टूट गया है.