
परसपुर (गोण्डा): परसपुर इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि रविवार को ग्राम कुड़ियाव निवासी गौस मोहम्मद का दो वर्षीय पुत्र आसिफ गांव से कहीं भटक गया था ।परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने आपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाकर लड़के / लड़कियों की शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को दिए थे उक्त निर्देश के क्रम में गुमशुदा बच्चे को परसपुर थाना पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया । दिनांक 10/7/2022 को थाना परसपुर क्षेत्र के रहने वाले एक युवक द्वारा थाना परसपुर में सूचना दी गई कि उनका 2 वर्षीय बच्चा घर से कहीं चला गया है और अभी तक घर वापस नहीं आया है सूचना पर थाना परसपुर वा मिशन शक्ति टीम ने तत्काल खोजबीन कर बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजन को सुपुर्द किया गया अपनों से मिलकर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लौटी तथा परिजनों ने गोंडा पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया उक्त सराहनीय कार्य की आम जनमानस में काफी सराहना की जा रही है ।