अमानीगंज /अयोध्या: वन विभाग की मिलीभगत से क्षेत्र में हरे भरे पेड़ों का अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।वन विभाग के उच्च अधिकारी चाहे जितना दावा करे की अवैध कटान नहीं होने दिया जाएगा। बीट प्रभारी ठेकेदारों से सांठगांठ करके अवैध कटान कराने में शामिल रहते हैं मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में जाने के बाद बीट प्रभारी जुर्माना वसूल करने की बात करके कार्यवाही की इतिश्री कर देते हैं।
प्राप्त समाचार के अनुसार वन रेंज कुमारगंज अंतर्गत देवगांव बीट क्षेत्र के ग्राम पंचायत पालपुर मजरे दुर्गन गांव के पास रविवार की सुबह आम का हरा भरा पेड़ काटा जा रहा था पेड़ काटे जाने की जानकारी क्षेत्रीय लोगों ने बीट को दी लेकिन बीट प्रभारी अंबिका प्रसाद चौबे मौके पर जाना ठीक नहीं समझा।
जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने अवैध तरीके से काटे जा रहे हरे-भरे आम के पेड़ की जानकारी प्रभागीय वन अधिकारी अयोध्या एवं प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी कुमारगंज आरपी सिंह को दी। उच्च अधिकारियों की फटकार के बाद बीट प्रभारी समेत वन कर्मी आनन-फानन में मौके पर तो पहुंचे लेकिन तब तक लकड़ी ठेकेदार ने लकड़ी को ठिकाने लगा दिया था।
वन कर्मियों को मौके पर सिर्फ काटे गए पेड़ का बूट ही मिला। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि आए दिन वन विभाग के बीट प्रभारी की मिलीभगत से क्षेत्र में कहीं ना कहीं पर अवैध कटान होता रहता है। फिलहाल अवैध कटान के संबंध में प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज ने बताया की अवैध कटान करने वाले ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूल किया जाएगा।