उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें….* 11.03.2025

➡लखनऊ – कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री योगी, CM योगी ने सफाई कर्मियों पर की पुष्पवर्षा, महाकुंभ के सफाई योद्धाओं का सम्मान समारोह, सीएम ने 10 सफाई योद्धाओं को सम्मानित किया, महिला सफाई योद्धा रीता को सम्मानित किया, CM ने सफाई कर्मी संतोष देवी को सम्मानित किया, सफाई योद्धा प्रवेश मौर्य, दीप चंद्र भी सम्मानित, एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा,CEO वीरेंद्र सिंह मौजूद, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह,DM विशाख जी मौजूद, 50 सफाई योद्धाओं को किया जा रहा सम्मानित, 22 महिलाएं,28 पुरुष सफाई योद्धा सम्मानित, प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद भी हैं मौजूद

➡लखनऊ – लखनऊ में भारत समाचार कॉन्क्लेव, भारत समाचार कॉन्क्लेव में सम्मिलित होंगे CM योगी, सुबह 9.30 बजे से आईजीपी में होगा कॉन्क्लेव, कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित, महाकुंभ में बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मी होंगे सम्मानित, मुख्यमंत्री योगी सफाई कर्मियों को करेंगे सम्मानित, एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा, CEO वीरेंद्र सिंह रहेंगे मौजूद, यूपी के मुख्य सचिव मनोज सिंह भी रहेंगे मौजूद

➡लखनऊ – लखनऊ में कॉन्क्लेव, महाकुंभ के सफाई योद्धाओं का सम्मान समारोह, सफाई कर्मियों ने जताया आभार , कभी सोचा नहीं था हमें सम्मान मिलेगा-सफाई कर्मी , भारत समाचार 50 सफाईकर्मियों को सम्मानित करेगा, 22 महिलाएं,28 पुरुष सफाई कर्मी होंगे सम्मानित

➡लखनऊ – यूपी रेरा अंसल पर कार्रवाई का मामला, कार्रवाई के खिलाफ NCLT के आदेश को देगा चुनौती, अंसल एपीआई में हजारों लोगों ने किया निवेश, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर की टाउनशिप में किया निवेश, यूपी रेरा घर खरीदारों को राहत देने की स्थिति में नहीं, इसके लिए इंप्लीडमेंट एप्लीकेशन दाखिल की जाएगी, जिससे घर खरीदारों के हितों पर गलत प्रभाव न पड़े

➡सीतापुर – गोल्डन ट्रेडर्स प्लाईवुड फैक्ट्री पर छापा, एसआईबी, GST की संयुक्त टीम का छापा, रेड से फैक्ट्री मालिकों में मचा हड़कंप, देर रात तक खंगाले गए दस्तावेज, पहले भी प्लाईवुड फैक्ट्रियों पर पड़ा था SIB छापा, क्षेत्र में दर्जनों फैक्ट्रियां हो रही हैं संचालित, ज्वाइंट कमिश्नर के निर्देश पर SIB ने मारा छापा, डीसी एसआईबी और उनकी टीम ने की छानबीन, तंबौर थाना क्षेत्र का मामला

➡अयोध्या – संतो की होली से अयोध्या में होली का आगाज, रिकाबगंज हनुमानगढ़ी पर हुई फूलों की होली, फूलों की होली में जमकर उड़े फूल, गुलाल, रंग, ढोल नगाड़ों की धुन पर लोगों ने किया नृत्य, फूलों की होली में अधिकतर शामिल रहीं महिलाएं, प्रतीकात्मक रूप से लगी थी रामलला की मूर्ति, रामलला के सामने खेली गई फूलों की होली

➡अलीगढ़ – संभल में भाजपा नेता की हत्या का मामला, बदमाशों ने घर में घुसकर लगाया जहरीला इंजेक्शन, JN मेडिकल लाते समय हुई थी भाजपा नेता की मौत, परिजनों ने राजनीतिक कारण बताए हत्या की वजह, विशेष मंजूरी के बाद देर रात हुआ शव का पोस्टमार्टम , 40 वर्षों से भाजपा में विभिन्न पदों पर रहे थे गुलफाम , पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव , थाना सिविल लाइन के पोस्टमार्टम गृह का मामला

➡बरेली- उत्तराखंड की पुलिस ने बरेली में की छापेमारी, फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में 2 स्थानों पर दबिश दी, स्थानीय पुलिस को बिना सूचित किए तलाशी ली, ऊधमसिंहनगर की पुलिस ने 16 लोगों को पकड़ा, किसी भी अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी नहीं हुई, पूछताछ के बाद 15 लोगों को परिजनों के सुपुर्द किया , आशिफ पुत्र हरीश अहमद को अरेस्ट कर जेल भेजा

➡मुरादाबाद – मुरादाबाद से सामने आई भाईचारे की मिसाल, पहली बार जुमे की नमाज के टाइम में बदलाव, शहर जामा मस्जिद में 2:30 पर अदा होगी नमाज, दोपहर 1 बजे की जगह 2:30 पर अदा होगी नमाज, शहर-ए-ईमाम ने शहर वासियों से अपील की, होली पर नजदीकी मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अपील

➡मुरादाबाद – मंदिर से मूर्ति चुराता हुआ कैमरे में कैद हुआ चोर, दिन दहाड़े मन्दिर से चोरी हो गई देवी की मूर्ति, क्षेत्र के लोगों में रोष,पुलिस ने खंगाले CCTV फुटेज, फुटेज में सामने आया चोर, पुलिस कर रही तलाश , होली के त्योहार पर माहौल खराब करने की कोशिश, पुलिस ने दिया आश्वासन, जल्द होगी गिरफ्तारी, थाना मझोला क्षेत्र के चामुण्डा मन्दिर का मामला

➡मुरादाबाद – नगर निगम के किरायेदार दुकानदारों की हड़ताल बेअसर, होली को देखते हुए अधिकतर दुकानदारों ने खोली दुकानें, 40 से ज्यादा दुकानदारों ने जमा किया बढ़ा हुआ किराया , कुछ ही दुकानदार कर रहे बढ़े किराए-प्रीमियम का विरोध, पिछले कई दशकों से 200-500 रुपया किराया देते थे

➡ललितपुर – अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान, बड़े पैमाने पर धधक रही बड़ी बड़ी शराब की भट्टियां, SDM और CO सदर के नेतृत्व में पुलिस की कार्रवाई, चार भट्टियां और 5 हजार किलो लहन किया नष्ट, मौके से 1250 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की, महिला पुरुष समेत 9 लोगों को किया गिरफ्तार

➡कौशाम्बी – कौशांबी में कुल्हाड़ी से मां बेटे की हत्या, मामूली विवाद में मां-बेटे की निर्मम हत्या, मानसिक विक्षिप्त बेटी को हत्यारे चिढ़ाते थे , बीती रात हुए विवाद के बाद मां-बेटे की हत्या,फरसा, कुल्हाड़ी से दोनों पर किया था हमला, SP ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम की गठित , चरवा थाना इलाके के काजू गांव का मामला

➡अलीगढ़ – राज्यमंत्री रघुराज सिंह का विवादित और बेतुका बयान, होली और नमाजियों को लेकर विवादित बयान, होली में सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिज़ाब पहनें-रघुराज, रंग से बचना है तो तिरपाल का हिजाब पहनें- रघुराज, जुमे की नमाज और होली त्योहार पड़ रहे एकसाथ-रघुराज, AMU में राम मंदिर के लिए पूरी संपत्ति लगा दूंगा-रघुराज

➡आगरा – कर्ज में डूबे कारोबारी ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, सेक्टर 16 में रेलवे ट्रैक पर मिला कारोबारी का शव, भांजे की दुकान पर स्कूटी खड़ा कर निकला कारोबारी, एक्टिवा की डिग्गी में पुलिस को मिला सुसाइड नोट, पर्ची कारोबार से घाटा होने का सुसाइड नोट में जिक्र, कर्जा के कारण कारोबारी घनश्याम ने किया सुसाइड, थाना सिकंदरा क्षेत्र में मिला जूता कारोबारी का शव

➡दिल्ली – दिल्ली के आनंद विहार में दर्दनाक हादसा , देर रात झुग्गी में लगी भीषण आग, 3 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत, यूपी के औरैया के रहने वाले हैं तीनों मृतक, आनंद विहार पुलिस कर रही मामले की जांच

➡दिल्ली – सीएम रेखा गुप्ता का जन मिलन समारोह लगातार जारी, शालीमार बाग स्थित आवास पर आम जन से हो रहीं रूबरू, एक घंटे तक सीएम रेखा गुप्ता करती हैं आम लोगों से भेंट, आज भी कई दिल्ली के आम जनता से करेंगी सीएम मुलाकात

➡देहरादून – कुछ देर में वाडिया इंस्टीट्यूट पहुंचेंगे CM धामी, जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा का प्रोग्राम , 10.45 बजे सीएम कैम्प कार्यालय जाएंगे CM धामी, हेलीसेवा का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे सीएम धामी, 11 बजे हेलीसेवा का वर्चुअल करेंगे शुभारंभ

➡हरिद्वार – त्योहारों-चारधाम यात्रा के मद्देज़र पुलिस प्रशासन एक्टिव, SSP प्रमेन्द्र डोबाल ने आयोजित की अपराध गोष्ठी बैठक, आगामी त्योहारों को शांति से संपन्न कराने के दिए निर्देश , चारधाम यात्रा की तैयारियों की मॉनिटरिंग पर दिया जोर

➡देहरादून, चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से CM धामी की अपील, यात्रा के दौरान शराब न पीने और मर्यादा बनाएं रखने की अपील, कोई मामला आता है तो उसका संज्ञान लिया जाएगा- CM धामी, सभी को नियम का पालन करके ही यात्रा करनी चाहिए- CM धामी

➡देहरादून – प्रशासन की अवैध मदरसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, सहसपुर क्षेत्र में सीज किये गये 10 अवैध मदरसे, प्रशासन चुन-चुन कर अवैध मदरसें कर रहा सीज, लोगों ने किया जम कर किया विरोध प्रदर्शन, कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी- SDM

Related Articles

Back to top button