गाजियाबाद
थाना टीला मोड़ क्षेत्र के फरूखनगर में अवैध रूप से बिक रहे पटाखो पर नहीं लग रही रोक। लगातार प्रशासनिक अधिकारियों की कारवाई के बाद भी नहीं लगी रोक। थाना टीला मोड़ की फरूखनगर चौकी प्रभारी के आशीर्वाद से बडे स्तर पर बेचे जा रहे हैं पटाखे। पटाखे बेचने वाले फरूखनगर से होम डिलीवरी की भी दे रहे है सुविधा। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बंद किए गए पटाखों की गाजियाबाद में हो रही धड़ल्ले से बिक्री कानून को धता बता रही है और तो और पोलूशन कंट्रोल करने की कवायद गाजियाबाद के लिए एक नई मुसीबत और सिर दर्द है जबकि संजय नगर और साहिबाबाद ए क्य आई 3 एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर है गाजियाबाद जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत ज्यादा होने से रेड जोन में आ गया है पूरे देश में गाजियाबाद में पॉल्यूशन सबसे ज्यादा है इसलिए निश्चित रूप में गाजियाबाद प्रशासन और पुलिस प्रशासन को पोलूशन कंट्रोल करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी सामाजिक जागरूकता पैदा करना और नियमों का पालन करवाना प्रशासन का काम है गांव में किसानों द्वारा पराली जलाने का काम भी शुरू हो चुका है ऐसे में धूल धुआ एवं गुबार कूड़े करकट के ढेर अतिरिक्त अवैध पटाखों की बिक्री भी प्रशासन के लिए सिरदर्द है पुलिस और गाजियाबाद प्रशासन को चाहिए कि वह पलूशन फैलाने वाली किसी भी तरह की गतिविधि को बंद कराए और उसके लिए शक्ति किया जाए जिससे जनता को जहरीली गैस से निजात मिल सके और बूढ़े बुजुर्ग बीमार के असमय मृत्यु से बचाया जा सके