उत्तरप्रदेश

फटाफट पेट्रोल टैंक करवा लें फुल, खत्म होने जा रहा है ‘चुनावी’ ऑफर: राहुल गांधी 

नई दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा। राहुल गांधी ने कहा कि अभी जो राहत मिल रही है वह भाजपा सरकार का चुनावी ऑफर है और अब चुनाव खत्म हो रहे हैं इसलिए तेल की कीमतों मे कमी का यह ऑफर भी खत्म हो जाएगा। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, फटाफट पेट्रोल टैंक फुल करवा लीजिए। मोदी सरकार का ‘चुनावी’ ऑफर ख़त्म होने जा रहा है।

बता दें कि, देश में आखिरी बार 4 नवंबर, 2021 को फ्यूल के भाव में बदलाव हुआ था। उस दिन के बाद से आज तक एक बार भी ईंधन के भाव में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है। जानकारों का मानना है कि 7 मार्च के बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ना शुरू हो जाएंगी। इसी वजह से राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तेज की कीमतों को लेकर तंज कसा है।

Related Articles

Back to top button