परसपुर : सैनिक महेश प्रताप सिंह के स्मृति में आयोजित हुई शोकसभा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

परसपुर( गोण्डा): परसपुर क्षेत्र में गंगा पुरवा परसपुर ग्रामीण के निवासी देश की सीमा पर सुरक्षा करने वाले वीर सपूत सैनिक महेश प्रताप सिंह की गुरुवार को आयोजित शोक सभा में लोगों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया सैनिक महेश प्रताप सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके लोगों ने उन्हें याद किया इस दौरान बरबस सबकी आंखें आंसुओं से भर आई गुरुवार को परिजनों ने परंपरागत कर्मकांड का निर्वहन करते हुए सहभोज आयोजित किया जिसमें पहुंचे सगे संबंधियों स्वजनों ने सैनिक के चित्र पर फूल माला अर्पित करके याद किया । बताया जा रहा है कि गत दिनों ड्यूटी से अवकाश पर अपने गांव आ रहे सैनिक महेश प्रताप सिंह की ट्रेन के चपेट में आकर मौत हो गई थी । सैन्य सम्मान के साथ दिवंगत सैनिक महेश प्रताप सिंह के पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा में सेना के जवान समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए थे वंदे मातरम ,भारत माता की जय जब तक सूरज चांद रहेगा फौजी महेश सिंह का नाम रहेगा ।गगनभेदी उद्घोष के साथ पार्थिव शरीर का सैन्य सम्मान के साथ सलामी व विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सेना के जवानों ने अंतिम विदाई दी उसकी बहन पूनम ने बताया कि दिवंगत महेश प्रताप सिंह अपने छह भाई राजकुमार सिंह, अनुज सिंह , सत्रोहन सिंह ,माता प्रसाद सिंह ,विक्रम सिंह से छोटा भाई था पार्वती सिंह ,पूनम सिंह व ममता सिंह विवाहित तीन बहने हैं वासुदेव सिंह व लाल मती सिंह के पुत्र सैनिक महेश प्रताप सिंह का विवाह वर्ष 2019 में कंडरू गांव से सत्यम सिंह से हुआ था विवाह के बाद सैनिक महेश प्रताप सिंह के दांपत्य जीवन में सवा वर्ष का देवांश सिंह नामक लड़का है प्रशिक्षण काल में ही सैनिक महेश प्रताप सिंह के सिर से पिता वासुदेव सिंह का साया उठ गया था जवान के अंतिम यात्रा में सेना की बटालियन व आसपास के काफी संख्या में नागरिकों ने शामिल होकर नम आंखों से सेना के जवान स्वर्गीय महेश प्रताप सिंह को अंतिम विदाई दी थी ।