
गोंडा / परसपुर थाना परिसर में आगामी पर्व को लेकर सोमवार को दोपहर बाद शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें परसपुर कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों के संभ्रांत नागरिक प्रबुद्ध जनों ने पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में आयोजित शांति समिति की बैठक में कांवड़ यात्रा या मुहर्रम त्यौहार शांति एवं सौहार्द पूर्ण आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई । बताया जा रहा है कि इस बार सावन शिवरात्रि को लेकर पखवाड़े भर प्रारंभ कावड़ यात्रा 26 जुलाई को है साथ ही मोहर्रम का त्यौहार 9 अगस्त को मनाया जा सकता है । ज्यादातर लोग मोहर्रम को त्योहार के रूप में जानते हैं यह एक हिजरी कैलेंडर के पहले महीने का नाम है । शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि शासन प्रशासन से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही त्यौहार को शांति सौहार्दपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं । अराजकता का माहौल पैदा करने वाले अराजक तत्वों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा । त्यौहार को अमन शांति के साथ मनाएं जुलूस निकलने वाले रास्ते की जांच कर लें कहीं पर भी कोई शिकायत है तो उसके समाधान के लिए पुलिस को अवगत कराएं त्यौहार में किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा या नया रूट ना बनाएं । सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए आपसी भाईचारे के साथ सभी लोग अपना त्योहार मनाएं ।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह चेयरमैन प्रतिनिधि वासुदेव सिंह, असलम , शेरू राइनी , असलम समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय जन शामिल रहे हैं।