उत्तरप्रदेश

परसपुर / आटा पूरे हट्टी सिंह कंपोजिट विद्यालय में आयोजित हुई कबड्डी एवम दौड़ प्रतियोगिता

गोंडा / परसपुर ब्लॉक क्षेत्र के आटा पूरे हट्टी सिंह के कंपोजिट विद्यालय में मंगलवार को न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें तकरीबन आधा दर्जन पंचायतों के बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । ग्राम प्रधान आटा रणधीर सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचकर प्रतिभागी बच्चों को हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । उन्होंने प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के दौड़ कबड्डी प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी छात्र छात्राओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक 50 मीटर दौड़ में प्रथम शुभम कंपोजिट विद्यालय दिकौली, द्वितीय सूरज प्राथमिक विद्यालय अदम गोंडवी, तृतीय आदिल प्राथमिक विद्यालय पूरे मर्यादा एवं 100 मीटर दौड़ में प्रथम अमर रावत प्राथमिक विद्यालय पूरे भोंदू सिंह , द्वितीय शिवा प्राथमिक विद्यालय पूरे चंद्रभान , तृतीय रामानुज प्राथमिक विद्यालय पूरे टीका तथा 200 मीटर में प्रथम साहिल प्राथमिक विद्यालय पूरे मर्यादा , द्वितीय अमर रावत प्राथमिक विद्यालय पूरे भोंदू , तृतीय आकाश प्राथमिक विद्यालय पूरे टीका मिश्र ने हासिल किया । इसी तरह प्राथमिक स्तर बालिका दौड़ प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ प्रथम प्रिया प्राथमिक विद्यालय दिकौली , द्वितीय चांदनी पूरे गजराज , तृतीय पायल एवं 100 मीटर में प्रथम पल्लवी पूरे गजराज , द्वितीय उषा पूरे आटा , तृतीय सोनाक्षी आटा एवं 200 मीटर में प्रथम नगमा पूरे आटा द्वितीय पल्लवी तृतीय पायल पूरे गजराज ने प्राप्त किया । वहीं 100 मीटर दौड़ बालक जूनियर स्तर में प्रथम मानसू द्वितीय अर्जुन तृतीय पुनीत कंपोजिट विद्यालय पूरे हट्टी सिंह आटा एवं 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम मानसू द्वितीय अर्जुन एवं तृतीय सुमित गुरसडी ने प्राप्त किया । इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मनमोहन सिंह परसपुर चेयरमैन प्रतिनिधि वासुदेव सिंह ने पहुंचकर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया और बालिकाओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया । विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक पीटी का विशेष प्रदर्शन किया । अंशिका आर्य अर्चना ,खुशी , गरिमा, माही ने कृष्ण सुदामा मित्रता का मनमोहक नाटक मंचन किया तथा प्राथमिक विद्यालय कंडरू की बालिकाओं ने सामूहिक रूप से देश भक्त गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन घनश्याम सिंह ,हंसराज सिंह एवं संयोजन हनुमान प्रसाद कुशवाहा एवं अवधेश मिश्रा ने किया समापन उपरांत विजेता बच्चों को पुरस्कृत करके उन्हें सम्मानित किया गया । इस अवसर पर हनुमान प्रसाद कुशवाहा ,अवधेश मिश्रा ,सुशील , हरकेश संदीप बर्मा ,राजेश , भावेश ,प्रदीप प्रहलाद ,पांडे राजेंद्र किशन लाल , उपेंद्र बहादुर सिंह, घनश्याम सिंह ,रणजीत सिंह , अंकित , आस मोहम्मद समेत बच्चे एवं अभिभावक शामिल रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button