
आज इंटरनेशनल सेलेब जोड़ी की बात करे तो एक कपल हमेशा से ही चर्चा में रहा है और वो है प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस। दोनों का ही कपल अपने आप में बड़ा प्यारा है और इनके बीच में जो प्यार है वो किसी भी लेवल पर कम नही है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये सब हुआ कैसे? तो प्रियंका अमेरिका में काम कर रही थी तब दोनों में प्यार हुआ और फिर दोनों एक हो गये।
अब शादी के बाद में दोनों एक साथ रह रहे है लेकिन क्या आप ये बात जानते है कि शादी के बाद से ऐसी कई राते है जब प्रियंका चोपड़ा कई कई घंटे सो नही पाती है और इसका कारण है निक जोनस का डायबिटीज। निक को अब से नही बल्कि काफी लम्बे समय से डायबिटीज हो रखा है जिसके चलते हुए उनको काफी दिक्कत होती रहती है। निक अपनी हेल्थ को लेकर के काफी ज्यादा संवेदनशील है