
गोंडा। परसपुर के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ने गई 19 वर्षीय छात्रा छुट्टी होने के बाद घर वापस नहीं आई वह संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई परिजनों ने छात्रा के घर वापस न पहुंचने पर काफी खोजबीन किया किंतु उसका कोई पता नहीं चला पीड़ित परिजनों ने थाने पर इसकी तहरीर दी है पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा 20 जुलाई को स्थानीय महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में पढ़ने गई और छुट्टी होने के बाद घर वापस नहीं आई तो उसके परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला इस बाबत परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिजन की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और छात्रा की तलाश की जा रही है