उत्तरप्रदेश
Trending

गोण्डा में गरजे रक्षामंत्री कहा- बीजेपी जो कहती है करके दिखाती है, अयोध्या में बन रहा है भव्य राम मंदिर 

उत्तर प्रदेश में कल तीसरे चरण के लिए वोटिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस बीच तीसरे चरण का प्रचार तो पहले ही थम चुका है लेकिन सियासी दिग्गज चौथे चरण के प्रचार में जुटे हुए हैं. बीजेपी के तमाम दिग्गज चेहरे उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यूपी के गोंडा जिले में प्रचार के लिए पहुंचे. रैली में अपने संबोधन के दौरान राजनाथ सिंह ने ना सिर्फ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों को गिनवाया बल्कि विपक्ष पर भी करारा प्रहार किया.

इस दौरान राजनाथ सिंह ने राम मंदिर का भी जिक्र किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि हम कहते थे कि हम आएंगे और राम मंदिर का निर्माण करेंगे और लोग भी कहते थे कि जब भी चुनाव आता है भाजपा राम मंदिर की चर्चा करने लगती है. हमें भी लगता था कि प्रदेश की जनता का भी विश्वास नहीं है. ऐसी परिस्थितियां बनीं कि अयोध्या में अब भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. हम जनता की आँखों में धूल झोकने का काम नहीं करते. हम जो कहते हैं वो करते हैं. कश्मीर से 370 हटाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर हमारी सरकार बनती है तो होली और दिवाली पर मुफ्त गैस सिलिंडर दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button