गोंडा : विराट कुश्ती दंगल में ‘काला शैतान’ का दबदबा, दूसरे दिन अखाड़े में दिखा जबरदस्त रोमांच




परसपुर (गोण्डा)। नगर परसपुर स्थित तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज के खेल मैदान परिसर में आयोजित दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल के दूसरे दिन मंगलवार को अखाड़ा रोमांच से सराबोर रहा, जहां एक के बाद एक हुए मुकाबलों ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत परसपुर के चेयरमैन वासुदेव सिंह ने राजस्थान के संदीप हलचल और श्याम सुंदर का हाथ मिलवाकर तथा फीता काटकर किया। पहले मुकाबले में श्याम सुंदर चौबे थापा ने राजस्थान के संदीप हलचल को चित्त कर जीत दर्ज की।


दूसरे मुकाबले में फिरोजाबाद के श्याम ने गाजीपुर के विनोद को पराजित किया। तीसरे मुकाबले में हरिद्वार के ‘स्टील बॉडी’ ने राजस्थान के गुल्ला गुर्जर को मात दी। चौथे मुकाबले में मथुरा के सत्येंद्र ने फिरोजाबाद के लव पहलवान को हराया। पांचवें मुकाबले में पुलिस व्यायाम शाला मोहम्मदाबाद अखाड़े के निरऊ और कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा के नाती दिव्यांश के बीच कुश्ती हुई, जिसमें दिव्यांश को पराजय झेलनी पड़ी।


छठे मुकाबले में हरिद्वार के लक्ष्मण दास ने राजस्थान के भीम को चारों खाने चित्त कर दिया। सातवें मुकाबले में फिरोजाबाद के श्याम और बरेली के हकीम के बीच कुश्ती बराबरी पर छूटी। आठवें मुकाबले में उत्तराखंड के सोनू ने गाजीपुर के श्याम सुंदर चौबे थापा को पराजित किया। नौवें मुकाबले में हरिद्वार के ‘स्टील बॉडी’ ने उत्तराखंड के सोनू को हराया। दसवें मुकाबले में दिल्ली के गोलू पहलवान और मथुरा के योगेंद्र के बीच कांटे की टक्कर के बाद मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। ग्यारहवें मुकाबले में राजस्थान के ‘काला शैतान’ ने हरिद्वार के बाबा लक्ष्मण दास को पराजित किया। दिन का सबसे रोमांचक बारहवां मुकाबला रहा, जिसमें ‘काला शैतान’ ने ‘स्टील बॉडी’ को चित्त कर दंगल में अपनी बादशाहत कायम की। अंतिम मुकाबले में झांसी के रवि और एटा के शिवा के बीच कुश्ती बराबरी पर रही।


इस विराट दंगल में अयोध्या, राजस्थान, हरिद्वार, उत्तराखंड, दिल्ली, मथुरा, फिरोजाबाद सहित कई क्षेत्रों के नामी पहलवानों ने शिरकत की। पुलिस व्यायाम शाला मोहम्मदाबाद अखाड़े के वसीम टाइगर ने मंच से बृजभूषण शरण सिंह की सराहना करते हुए परसपुर क्षेत्र को उनका क्षेत्र बताया और अपने चुटीले अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन भी किया। कुश्ती दंगल में उमड़ी हजारों दर्शकों की भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट से पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।


इस अवसर पर चेयरमैन वासुदेव सिंह, कौशल कुमार, विनोद काका, आसाराम यादव, अन्नू, लाडिल शुक्ला, पुनीत शुक्ल, सचिन, बब्लू, रवि, शिवम, अंजनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व खेल प्रेमी मौजूद रहे।



