उत्तरप्रदेशदिल्लीमेडिकलराष्ट्रीयलखनऊलाइफस्टाइल
Trending

क्या रात में आप ज्यादा देर तक जागते हैं और देर से सोते हैं तो हो जाएं सावधान क्यों की खतरनाक बीमारियों के लक्षण हैं जो कि मोटापे और दिल की बीमारियों के लिए जिम्मेदार हैं

Http://www.shekharnews.com
क्या रात में आप ज्यादा देर तक जागते हैं और देर से सोते हैं तो हो जाएं सावधान क्यों की खतरनाक बीमारियों के लक्षण हैं जो कि मोटापे और दिल की बीमारियों के लिए जिम्मेदार हैं जो कि नीचे दिए जा रहे हैं सावधान हो जाएं और ध्यानपूर्वक पढ़ें और आज से ही अमल में लाएं और लाइफस्टाइल बदले 9:00 से 6:00 सोनी का सर्वोत्तम समय है बाकी समय में आप अपना काम करें अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें मेडिकल रिपोर्ट

Highlights नींद को सेहत का खजाना माना जाता है। अगर किसी को नींद नहीं आए तो उसे कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती है। इस तरह के आदत से आपको बचना होगा।
Youngsters Procrastination Syndrome: खराब लाइफस्टाइल और वर्क कल्चर के कारण अकसर हम रात में देर तक सोते है।

रात में देर तक जगना सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता है। देर रात में सोने के पीछे कई कारण हो सकते है। यह आदत उन लोगों में ज्यादा देखा गया है जो मेट्रो सिटीज में शिफ्ट वाली जॉब करते है। रात में देर तक सोने के कारण लोगों को तनाव, नींद का न आना और मोटापे जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे है। इस परेशानी को प्रोक्रैस्टिनेशन सिंड्रोम कहते है। ऐसे में आइए जानते है कि क्या है यह प्रोक्रैस्टिनेशन सिंड्रोम और इससे शरीर पर क्या नुकसान होता है।
क्या है प्रोक्रैस्टिनेशन सिंड्रोम? (What is a Youngsters Procrastination Syndrome)
जानकारों की माने तो प्रोक्रैस्टिनेशन सिंड्रोम एक ऐसी मनोस्थिति है जिसमें लोग अपनी नींद को रोकते है। अकसर ऐसा देखा गया है कि लोगों को नींद आने के बावजूद भी वह सोते नहीं है और कुछ न कुछ करके जगे रहते है। इस तरह के लोग कुछ खाकर, मूवी देख कर या किसी और काम को करते हुए अपना टाइम पास करते है और अपनी नींद को आने से रोकते है। इस मनोस्थिति को प्रोक्रैस्टिनेशन सिंड्रोम कहते है। डॉक्टरों का कहना है कि जब कोई लंबे समय से इस तरह की आदत रखता है तो वह चाह कर भी समय पर सो नहीं पाता है।
प्रोक्रैस्टिनेशन सिंड्रोम के नुकसान (Youngsters Procrastination Syndrome Problems)
आपको बता दें कि अगर आप में देर रात तक सोने की आदत जन्म ले लेती है तो इससे आपके सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। इस सिंड्रोम के कारण आपके शरीर को बहुत नुकसान हो सकता है। इससे होने वाले नुकसान नीचे बताए गए है।
—इस सिंड्रोम में आपको नींद नहीं आती है।
—इसके कारण आपको मोटापा भी हो सकता है।
—जानकार इन लोगों में तनाव भी होने की बात करते है।
—नींद को रोकने के कारण आपके काम करने की क्षमता पर भी असर पड़ता है।
—इससे गंभीर बीमारी जैसे हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट का भी खतरा बना रहता है।

Related Articles

Back to top button