क्या अखिलेश यादव अपने पिता, चाचा के साथ सीएम योगी से मिलने पहुंचे? जानिए इस वायरल PHOTO का सच
क्या हो रहा है वायरल: 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 273 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई। वहीं, समाजवादी पार्टी 111 सीटों पर सिमट गई। यूपी में फिर एक बार सीएम योगी की वापसी हुई है। अब सोशल मीडिया पर सीएम योगी की सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ एक फोटो वायरल हो रही है।
फोटो में देखा जा सकता है कि सीएम योगी सपा प्रमुख अखिलेश यादव, यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि चुनाव में भाजपा की जीत पर अखिलेश अपने पिता और चाचा के साथ सीएम योगी को बधाई देने पहुंचे।
#YogiAdityanath #missile
— Kapil Malik🧘🙏🔔🛕🌿🌿 (@KapilMalik_) March 12, 2022
जीत की हार्दिक बधाई देने पहुचे चाचा शिवपाल पापा मुलायम सिंह व अखिलेश यादव इसे कहते है राजनीति pic.twitter.com/7fL5UztyYG
और सच क्या है?
- वायरल फोटो का सच जानने के लिए इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये फोटो ANI समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिली।
UP CM Yogi Adityanath meets SP leader Mulayam Singh Yadav at his residence. MS Yadav was admitted to hospital yesterday due to high levels of blood sugar. SP Chief Akhilesh Yadav and Pragatisheel Samajwadi Party Chief Shivpal Yadav also present. pic.twitter.com/bOKWeqa6uq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 10, 2019
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फोटो 10 जून 2019 का है। जब सीएम योगी ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात की थी। दरअसल, उन दिनों ब्लड शुगर बढ़ने के कारण मुलायम सिंह यादव को AIIMS में भर्ती किया गया था।
- मुलायम सिंह यादव जब अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, तो सीएम योगी उनसे मिलने पहुंचे। उस दौरान मुलायम सिंह यादव के साथ अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे।
- साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। यह फोटो अभी का नहीं, बल्कि 2019 का है।