कश्मीरी पंडितों के बाद अब गोधरा पर फिल्म बनाइए, द कश्मीर फाइल्स देख गदगद हुए दर्शकों ने की फरमाइश
नई दिल्ली : कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। लोग इस फिल्म के लिए लेखक-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में 1990 के दशक की कश्मीर घाटी को दिखाया गया है। यह कश्मीरी पंडितों पर आतंकियों के जुल्म की कहानी कहती है।
इन फिल्मों की कर रहे फरमाइश
फिल्म रिलीज के बाद अब सोशल मीडिया #TheKashmirfiles के साथ ही #Godhra काफी ट्रेंड कर रहा है। लोगों ने विवेक अग्निहोत्री से कश्मीर फाइल्स के बाद विभाजन पर ‘द 1947 फाइल्स’, ट्रेन में आग पर ‘द गोधरा फाइल्स’, पुलिस फायरिंग पर ‘द कारसेवक फाइल्स’ और गैसलीक कांड पर ‘द भोपाल फाइल्स’ फिल्म बनाने का आग्रह किया है।
.तो कश्मीर फाइल्स को साथ क्या दिक्कत है
सोशल मीडिया पर कुछ लोग द कश्मीर फाइल्स की आलोचना भी कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इन आलोचनाओं का जवाब भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा यदि भारत हैदर और मिशन कश्मीर जैसी फिल्म को बर्दाश्त करने के साथ तारीफ कर सकता है तो हमें द कश्मीर फाइल्स के साथ भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए।