उत्तरप्रदेश

कटेहरी में एक अरब से बनाया जाएगा बाईपास

अंबेडकरनगर: कटेहरी (अंबेडकरनगर)। जिले में शनिवार को पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद को विकास योजनाओं की बड़ी सौगात दी। उन्होंने लगभग सवा अरब लागत की 159 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया, तो वहीं कटेहरी बाजार में करीब एक अरब की लागत से बाईपास का निर्माण कराने की घोषणा भी की। इसके साथ ही लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च कर भीटी से गोसाईंगंज तथा महरुआ से मिझौड़ा संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण कराने की भी घोषणा की। उन्होंने इस दौरान नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा तेजी से विकास तय कर रही है, जो विपक्षी दलों को रास नहीं आ रहा है। कहा कि योगी सरकार का पांच वर्ष का कार्यकाल बसपा व सपा के 15 वर्ष के कार्यकाल पर भारी है।

प्रदेश में आम चुनाव से पहले जिले को विकास योजनाओं की सौगात देने के क्रम में बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद अब उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को अंबेडकरनगर पहुंचे। उन्होंने रामदेव जनता इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित सभा में कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार के कार्यों से आम जनमानस संतुष्ट है। हमें 60 प्रतिशत नागरिकों का समर्थन प्राप्त है, जबकि 40 प्रतिशत में अन्य दल आपस में लड़ रहे हैं। ऐसे में उन 40 प्रतिशत लोगों में से भी भाजपा को समर्थन मिलना तय है। हम तेजी से सड़कों का निर्माण करा रहे हैं, गरीबों को आवास, पेंशन, निशुल्क राशन समेत तमाम सुविधाएं दे रहे हैं।

इसे भी पड़े – IIT प्रोफेसर का दावा, भारत में जनवरी-फरवरी तक पीक पर होगी कोविड की तीसरी लहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके चलते ही धारा 370 हट पाई। आज हम राम मंदिर निर्माण को साकार होते देख रहे हैं। हमने प्रदेश में साढ़े 4 लाख युवाओं को नौकरी दी, लेकिन कोई भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ। हमने भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त सुशासन दिया है, जबकि पहले केंद्र से 100 रुपये चलते थे, तो जनता तक सिर्फ 15 रुपये ही पहुंच पाते थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में इस बार 300 से अधिक सीटें जीतेगी। जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों पर भाजपा को विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि हम लगातार विकास कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लगभग एक अरब की लागत से कटेहरी बाजार में बाईपास निर्माण की घोषणा की।

उन्होंने इसके साथ ही 25 करोड़ की लागत से गोसाईगंज भीटी मार्ग तथा 20 करोड़ की लागत से महरुआ मिझौड़ा मार्ग का चौड़ीकरण कराने की भी घोषणा की। डिप्टी सीएम ने इससे पहले एक अरब 22 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से 159 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। इससे पहले कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर डिप्टी सीएम का भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसमें भाजपा के प्रांतीय नेता त्रयंबक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी, विधायक टांडा संजू देवी, विधायक आलापुर अनीता कमल, पूर्व सांसद हरिओम पांडेय, पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद, भाजपा नेता रमाशंकर सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भारती सिंह, अवधेश द्विवेदी, डॉ. राजितराम त्रिपाठी, ज्ञानसागर सिंह, रामप्रकाश यादव, धर्मेंद्र सिंह टिल्लू आदि शामिल रहे।

सड़क निर्माण में हुआ अभूतपूर्व कार्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जिले में सड़क निर्माण के कार्यों को लेकर बरती गई प्राथमिकता गिनाई। कहा कि बीते 5 वर्ष के कार्यकाल में पूरे अंबेडकरनगर जनपद में सड़क निर्माण के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में सिर्फ घोषणाएं करने पर ध्यान दिया जाता था। जबकि हम सब काम करके दिखाने वाले लोग हैं। हमने विकास के हर क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है। जनता को इसे याद रखते हुए जिले की सभी पांच सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाना चाहिए। डिप्टी सीएम ने बताया कि मौजूदा कार्यकाल में अंबेडकरनगर जिले में कुल 1506 मार्गों का निर्माण कराया गया। 2558 किलोमीटर सड़क लोक निर्माण विभाग ने इस जिले में बनाई। इस पर लगभग 1300 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
मैं अखिलेश मोहम्मद अली जिन्ना बोलता हूं |

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कटेहरी में कहा कि पिछड़े व अति पिछड़े वर्ग का समर्थन भाजपा को पूरी तरह से प्राप्त है। उन्होंने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के जिन्ना संबंधी बयानों को लेकर उन पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं पूर्व सीएम को अखिलेश यादव नहीं, बल्कि अखिलेश मोहम्मद अली जिन्ना बोलता हूं। ऐसे में उनके साथ पिछड़ों व अति पिछड़ों की किसी भी तरह की एकजुटता की कल्पना करना संभव नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि जनता अब जातिवाद नहीं, बल्कि विकास वाद को पसंद करती है। भाजपा ने ऐसा विकास तय किया जो केंद्र में 60 वर्ष तक कांग्रेस नहीं कर पायी।

उससे बहुत ज्यादा मोदी सरकार ने 7 वर्ष में कर दिखाया है। केशव ने कहा कि प्रदेश में अब बुआ व भतीजे का गठबंधन नहीं होना है। विपक्षी दलों में सरकार के कार्यों को लेकर बौखलाहट है। हमने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया, उसे जनता के चलने लायक बनाया। लेकिन वह सपा समेत विपक्षी दलों को रास नहीं आ रहा है। दरअसल प्रदेश को लूटने वालों को प्रदेश का विकास हजम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जब जनहित में मोदी सरकार जीरो बैलेंस पर बैंक में खाते खुलवा रही थी, तब विपक्षी दल उपहास उड़ा रहे थे। अब उन्हीं बैंक खातों के माध्यम से जनता को लाभ मिल रहा है। हम राशन से लेकर गरीबों व कमजोर वर्गों की सभी तरह की जरूरतें पूरी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 125 करोड़ देशवासियों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बना है।

इन संपर्क मार्गों का किया लोकार्पण

पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड शंकर्षणलाल ने बताया कि डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य ने कुल 61 करोड़ 88 लाख 20 हजार रुपये की लागत की 31 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें पहितीपुर अन्नावां मार्ग, इस्माइलपुर बेलदहा, बरवां नसीरपुर, शाहपुर परासी, भारीडीहा, मजगवां, पालीपट्टी, अशरफपुर खास, बहादुरपुर, लोहार का पूरा, डांड़ी खास, खानशाहपुर, भारीडीहा घोसियाना संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया।

इसे भी पड़े – दक्षिण कोरिया के नए संगरोध नियमों के कारण BTS 2021 Mnet एशियाई संगीत पुरस्कारों को छोड़ देगा

वहीं, ब्राहिमपुर खास संपर्क मार्ग, पिपरी सैदपुर, अमिया बाभनपुर, रसूलपुर, बनकटवा, राजस्व गांव बेहरोजपुर, छांगुरपुर मिश्रौलिया, देवहट, मुरलीपुर, बेलापरसा हरिजन बस्ती, जहांगीरपुर, सूरापुर, जलालपुर, चकुआ, बूढनपुर खास, मदारपुर खास, अकबेलपुर, विश्रामपुर, कौरा संपर्क मार्ग, बिचलापुर, लोहरा का पूरा, इंद्रलोक कॉलोनी, रिझई जोत, मल्लेपुर, केवटाही, कौराहा, कोहराना, टेकनपुर, खजूरडीह, कजर्री रामचरनपुर, रसूलपुर, अशरफपुर पचाउख, कुटियवा, खुलासपुर, अहेथा, लाला का पूरा संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया। इसके बलावा खड़सा, दाउदपुर, रानीपुर, काही, अढ़नपुर, बौरे, भवानीगढ़, गरथौली, सिसवा, इटवा, तकिया, दिलावलपुर, भरथुआ सरैया, खजूरडीह, कुढ़ा मोहम्मदगढ़, मखनवा, उसरा, ओसमापुर, इस्माइलपुरगंज, चनवा, डिहवा, सिझौली, चोखड़िया, कल्यानपुर, ताराखुर्द, सारंगपुर, मुसैदपुर, सोमना, दिदयरा, मोलईगंज, गनेशपुर, चोरमरा, केशवपुर, रुकमलपुर, सगहापुर, समडीह, पटनरवा, लालाखास, बेलवा डांडी, कमालपुर पिकार, खरुवइया खास, बड़ागांव खोजईपुर, भाऊकुआं, देवसरा, धमरुआ खास, रुढ़ा, डिहवा, चांड़ीडीहा, रुकुनपुर कासिमपुर, सकरा यूसुफपुर, सुल्तानपुर खास, ताजूपुर, दुल्हूपुर से जोल्हापुर, अजईपुर, अहिरौली, रतना पलया, अराजी सुंदरपुर, जोगीपुर, शरफुद्ीनपुर व मखदूमपुर संपर्क मार्ग शामिल हैं।


48 परियोजनाओं का शिलान्यास

डिप्टी सीएम ने 58 करोड़ 60 लाख 90 हजार रुपये की लागत वाली 48 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें भीटी महरुआ मथानी दोस्तपुर मार्ग का चौड़ीकरण, इल्तिफातगंज से लोदीपुर तक मरम्मत कार्य, अटंगी, गौसपुर झलिया, रामपुर मंगुराडिला, जोपुर, छितौनी, बरहा, आशाजीत अहिरन, शाहपुर परासी, थरिया कला, मेडरी खास, केशवपुर, जगनपुर खास, महुवारी, काशीपुर, भड़सारी, खानशाहपुर, पहाड़पुर, डीघी, कजपुरा, सैदपुर उमरन, इस्माइलपुर, जल्लापुर, नसीरपुर, दाउदपुर, बाकरगंज, मंसूरपुर, कालेपुर, बीबीपुर, जमौली, अमदही, पिण्डोरिया, मुड़ेहरा, करौली, इटौरी बुजुर्ग, उमरी जलालपुर, उमरौना, नेवारी दुराजपुर, कालूपुर, रामनगर चहोड़ा, हथिनाराजपुर, ककराही किशुनपुर, न्योरी जलालपुर, माझा कम्हरिया, लोनिया का पूरा, अराजी देवारा सुंदर सोखा शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button