उत्तरप्रदेश
Trending

औंधे मुँह गिरे सरिया के दाम! 15 रुपये प्रति किलों हुई कम, जानिए – क्या है ताजा रेट?

लोहा बाजार समाचार शेखर न्यूज़ यूपी

🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

अगर आप भी हाल ही में अपना आशियाना घर बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। क्योंकि सरिया के दाम में जबरदस्त कमी आई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सरिया (छड़) 75 रुपये प्रति किलो की जगह अब 60 रुपये प्रति कि‍लो मिल रहा है। इस तरह सीमेंट 10 से 15 रुपये प्रति बैग सस्ता हुआ है, जबकि सरि‍या की कीमत में 15 रुपये प्रति कि‍लो की कमी आयी है।आपको बता दे की मार्च-अप्रैल में डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से उत्पादन लागत और परिवहन खर्च बढ़ने से सीमेंट और सरिया की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हुई थी।

सीमेंट और सरिया कंपनियां उत्पादन लागत में बढ़ोतरी का हवाला देकर लगातार कीमतें बढ़ा रही थीं। वहीं पिछले दिनों केंद्र सरकार ने टैक्स कम करते हुए डीजल की कीमत में एक बार में लगभग 10 रुपये की कमी कर दी थी। इसका असर अब बाजार में दिखने लगा है। कई जानकारों की मानें, तो बारिश में निर्माण कार्यों में कमी के कारण आने वाले दिनों में कीमतों में और भी कमी हो सकती हैमालूम हो की मार्च में लोकल ब्रांड सरिया 55 रुपये किलो की दर से मिल रहा था।

अप्रैल में इसकी कीमत 70 रुपये तक हो गयी। मई में यह 75 रुपये किलो तक बिका। अब इसकी कीमत 60 रुपये है। ब्रांडेड सरिया का भाव भी 10 से 12 रुपये प्रति कि‍लो कम हो चुका है। अभी ब्रांडेड सरिया का भाव कम होकर 70 रुपये प्रति कि‍लो पर आ गया है। जबकि एक महीने पहले इनका भाव 80 से 85 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था। शेष बिल्डिंग मेटेरियल की कीमतों में खास फर्क नहीं पड़ा है।

Related Articles

Back to top button