इस्कॉन मंदिर राजनगर गाजियाबाद में आज मनाया जा रहा है उनके संस्थापक आचार्य जी का तिरोभाव दिवस
इस्कॉन मंदिर राजनगर गाजियाबाद में आज मनाया जा रहा है उनके संस्थापक आचार्य जी का तिरोभाव दिवस ।
दुनिया भर में अनेकों इस्कॉन मंदिर के संस्थापक श्रील प्रभुपाद जी का जन्म नंदोत्सव के दिन सन 1896 मैं हुआ।
सन् 1959 मैं उन्होंने सन्यास दीक्षा प्राप्त की । सन् 1969 लॉस एंजेलिस में पहला राधा कृष्ण मंदिर की स्थापना की । सन् 1975 मैं वृंदावन धाम के कृष्ण बलराम इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन किया । अपने जीवन काल में उन्होंने 108 इस्कॉन मंदिर की स्थापना की जो कि उनके अनुयायियों द्वारा आज भी समाज कल्याण के लिये इस्कॉन मंदिर स्थापित किए जा रहे हैं।
श्रील प्रभुपाद जी ने 14 बार मानव समाज का कल्याण करने के लिए दुनिया भर का भ्रमण किया । और इन सबके अलावा उन्होंने कम से कम 10000 लोगों के जीवन को बदल दिया जो कि उनके द्वारा दीक्षित शिष्य बनाए गए , और यह सब उन्होंने अपनी वृद्धावस्था में 11 वर्ष के अंतराल में किया ।
इस्कॉन मंदिर राजनगर गाजियाबाद के वरिष्ठ भक्त श्रीमान दामोदर लीला प्रभु जी द्वारा विशेष मुलाकात में हमें यह जानकारी प्राप्त हुई ।
हाल ही में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रभुपाद जी की 125 वी वर्षगांठ पर रकम 125 का सिक्का चलन में लाकर उनको श्रद्धांजलि दी ।