उत्तरप्रदेश

इलेक्ट्रिक स्कूटर की ब्लॉकबस्टर शुरुआत के बाद आने वाली है Ola इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की दी है कि कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर काम कर रही है. ट्विटर पर भाविश ने कहा कि e-मोटरसाइकिल और किफायती स्कूटर्स पर अगले साल से काम शुरू किया जाएगा. फिलहाल कंपनी मार्केट में S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ मौजूद है और हाल में कंपनी ने इनकी टेस्ट राइड शुरू की है. पिछले महीने ओला ने कहा था कि एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कंपनी ने 1,100 करोड़ रुपए की बिक्री 2 दिन में पूरी कर ली है.
उत्पादन क्षमता को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख युनिट सालाना किया जाएगा
ओला S1 और S1 प्रो को इसी साल अगस्त में पेश किया गया है. मार्केट की मांग को देखते हुए कंपनी ने कुछ समय पहले ही कहा है कि उत्पादन क्षमता को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख युनिट सालाना किया जाएगा. ओला ने दावा किया है कि जब उत्पादन पूरे जोर पर होगा तो पूरी दुनिया में बनने वाली कुल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का 15 प्रतिशत इसी प्लांट में बनाया जाएगा. ओला इलेक्ट्रिक ने मौजूदा ग्राहकों को लेकर कहा है कि उन्हें e-स्कूटर सौंपने के लिए कंपनी खासतौर पर एक विंडो खोलेगी.

Related Articles

Back to top button