🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
⛅ दिनांक – 22 नवंबर 2021
⛅ दिन – सोमवार
⛅ विक्रम संवत – 2078
⛅ शक संवत -1943
⛅ अयन – दक्षिणायन
⛅ ऋतु – हेमंत
⛅ मास – मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक)
⛅ पक्ष – कृष्ण
⛅ तिथि – तृतीया रात्रि 10:26 तक तत्पश्चात चतुर्थी
⛅ नक्षत्र – मृगशिरा सुबह 10:44 तक तत्पश्चात आर्द्रा
⛅ योग – साध्य सुबह 06:46 तक तत्पश्चात शुभ
⛅ राहुकाल – सुबह 08:16 से सुबह 09:39 तक
⛅ सूर्योदय – 06:54
⛅ सूर्यास्त – 17:54
⛅ दिशाशूल – पूर्व दिशा में
⛅ *व्रत पर्व विवरण –
💥 *विशेष – तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए 🌷
👉 23 नवम्बर 2021 मंगलवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:00) ।
🙏🏻 शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :
🌷 ॐ गं गणपते नमः ।
🌷 ॐ सोमाय नमः ।
🙏🏻 – Shri Sureshanandji Delhi Rohini 12 Sep, 2011
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 मंगलवारी चतुर्थी 🌷
🙏 अंगार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना …जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है…
🌷 > बिना नमक का भोजन करें
🌷 > मंगल देव का मानसिक आह्वान करो
🌷 > चन्द्रमा में गणपति की भावना करके अर्घ्य दें
💵 कितना भी कर्ज़दार हो ..काम धंधे से बेरोजगार हो ..रोज़ी रोटी तो मिलेगी और कर्जे से छुटकारा मिलेगा |
🙏🏻 –Pujya Bapuji 17th Jan’10, उज्जैन
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 मंगलवार चतुर्थी 🌷
👉 भारतीय समय के अनुसार 23 नवम्बर 2021 को (सूर्योदय से रात्रि 12:46 तक) चतुर्थी है, इस महा योग पर अगर मंगल ग्रह देव के 21 नामों से सुमिरन करें और धरती पर अर्घ्य देकर प्रार्थना करें,शुभ संकल्प करें तो आप सकल ऋण से मुक्त हो सकते हैं..
👉🏻मंगल देव के 21 नाम इस प्रकार हैं :-
🌷 1) ॐ मंगलाय नमः
🌷 2) ॐ भूमि पुत्राय नमः
🌷 3 ) ॐ ऋण हर्त्रे नमः
🌷 4) ॐ धन प्रदाय नमः
🌷 5 ) ॐ स्थिर आसनाय नमः
🌷 6) ॐ महा कायाय नमः
🌷 7) ॐ सर्व कामार्थ साधकाय नमः
🌷 8) ॐ लोहिताय नमः
🌷 9) ॐ लोहिताक्षाय नमः
🌷 10) ॐ साम गानाम कृपा करे नमः
🌷 11) ॐ धरात्मजाय नमः
🌷 12) ॐ भुजाय नमः
🌷 13) ॐ भौमाय नमः
🌷 14) ॐ भुमिजाय नमः
🌷 15) ॐ भूमि नन्दनाय नमः
🌷 16) ॐ अंगारकाय नमः
🌷 17) ॐ यमाय नमः
🌷 18) ॐ सर्व रोग प्रहाराकाय नमः
🌷 19) ॐ वृष्टि कर्ते नमः
🌷 20) ॐ वृष्टि हराते नमः
🌷 21) ॐ सर्व कामा फल प्रदाय नमः
🙏 ये 21 मन्त्र से भगवान मंगल देव को नमन करें ..फिर धरती पर अर्घ्य देना चाहिए..अर्घ्य देते समय ये मन्त्र बोले :-
🌷 भूमि पुत्रो महा तेजा
🌷 कुमारो रक्त वस्त्रका
🌷 ग्रहणअर्घ्यं मया दत्तम
🌷 ऋणम शांतिम प्रयाक्ष्मे
🙏 हे भूमि पुत्र!..महा क्यातेजस्वी,रक्त वस्त्र धारण करने वाले देव मेरा अर्घ्य स्वीकार करो और मुझे ऋण से शांति प्राप्त कराओ..
📖 हिन्दू पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर
📒 *हिन्दू पंचांग
🌞 *~ हिदू पंचांग ~* 🌞
☀आज का पंचांग और राशिफल☀
🔸
🔅दिनांक = 22-नवम्बर-2021
🔅दिन = सोमवार
🔅संवत् = 2078
🔅मास = मार्गशीर्ष
🔅पक्ष = कृष्ण पक्ष
🔅तिथि= तृतीय {तीज} तिथि आज रात्रि 10:26 तक रहेगी
आज का राहूकाल:- सुबह 07:30 से 09:00 तक रहेगा इस समय कोई भी शुभ कार्य ना करें
🔸
मेष राशि :- व्यर्थ के कार्यों में समय बीतेगा रुका हुआ धन मिलने के आसार है विवादित मामलों पर फैसला लेने की जरूरत है धार्मिक खर्च संभव।
वृषभ राशि :- ऊहापोह की स्थिति नुकसानदायी रहेगी सामाजिक सरोकारों से जुड़ाव खुशी देगा नजरिया बदलने से समस्या खत्म होगी धैर्य रखें।
मिथुन राशि :- पारिवारिक दबाव में लिए फैसले गलत साबित हो सकते हैं चुप रहने से आपकी मुश्किल बढ़ सकती है कुछ लोग आरोप लगा सकते हैं।
कर्क राशि :- मन ही मन किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे सहूलियत के हिसाब से कार्ययोजना में बदलाव अच्छा रहेगा जोखिम के कार्यों से दूर रहें।
सिंह राशि :- नजदीकी लोगों के व्यवहार से खिन्नता बढ़ेगी धन की कमी से अटके काम फिर शुरू कर सकते हैं अध्ययन में बेहतर परिणाम के आसार हैं।
कन्या राशि :- खानपान में लापरवाही से सेहत बिगड़ सकती है आप जिम्मेदारी से बचने का प्रयास करेंगे, जिससे अधिकारी नाराज़ हो सकते हैं।
तुला राशि :- अपने हंसमुख स्वभाव से सबको आकर्षित कर लेंगे कार्यक्षेत्र में बड़ी प्रतियोगिता से गुजरना पड़ेगा रूखे व्यवहार से सहयोगी नाराज़ होंगे।
वृश्चिक राशि :- दुविधा की स्थिति से छुटकारा मिलेगा समय पर सहयोग नहीं मिलने से नुकसान हो सकता है विरोधी नित नई परेशानी खड़ी कर सकते है।
धनु राशि :- व्यापारी सौदों में नुकसान के आसार है बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी आप प्रतिष्ठा व सम्मान को लेकर सजग रहेंगे आस्था बढ़ेगी।
मकर राशि :- मित्रों से कहासुनी परेशान करेग सपने साकार करने की राह खोज लेंगे नई जगह पर खुद को असहज महसूस करेंगे विवाद से बचें।
कुंभ राशि :- कानूनी मामले सुलझने के आसार हैं जीवनसाथी के सहयोग से राह की उलझन दूर होगी आलोचना करने से समस्या बढ़ सकती है।
मीन राशि :- लेनदेन के मामलों में दूसरों पर भरोसा ठीक नहीं है आपके फैसलों पर दूसरों का प्रभाव स्पष्ट नज़र आएगा वैभव के सामान पर खर्च संभव।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹
अपनी जन्मकुंडली बनवाने, लाल किताब, ज्योतिष-वास्तु परामर्श के लिये आप पंडित राजेश पुरोहित जी से ऑफिस में 10:00 am से 6:00 pm में निर्धारित फीस/शुल्क अदा कर के आप मिल सकते है फोन के माध्यम से भी सपंर्क कर सकते है मोब.94176-21000