अध्यात्मअयोध्याउत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशदेश-विदेशपंचांगराष्ट्रीय
Trending

आज 14.04.2022 का पवित्र पंचांग एवं राशिफल देखिए क्या है आज आपके राशिफल में आज आपका दिन कैसा रहेगा आज आपके सितारे क्या बोलते हैं

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

दिनांक – 14 अप्रैल 2022
दिन – गुरुवार
विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)
शक संवत -1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत ऋतु
मास – चैत्र
पक्ष – शुक्ल
तिथि – त्रयोदशी, 15 अप्रैल प्रातः 03:58 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी प्रातः 09:57 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी
योग – वृद्धि प्रातः 09:51 तक तत्पश्चात ध्रुव
राहुकाल – 13:56 से 15:32 तक
सूर्योदय – 05:55
सूर्यास्त – 18:44
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
व्रत पर्व विवरण – अंनग त्रयोदशी, संक्रांति (पुण्यकाल सूर्योदय से दोपहर 12:42 तक)
💥 विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌷 वास्तु शास्त्र 🌷
🙏🏻 यदि घर में देवी-देवताओं के चित्र लगे हों तो घर में कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से कई लाभ मिलते हैं। अगर घर में वास्तु के नियमानुसार सही दिशा में सही तरह से हनुमानजी की तस्वीर लगाई जाए तो कई लाभ हो सकते हैं।
1⃣ हनुमानजी बाल ब्रहमचारी है इसलिए उनकी तस्वीर बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए। बेडरूम में लगाई गई हनुमानजी की तस्वीर शुभ फल नहीं देती।
2⃣ भगवान हनुमानजी की तस्वीर घर या दुकान में दक्षिण दिशा की ओर लगाना सबसे अच्छा माना जाता है। क्योंकि हनुमानजी ने अपनी शक्तियों का प्रयोग दक्षिण दिशा की ओर दिखाया था।
3⃣ घर मे पंचमुखी, पर्वत उठाते हुए या राम भजन करते हुए हनुमानजी की तस्वीर लगाना सबसे अच्छा होता है। इससे घर के सभी दोष खत्म हो जाते हैं।
4⃣ उत्तर दिशा में हनुमानजी की तस्वीर लगाने पर दक्षिण दिशा से आने वाली प्रत्येक नकारात्मक शक्ति को हनुमानजी रोक देते हैं। इससे घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है।
5⃣ जिस रुप में हनुमानजी अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हो. ऐसी तस्वीर घर में लगाने से किसी तरह की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाती।
6⃣ हनुमानजी की तस्वीर पर सिंदूर जरुर लगाना चाहिए। ऐसा न कर पाने पर सिंदूर का केवल तिलक भी किया जा सकता है। इससे सभी मनोकामनाएं जरुर पूरी होती हैं ।

🌷 हनुमान जयंती 🌷
🙏🏻 धर्म ग्रंथों में हनुमानजी के 12 नाम बताए गए हैं, जिनके द्वारा उनकी स्तुति की जाती है। गीताप्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीहनुमान अंक के अनुसार हनुमानजी के इन 12 नामों का जो रात में सोने से पहले व सुबह उठने पर अथवा यात्रा प्रारंभ करने से पहले पाठ करता है, उसके सभी भय दूर हो जाते हैं और उसे अपने जीवन में सभी सुख प्राप्त होते हैं। वह अपने जीवन में अनेक उपलब्धियां प्राप्त करता है। हनुमानजी की 12 नामों वाली स्तुति इस प्रकार है-
🌷 स्तुति
हनुमानअंजनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल:।
रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिंगाक्षोअमितविक्रम:।।
उदधिक्रमणश्चेव सीताशोकविनाशन:।
लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।।
एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन:।
स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत्।।
तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्।
राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन।।
🙏🏻 इन 12 नामो से होती है हनुमानजी की स्तुति, जानिए इनकी महिमा
🙏🏻 हनुमान
हनुमानजी का यह नाम इसलिए पड़ा क्योकि एक बार क्रोधित होकर देवराज इंद्र ने इनके ऊपर अपने वज्र का प्रहार किया था यह वज्र सीधे इनकी ठोड़ी (हनु) पर लगा। हनु पर वज्र का प्रहार होने के कारण ही इनका नाम हनुमान पड़ा ।
🙏🏻 लक्ष्मणप्राणदाता
जब रावण के पुत्र इंद्रजीत ने शक्ति का उपयोग कर लक्ष्मण को बेहोश कर दिया था, तब हनुमानजी संजीवनी बूटी लेकर आए थे। उसी बूटी के प्रभाव से लक्ष्मण को होश आया था।इस लिए हनुमानजी को लक्ष्मणप्राणदाता भी कहा जाता है ।
🙏🏻 दशग्रीवदर्पहा
दशग्रीव यानी रावण और दर्पहा यानी धमंड तोड़ने वाला । हनुमानजी ने लंका जाकर सीता माता का पता लगाया, रावण के पुत्र अक्षयकुमार का वध किया साथ ही लंका में आग भी लगा दी ।इस प्रकार हनुमानजी ने कई बार रावण का धमंड तोड़ा था । इसलिए इनका एक नाम ये भी प्रसिद्ध है ।
🙏🏻 रामेष्ट
हनुमान भगवान श्रीराम के परम भक्त हैं । धर्म ग्रंथों में अनेक स्थानों पर वर्णन मिलता है कि श्रीराम ने हनुमान को अपना प्रिय माना है । भगवान श्रीराम को प्रिय होने के कारण ही इनका एक नाम रामेष्ट भी है ।
🙏🏻 फाल्गुनसुख
महाभारत के अनुसार, पांडु पुत्र अर्जुन का एक नाम फाल्गुन भी है । युद्ध के समय हनुमानजी अर्जुन के रथ की ध्वजा पर विराजित थे । इस प्रकार उन्होंने अर्जुन की सहायता की । सहायता करने के कारण ही उन्हें अर्जुन का मित्र कहा गया है । फाल्गुन सुख का अर्थ है अर्जुन का मित्र ।
🙏🏻 पिंगाक्ष
पिंगाक्ष का अर्थ है भूरी आंखों वाला ।अनेक धर्म ग्रंथों में हनुमानजी का वर्णन किया गया है । उसमें हनुमानजी को भूरी आंखों वाला बताया है । इसलिए इनका एक नाम पिंगाक्ष भी है ।
🙏🏻 अमितविक्रम
विक्रम का अर्थ है पराक्रमी और अमित का अर्थ है बहुत अधिक । हनुमानजी ने अपने पराक्रम के बल पर ऐसे बहुत से कार्य किए, जिन्हें करना देवताओं के लिए भी कठिन था । इसलिए इन्हें अमितविक्रम भी कहा जाता हैं ।
🙏🏻 उदधिक्रमण
उदधिक्रमण का अर्थ है समुद्र का अतिक्रमण करने वाले यानी लांधने वाला । सीता माता की खोज करते समय हनुमानजी ने समुद्र को लांधा था। इसलिए इनका एक नाम ये भी है ।
🙏🏻 अंजनीसुत
माता अंजनी के पुत्र होने के कारण ही हनुमानजी का एक नाम अंजनीसुत भी प्रसिद्ध है ।
🙏🏻 वायुपुत्र
हनुमानजी का एक नाम वायुपुत्र भी है । पवनदेव के पुत्र होने के कारण ही इन्हें वायुपुत्र भी कहा जाता है ।
🙏🏻 महाबल
हनुमानजी के बल की कोई सीमा नहीं हैं । इसलिए इनका एक नाम महाबल भी है ।
🙏🏻 सीताशोकविनाशन
माता सीता के शोक का निवारण करने के कारण हनुमानजी का ये नाम पड़ा ।

  🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺💐🌸🍁🙏🏻

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – मीन

  1. सूर्य , मीन
  2. चंद्र , सिंह
  3. मंगल , कुंभ
  4. गुरु , मीन
  5. बुध , मेष
  6. शनि , मकर
  7. राहु , मेष
  8. केतु , तुला
  9. शुक्र , कुंभ
  10. अरुण , मेष
  11. वरुण , कुंभ
  12. यम , मकर

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 अप्रैल 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

07 अप्रैल: दिन: गुरुवार: चैत्र नवरात्रि का छठा दिन, देवी कात्यायनी की पूजा, विश्व स्वास्थ्य दिवस

08 अप्रैल, दिन: शुक्रवार: चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन, महासप्तमी, देवी कालरात्रि की पूजा

09 अप्रैल, दिन: शनिवार: महाष्टमी या दूर्गाष्टमी, चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन, देवी महागौरी की पूजा, कन्या पूजा

10 अप्रैल, दिन: रविवार: राम नवमी, चैत्र नवरात्रि का नौवां दिन, देवी सिद्धिदात्री की पूजा, स्वामीनारायण जयंती, विश्व होम्योपैथी दिवस

11 अप्रैल, दिन: सोमवार: चैत्र नवरात्रि का पारण, चैत्र नवरात्रि का दसवां दिन, चैत्र नवरात्रि हवन, राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस, राष्ट्रीय पालतू दिवस

12 अप्रैल, दिन: मंगलवार: कामदा एकादशी व्रत

13 अप्रैल, दिन: बुधवार: मदन द्वादशी व्रत, जलियांवाला बाग हत्याकांड

14 अप्रैल, दिन: गुरुवार: मेष संक्रांति, हिंदू नववर्ष का प्रारंभ, गुरु प्रदोष व्रत, वैशाखी पर्व

15 अप्रैल, दिन: शुक्रवार: गुड फ्राइडे

16 अप्रैल, दिन: शनिवार: हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा

17 अप्रैल, दिन: रविवार: वैशाख माह की शुरुआत, ईस्टर, विश्व हीमोफीलिया दिवस

18 अप्रैल सोमवार: विश्व विरासत दिवस

19 अप्रैल, दिन: मंगलवार: संकष्टी चतुर्थी व्रत, विश्व लीवर दिवस

21 अप्रैल गुरुवार: राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस

22 अप्रैल शुक्रवार: विश्व पृथ्वी दिवस

23 अप्रैल, दिन: शनिवार: कालाष्टमी व्रत, विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस

24 अप्रैल रविवार: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

25 अप्रैल सोमवार): विश्व मलेरिया दिवस

26 अप्रैल, दिन: मंगलवार: वरुथिनी एकादशी व्रत, विश्व बौद्धिक संपदा दिवस

27 अप्रैल बुधवार: विश्व पशु चिकित्सा दिवस

28 अप्रैल, दिन: गुरुवार: गुरु प्रदोष व्रत, कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस

29 अप्रैल, दिन: शुक्रवार: वैशाख मासिक शिवरात्री, अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस

30 अप्रैल, दिन: शनिवार: वैशाख अमावस्या, आयुष्मान भारत दिवस

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 पंचक, अप्रैल 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
अप्रैल 25, 2022, सोमवार को 05:30 ए एम बजे

पंचक अंत
अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार को 06:43 पी एम बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ अप्रैल 2022 🌹🕉️

भद्र आरम्भ
अप्रैल 8, 2022, शुक्रवार को 11:05 पी एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 9, 2022, शनिवार को 12:17 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 12, 2022, मंगलवार को 04:51 पी एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 13, 2022, बुधवार को 05:02 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 16, 2022, शनिवार को 02:25 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 16, 2022, शनिवार को 01:28 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 19, 2022, मंगलवार को 06:01 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 19, 2022, मंगलवार को 04:38 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 22, 2022, शुक्रवार को 08:42 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 22, 2022, शुक्रवार को 07:32 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 25, 2022, सोमवार को 02:12 पी एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 26, 2022, मंगलवार को 01:38 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार को 12:26 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार को 12:38 पी एम बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

अप्रैल 9, 2022, शनिवार
01:43 ए एम से 06:00 ए एम

अप्रैल 10, 2022, रविवार
05:59 ए एम से 05:58 ए एम, अप्रैल 11

अप्रैल 11, 2022, सोमवार
05:58 ए एम से 06:51 ए एम

अप्रैल 12, 2022, मंगलवार
05:57 ए एम से 08:35 ए एम

अप्रैल 19, 2022, मंगलवार
03:39 ए एम से 05:50 ए एम

अप्रैल 23, 2022, शनिवार
06:54 पी एम से 05:45 ए एम, अप्रैल 24

अप्रैल 28, 2022, बृहस्पतिवार
05:40 पी एम से 05:40 ए एम, अप्रैल 29

अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार
05:40 ए एम से 05:39 ए एम, अप्रैल 30

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार
05:40 ए एम से 06:43 पी एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ रवि पुष्य 🕉️🌹

अप्रैल 10, 2022, रविवार
05:59 ए एम से 05:58 ए एम, अप्रैल 11

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

अप्रैल 7, 2022, बृहस्पतिवार
06:02 ए एम से 10:42 पी एम

अप्रैल 10, 2022, रविवार
04:31 ए एम से 05:59 ए एम

अप्रैल 10, 2022, रविवार
05:59 ए एम से 05:58 ए एम, अप्रैल 11

अप्रैल 11, 2022, सोमवार
05:58 ए एम से 05:57 ए एम, अप्रैल 12

अप्रैल 12, 2022, मंगलवार
05:57 ए एम से 08:35 ए एम

अप्रैल 15, 2022, शुक्रवार
09:35 ए एम से 05:53 ए एम, अप्रैल 16

अप्रैल 16, 2022, शनिवार
05:53 ए एम से 08:40 ए एम

अप्रैल 21, 2022, बृहस्पतिवार
09:52 पी एम से 05:46 ए एम, अप्रैल 22

अप्रैल 22, 2022, शुक्रवार
05:46 ए एम से 08:14 पी एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

अप्रैल 18, 2022, सोमवार
05:34 ए एम से 05:51 ए एम
अप्रैल 23, 2022, शनिवार
05:46 ए एम से 06:27 ए एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 💥
घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है. इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है. शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएँ. ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है. चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में फँसने से बचें निवेश करने में काफ़ी सावधानी बरतें. अपने फ़ैसले बच्चों पर थोपना उन्हें नाराज़ कर सकता है. बेहतर होगा कि आप उन्हें अपना पक्ष समझाएँ, ताकि वे उसके पीछे की वजह को समझकर आपकी बात को आसानी से स्वीकार कर सकें. एक-तरफ़ा इश्क़ के चक्कर में अपना वक़्त बर्बाद न करें. आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी. सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है.
आज जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. कुछ क्षेत्रों में ध्यान देने की जरूरत है. आज किसी गलतफहमी के चलते आपके संबंध खराब हो सकते हैं.बातचीत से पहले आत्मचिन्तन करें. आज आपकी पार्टनरशिप में कोई बाधा आ सकती है.

वृष 💥
आज आपका दिन ठीक रहेगा. किसी जरूरी काम को पूरा करने में आ रही अड़चने आज दूर हो जाएंगी. आज किसी ऐसे मित्र की मदद करेंगे जो भविष्य में आपकी मदद कर सकता हैं. अगर आपने हाल में किसी काम की शुरूआत की हैं तो आज उसका साकारात्मक परिणाम आपको मिलेगा. इस राशि के पैकेज रिमूर्वस के लिए आज का दिन अच्छा है. कोई बड़ा ऑफर मिलने से आपको धनलाभ होगा. कई दिनों से पैसों की आ रही दिक्कत की वजह से आज आर्थिक पक्ष थोड़ा बिगड़ सकता है. आज पिता स्वरूप किसी व्यक्ति का आर्शीवाद लेने से आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आयेगा
आज पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा. लव लाइफ के लिए आज का दिन अच्छा होगा. शुरुआती संकोच के बाद आप उससे काफी खुल जाएंगे. पार्टनर के सुख मिल सकता है.आज आपकी लाइफ में कोई अजनबी पार्टनर आ सकती है.

मिथुन 💥
कन्फ्यूजन की स्थिति से निपटने की कोशिश में आप सफल हो सकते हैं. धैर्य और कोशिश के बीच संतुलन रखेंगे, तो ज्यादातर समस्याएं सुलझ सकती है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. किसी एक व्यक्ति के साथ आपके संबंधों के बीच कोई मामला सुलझने के योग बन रहे हैं. कोई अच्छी खबर मिल सकती है. नौकरी में अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं. नई जिम्मेदारी भी मिलने की भी संभावना है.
सिंगल लोगों को पार्टनर मिल सकता है. आज के दिन आपको पार्टनर से उपहार मिल सकता है. आज आप पार्टनर के साथ अपने संबंध के बारे सोचकर परेशान हो सकते हैं. पति-पत्नी बाहर घूमने जा सकते हैं.

कर्क 💥
आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको गलत साबित करने की पुरजोर कोशिश करेगा. आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. विचारों की दृढ़ता के साथ आप सावधानीपूर्वक काम करेंगे. व्यवस्थित रूप से आर्थिक विषयों का आयोजन कर सकेंगे. अपनी कलात्मक सूझ को निखार सकेंगे. आज मानसिक शांति रहेगी. आज आपके अंदर की आवाज ही आपकी सच्ची साथी होगी. साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वगैरह से दूर रहें. आज के दिन निवेश करने से भी बचना चाहिए. आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा. उसे कोई प्यारा सरप्राइजज देने की योजना बनाएँ.
सोच-समझकर कुछ बोलें. आज ऑफिस में कार्यभार अधिक रहेगा. आज आपकी किसी बात से पार्टनर परेशान हो सकता है. पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा. किसी गलतफहमी की वजह से पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकता है.

सिंह 💥
जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा. विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है. दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे. आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है. अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो. जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है.
पार्टनर के साथ बहस करने से बचें. आज के दिन शुरु हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चल सकती है. आज आपकी लव लाइफ में परेशानी आ सकती है. दोस्ती प्यार में बदल सकती है. लव लाइफ से जुड़ा फैसला लें सकते हैं.

कन्या 💥
आज आपका दिन खास रहेगा. आज अपना व्यवहार लचीला रखें और दूसरों की बातों को समझने की कोशिश करें. इससे भविष्य में आपको ही फायदा होगा. आज व्यवहार कुशलता के कारण ऑफिस में बड़े अधिकारियों से सम्मान मिल सकता है. हो सकता है कि आपका प्रमोशन भी हो जाएं. इस राशि के जो लोग कवि है. आज उन्हें किसी कवि सम्मेलन में कविता सुनाने का मौका मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर जाने की प्लानिंग बना सकते है. शाम को साथ में आइसक्रीम भी खाऐंगे. गणेश भगवान को बूंदी का भोग लगाने से आपका प्रमोशन होना तय है.
आज आपको कई अच्छे प्रपोजल मिल सकते हैं. किसी से आपको उपहार मिल सकता है. आज आपके एक्स्ट्रा अफेयर शुरू हो सकते हैं. पार्टनर के साथ ज्यादा समय बिताने की कोशिश करेंगे.

तुला 💥
अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है. शादीशुदा लोगों को भी पार्टनर से मदद मिल सकती है. जीवनसाथी से आपके संबंध मधुर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में कुछ लोगों से मदद मिल सकती है. घूमने-फिरने और मनोरंजन में समय बीत सकता है. आज कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. कारोबार में व्यस्तता बढ़ सकती है. नौकरी में नया काम मिलने के योग हैं. कुछ नया भी सीखने को मिलेगा. इनकम के नए रास्ते खुल सकते हैं.
यदि आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो आज आपको खूब रोमांस करने का मौका मिलेगा. कोई छोटी बात आपको ज्यादा परेशान कर सकती है. आज आपकी बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है. सोच समझकर ही कुछ बोलें. पति-पत्नी के बीच अनबन हो सकती है.

वृश्चिक 💥
आज आपके कई कार्य समय पर पूर्ण हो जाएंगे. कुछ नया करने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है. तनाव खत्म होने की वजह से आपके कार्य की गति बढ़ेगी. वाहन सुख मिल सकता है. इस समय संपर्कों के जरिए आपको प्रगति के अवसर मिलेंगे. आपके परिवार में सुख शांति का माहौल बना रहेगा. नौकरी में आपके पदाधिकारी आपको कोई नई जिम्मेदारी दे सकते हैं. आपको अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाना होगा तभी आपकी तरक्की संभव है. आज व्यापारिक निर्णय आप आसानी से ले सकते हैं. इसमें आप सफल होंगे, हो सकता है अपने भाइयों से कुछ सलाह लेंं, और यह सलाह आपके लिए फायदेमंद भी रहेगा.
आज विवाद होने पर बात को खत्म करने की पहल करें. पति-पत्नी के बीच प्रेम बना रहेगा. सिंगल लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है. प्रेमी से किसी तरह की जोर जबरदस्ती ना करें. आज सिंगल लोगों को पार्टनर मिल सकता है.

धनु 💥
बच्चे खेल-कूद और दूसरी बाहरी गतिविधियों पर ज़्यादा वक़्त ख़र्च करेंगे. आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है. किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें. ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे. जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं.
आज के आपको दिन भरपूर रोमांस मिलेगा. आज के दिन आपका साथी परेशान रहेगा. पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा. इसलिए तनाव को दूर करने के लिए बाहर घूमने जा सकते हैं. अपने से ज्यादा उम्र वाले किसी इंसान की और आकर्षित हो सकते हैं.

मकर 💥
आज विवाहित अपने जीवनसाथी को अधिक टाइम देंगे तो दोनों के रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. हो सकता है शाम तक किसी समारोह में साथ जाने का भी प्लान बना सकते हैं. आपको अधिक काम होने की वजह से आपको थकावट हो सकती है. शाम को परिवारवालों के साथ समय बिताने से आप खुद को तनाव से राहत महसूस करेंगे. स्पोर्ट में रुचि रखने वालो का प्रर्दशन आज बेहतर रहेगा. ऑफिस में सीनीयर्स आपके कामों से प्रभावित होकर आपका प्रमोशन कर सकते हैं. आज घर में किसी सदस्य से आपकी बहस हो सकती है. बेहतर होगा कि आज किसी बात पर गुस्सा करने से बचें. केसर का तिलक लगाने से आप थकान महसूस करेंगे.
आज की शाम पार्टनर के साथ बाहर बिताएंगे. किसी दोस्त से संबंध मजबूत हो सकते हैं. कुछ लोग प्यार को शादी में बदलने का मन बना सकते हैं. पति-पत्नी के लिए आज का दिन ठीक होगा. आज आपका सहयोगी की ओर आकर्षण बढ़ेगा.

कुंभ 💥
नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोग अपने कामकाज से संतुष्ट हो सकते हैं. बड़े अधिकारियों से भी बातचीत होने की संभावना है. किसी की मदद करने का मौका मिल सकता है. दुश्मनों पर जीत मिलेगी. आज आपको संबंधों का फायदा मिल सकता है. संतान से सुख मिलेगा. कारोबार में सफलता के योग हैं. अधिकारी आपके कामों की तारीफ कर सकते हैं. पति-पत्नी के बीच सामंजस्य रहेगा. माता-पिता का आशीर्वाद लें.
आज पार्टनर से रोमांस नहीं मिलेगा. पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो सकता है लेकिन बाद में माहौल ठीक हो जाएगा. आज का दिन लव लाइफ के लिए नार्मल रहेगा. आज के दिन सोच समझकर अपने जीवन में नई ताकत व स्फूर्ति लाने का प्रयास करें. रिश्तों में मधुरता लाने के प्रयास करें, सफलता मिलेगी.

मीन 💥
आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा होगा. व्यापार से सफलता का सूत्र बनेगा. आप के मन में परिवर्तन शीघ्र आएंगे, जिससे आपका मन कुछ द्विधायुक्त रहेगा.वित्तीय स्थिति और खर्च में अच्छा संतुलन बना रहेगा, हालाँकि आप खर्चीले साबित हो सकते है परन्तु तब भी अप्रत्याशित स्रोतों से आय का सृजन होता रहेगा. आर्थिक दृष्टि से आपके लिए आज का दिन लाभदायी है. आज मित्र या परिवार के सदस्यों के साथ भोजन का आनंद उठा सकते हैं. दूसरों के लिए खराब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है. इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं.
अविवाहित लोगों की शादी की बात चल सकती है. पति-पत्नि के बीच प्यार बना रहेगा. आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है. आज आप किसी को प्रपोज कर सकते हैं. आज आपकी लव लाइफ में आ रही बाधा खत्म होगी.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

Related Articles

Back to top button