उत्तरप्रदेश

आज 13.03.2022 का पवित्र पंचांग एवं राशिफल देखिए क्या है आज आपके भविष्यफल में आज आपके सितारे क्या बोलते हैं आज आपका दिन कैसा रहेगा

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

दिनांक 13 मार्च 2022
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2078
शक संवत – 1943
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – दशमी प्रातः 10:24 तक ततपश्चात एकादशी
नक्षत्र – पुर्नवसु रात्री 8:06 तक तपश्चात पुष्य
योग – शोभन 14 मार्च सुबह 4:17 तत्पश्चात अतिगण्ड
राहुकाल – 16.56 से 18.26 तक
सूर्योदय – 06:32
सूर्यास्त – 18:26
चन्द्रोदय – 01:41 PM.
चन्द्रोस्त – 4:10 AM, 14, मार्च
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय चंद्रास्त समय में अंतर सम्भव है

दिशाशूल – पश्चिम

व्रत पर्व विवरण- रविपुष्यामृत योग

🌹रविपुष्यामृत योग : 13 मार्च रात्री 8:06 से 14 मार्च रात्री 10.08 तक रविपुष्यमृत योग है ।

🌹रविवार के साथ पुष्य नक्षत्र का संयोग ” रविपुष्यामृत योग ” कहलाता है । यह योग मंत्रसिद्धि और औषधि – प्रयोग के लिए विशेष फलदायी है ।

🌹कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में 🌹
🌳 बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |

🌷 रविपुष्यामृत योग 🌷
🙏🏻 ‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं |

‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |
🙏🏻 इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)
💥 विशेष – 14 मार्च, सोमवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।
🙏🏻 महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है… तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है…ऐसा डोंगरे जी महाराज के भागवत में डोंगरे जी महाराज ने कहा

🌷 कालसर्प योग से मुक्ति पाने 🌷
🐍 कालसर्प दोष बहुत भयंकर माना जाता है | और ये करो… ये करो… इतना खर्चा करो…..इतना जप करो…. कई लोग इनको ठग लेते हैं | फिर भी कालसर्प योग से उनका पीछा नहीं छूटता | लेकिन ज्योतिष के अनुसार उनका कालसर्प योग नहीं रहता जिनके ऊपर केसुड़े (पलाश ) के रंग – होली के रंग का फुवारा लग जाता है | फिर कालसर्प योग से मुक्ति हो गई | कालसर्प योग के भय से पैसा खर्चना नहीं है और अपने को ग्रह दोष है, कालसर्प है ऐसा मानकर डरना नहीं अपने को दुखी करना नहीं है |

🌷 ब्रम्हवृक्ष पलाश 🌷
🍂 पलाश को हिंदी में ढ़ाक, टेसू, बंगाली में पलाश, मराठी में पळस, गुजराती में केसुडा कहते है | इसके पत्त्तों से बनी पत्तलों पर भोजन करने से चाँदी – पात्र में किये भोजन तुल्य लाभ मिलते हैं |
🙏🏻 ‘लिंग पुराण’ में आता है कि पलाश की समिधा से ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र द्वारा १० हजार आहुतियाँ दें तो सभी रोगों का शमन होता है |
🥀 पलाश के फूल : प्रेमह (मुत्रसंबंधी विकारों) में: पलाश-पुष्प का काढ़ा (५० मि.ली.) मिश्री मिलाकर पिलायें |
रतौंधी की प्रारम्भिक अवस्था में : फूलों का रस आँखों में डालने से लाभ होता है | आँखे आने पर (Conjunctivitis) फूलों के रस में शुद्ध शहद मिलाकर आँखों में आँजे |
🙍🏻‍♂ वीर्यवान बालक की प्राप्ति : एक पलाश-पुष्प पीसकर, उसे दूध में मिला के गर्भवती माता को रोज पिलाने से बल-वीर्यवान संतान की प्राप्ति होती है |
🍂 पलाश के बीज : ३ से ६ ग्राम बीज-चूर्ण सुबह दूध के साथ तीन दिन तक दें | चौथे दिन सुबह १० से १५ मि.ली. अरंडी का तेल गर्म दूध में मिलाकर पिलाने से कृमि निकल जायेंगे |
🍂 पत्ते : पलाश व बेल के सूखे पत्ते, गाय का घी व मिश्री समभाग मिला के धूप करने से बुद्धि की शुद्धि व वृद्धि होती है |
बवासीर में : पलाश के पत्तों की सब्जी घी व तेल में बनाकर दही के साथ खायें |
🥀 छाल : नाक, मल-मूत्र मार्ग या योनि द्वारा रक्तस्त्राव होता हो तो छाल का काढ़ा (५० मि.ली.) बनाकर ठंडा होने पर मिश्री मिला के पिलायें |
🍂 पलाश का गोंद : पलाश का १ से ३ ग्राम गोंद मिश्रीयुक्त दूध या आँवला रस के साथ लेने से बल-वीर्य की वृद्धि होती है तथा अस्थियाँ मजबूत बनती हैं | यह गोंद गर्म पानी में घोलकर पीने से दस्त व संग्रहणी में आराम मिलता है |

    🌞 *~   हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – कुंभ

  1. सूर्य , कुंभ
  2. चंद्र , मिथुन
  3. मंगल , मकर
  4. गुरु , कुंभ
  5. बुध , कुंभ
  6. शनि , मकर
  7. राहु , वृषभ
  8. केतु , वृश्चिक
  9. शुक्र , मकर

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 मार्च 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

11 मार्च, शुक्रवार: बरसाना में लट्ठमार होली

12 मार्च, शनिवार: नंदगांव में ये लट्‌ठमार होली

14 मार्च, सोमवार: आमलकी एकादशी, रंगभरी एकादशी, नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस, पाई दिवस

15 मार्च, मंगलवार: मीन संक्रांति, प्रदोष व्रत, विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

17 मार्च, गुरुवार: फाल्गुन पूर्णिमा, होलिका दहन, छोटी होली, होलाष्टक समापन, श्रीसत्य नारायण पूजा

18 मार्च, शुक्रवार: होली, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत, शब-ए-बारात, चैतन्य महाप्रभु जयंती, गणगौर व्रत प्रारंभ, अध्यादेश कारखाना दिवस (भारत)

20 मार्च (रविवार): विश्व गौरैया दिवस, अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस

21 मार्च, सोमवार: भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी, विश्व वानिकी दिवस, विश्व कविता दिवस, विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस

22 मार्च, मंगलवार: रंग पंचमी, हिन्दू नववर्ष प्रारंभ, चैत्र माह प्रारंभ, विश्व जल दिवस, बिहार दिवस

24 मार्च (गुरुवार): विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस

25 मार्च, शुक्रवार: शीतला अष्टमी, बसोड़ा, कालाष्टमी, चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि

27 मार्च(सोमवार): विश्व रंगमंच दिवस

28 मार्च, सोमवार: पापमोचिनी एकादशी

29 मार्च, मंगलवार: प्रदोष व्रत

30 मार्च, बुधवार: मासिक शिवरात्रि, रंग तेरस, मधु कृष्ण त्रयोदशी

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 पंचक, मार्च 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
मार्च 28, 2022, सोमवार को 11:55 पी एम बजे
पंचक अंत
अप्रैल 2, 2022, शनिवार को 11:21 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ मार्च 2022 🌹🕉️

भद्र आरम्भ
मार्च 13, 2022, रविवार को 11:17 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 14, 2022, सोमवार को 12:05 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 17, 2022, बृहस्पतिवार को 01:29 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 18, 2022, शुक्रवार को 01:12 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 20, 2022, रविवार को 09:14 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 21, 2022, सोमवार को 08:20 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार को 02:16 ए एम बजे
भद्र अंत
मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार को 01:12 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 27, 2022, रविवार को 07:01 ए एम बजे
भद्र अंत
मार्च 27, 2022, रविवार को 06:04 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 30, 2022, बुधवार को 01:19 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 31, 2022, बृहस्पतिवार को 12:47 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

मार्च 13, 2022, रविवार
08:06 पी एम से 06:30 ए एम, मार्च 14

मार्च 14, 2022, सोमवार
06:30 ए एम से 10:08 पी एम

मार्च 15, 2022, मंगलवार
06:29 ए एम से 11:33 पी एम

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:20 ए एम से 06:53 पी एम

मार्च 27, 2022, रविवार
06:15 ए एम से 01:32 पी एम

मार्च 28, 2022, सोमवार
06:14 ए एम से 12:24 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:20 ए एम से 06:53 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ द्विपुष्कर योग 🕉️🌹

मार्च 19, 2022, शनिवार
11:38 पी एम से 06:23 ए एम, मार्च 20

मार्च 20, 2022, रविवार
06:23 ए एम से 10:06 ए एम

मार्च 29, 2022, मंगलवार
06:13 ए एम से 11:28 ए एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ रवि योग 🕉️🌹

मार्च 11, 2022, शुक्रवार
02:36 पी एम से 06:33 ए एम, मार्च 12

मार्च 12, 2022, शनिवार
06:33 ए एम से 06:32 ए एम, मार्च 13

मार्च 13, 2022, रविवार
06:32 ए एम से 08:06 पी एम

मार्च 15, 2022, मंगलवार
11:33 पी एम से 06:28 ए एम, मार्च 16

मार्च 16, 2022, बुधवार
06:28 ए एम से 12:21 ए एम, मार्च 17

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:53 पी एम से 06:19 ए एम, मार्च 24

मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार
06:19 ए एम से 05:30 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ रवि पुष्य योग 🕉️🌹

मार्च 13, 2022, रविवार
08:06 पी एम से 06:30 ए एम, मार्च 14

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

आज दिनांक 13 मार्च 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 🌟
आज व्यावहारिक मामले निपटने में सफल रहेंगे. रचनात्मक कोशिशों के लिए भी दिन अच्छा है. अपनी भावनाएं किसी भी ढंग से जाहिर करने में बहुत हद तक सफल रहेंगे. पुरानी समस्याएं निपट जाएंगी. मन में रोमांस को लेकर टेंशन हो सकती है. थोड़े सावधान रहें. आपके सामने काम का बोझ ज्यादा रहेगा. आर्थिक समस्या हो सकती है. बिना सोचे-समझे निवेश करने से बचें. आपके लिए समय ठीक रहेगा. आने वाले एक-दो दिनों में यात्रा होगी. करियर या परिवार के मामले में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. जो आपके लिए फायदेमंद रहेगा. पैसों के मामलों में सिर्फ वही कहें और करें, जिसके लिए आपका मन राजी हो.
आज लव लाइफ उतार-चढ़ाव भरी रहेगी. साथी आपको खुश करने का हर संभव प्रयास करेंगे लेकिन बार-बार मूड स्विंग होने के कारण दिल और दिमाग के बीच तालमेल नहीं हो पाएगा. सिंगल शादी करने का फैसला सोच-विचार कर करें.

वृष 🌟
आज आपकी नये कार्यों में रूचि बढ़ेगी, जिससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा . आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा और भी अधिक मजबूत होगा . परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा . बच्चों के साथ किसी पार्क में घूमने जायेंगे . धन लाभ के बड़े अवसर आपको मिलेंगे . आपका कोई खास काम पूरा होगा . आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे. आपके काम समय पर पूरे होंगे . साथ ही आपको अपनी मेहनत का फल भी अवश्य मिलेगा . किसी नए कॉन्टैक्ट से आपको फायदा होगा . ब्राहमण को कुछ दान करें, संतान का सहयोग मिलता रहेगा .
पति-पत्नी के बीच रिश्ता सामान्य रहेगा. पार्टनर के साथ विवाद करने से बचें. किसी छोटी यात्रा पर जा सकते हैं. सिंगल लोगों को पार्टनर मिल सकता है. आज अपने संबंधों में आ रही कड़वाहट दूर कर सकते हैं.

मिथुन 🌟
अपने परिवार के हितों के ख़िलाफ़ काम न करें. मुमकिन है कि आप उनके नज़रिए से सहमत न हों, लेकिन निश्चित तौर पर आपके काम बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं. आपको अपनी योजनाओं को इस तरह से अमली जामा पहनाना चाहिए, जिससे वह दूसरों के लिए राह दिखाने का काम करे. आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है. सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें. शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है.
साथी के पल-पल बदलते व्यवहार से परेशान रहेंगे. उनके दिल की बात जानने का प्रयास करें, जुबान पर भरोसा न करें. सिंगल प्रेम के मामले में थोड़ा संभलकर रहें. मैरिड कपल्स के रिश्ते में अंडरस्टैंडिंग बनी रहेगी.

कर्क 🌟
आज आप ताजगीपूर्ण सुबह के साथ दिन का आरंभ करेंगे. घर में मित्रों और सगे-संबंधियों के आवागमन से खुशी का माहौल रहेगा. उनकी तरफ से मिली हुई आकस्मिक भेंट आपको खुश कर देगी. दौड़-भाग के बावजूद आपको अच्छा परिणाम नहीं मिल पाएगा. पैसे और प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में लापरवाही करने से बचें. खर्चा भी अधिक हो सकता है. कोई भी निर्णय लेने से पहले ठीक से विचार कर लें. किसी के साथ गलतफहमी होने की संभावना हैं. स्वास्थ्य के कारण मन उदास रह सकता है. परिवार में मतभेद से मन दुखी हो सकता है. परिश्रम का उचित मुआवजा न प्राप्त करने के कारण निराशा महसूस करेंगे.
आज का दिन आपके लिए खूब रोमांस लेकर आया है. प्रेमी के साथ यात्रा पर जा सकते हैं. नई रिलेशनशिप शुरू करने के लिए आज का दिन ठीक है. आज आपसे कोई प्रभावित हो सकता है. ऑफिस में कोई आपके करीब आ सकता है. प्रेम संबंध में ठीक रहें इसके लिए वाद-विवाद से दूर रहें.

सिंह 🌟
आज आपका दिन परिवार वालों के साथ बीतेगा. आप साथियों के साथ बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं. गुस्से में किसी से बात करने से आपको बचना चाहिए. आपके व्यवहार से कुछ लोग प्रभावित भी होंगे. ऑफिस का माहौल ठीक-ठाक रहेगा. परिवार वालों के साथ किसी रेस्टोरेंट में डिनर करने जा सकते हैं. आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा. सीनियर्स आपके काम से खुश होंगे. आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें, आपकी सभी समस्या दूर होगी.
आज तन-मन डोलता रहेगा, रिश्ते के प्रति समर्पित नहीं रह पाएंगे. संभव है कोई भूल हो जाए. संभल कर रहने में ही भलाई है. सिंगल की लव लाइफ आरंभ हो सकती है. एक्स की छलक तन और मन में मीठी कसक जगाएगी.

कन्या 🌟
किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी. इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है. दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे. तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं.
आज के दिन आप रोमांटिक मूड में रह सकते हैं. सेहत का ख्याल रखें. वाणी पर संयम रखें. धन खर्च हो सकता है. पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं और खूब टाइम बिताएंगे और प्यार करेंगे.

तुला 🌟
आज आप आर्थिक आयोजन सफल कर सकेंगे. मिष्टान्न भोजन प्राप्त होगा. विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए मध्यम दिन है. स्नेहीजनों और मित्रों के साथ की मुलाकात से आनंद होगा. पैसे से जुड़े गलत फैसले आपकी समस्याओं का एक बहुत बड़ा कारण है जिसकी वजह से घर-परिवार की खुशियाँ भी कम हो सकती हैं, इसलिए हर कदम को बढाने से पहले अपने नुकसान की ओर भी एक नजर रखनी होगी. सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है. थोड़ा विलंब या अवरोध के बाद निर्धारित रूप से कार्य पूरा कर सकेंगे. नौकरी-व्यवसाय में अनुकूल वातावरण रहेगा. आय में वृद्धि होगी.
आज अकेलापन महसूस करेंगे. ऐसा लगेगा जैसे लाइफ से प्रेम कहीं खो गया है. यदि आपको अपना रिश्ता प्यारा है तो अपने अंह को अपने से अलग करके रख दें. व्यवहार और वाणी को संयमित रखें. साथी की बातों को समझें.

वृश्चिक 🌟
आज आपकी सारी इच्छाएं पूरी होंगी. बिजनेस के सिलसिले में आपको विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है. आपकी यात्रा मंगलमय रहेगी. आपको संतान का सुख प्राप्त होगा. ऑफिस में आज आपको जिम्मेदारी वाला काम मिलेगा, जिसे पूरा करने में आप सफल होंगे. रूका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है. आप नये काम करने की सोच सकते हैं, जो आपको आगे धन लाभ के अवसर देंगे. आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लग सकता है. आपका कोई नया दोस्त बन सकता है. गणेश जी की आरती करें, आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी.
वाद-विवाद से बचें. खुद पर संयम रखें. शाम को पति-पत्नी कही घूमने जा सकते हैं. आज शुरू हुई रिलेशनशिप ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. पार्टनर की कोई बात आपको परेशान कर सकती है.

धनु 🌟
आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो. बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए. उपहार/भेंट वग़ैरह भी आज आपके प्रिय का मूड बदलने में नाकाम रहेंगे. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज कुछ ख़राब है. ज़रूरत से ज़्यादा सोना आपकी ऊर्जा को ख़त्म कर सकता है.
आज सिंगल की किसी से अच्छी जान-पहचान होगी. जो भविष्य में रिश्ते का रुप भी ले सकती है. लव लाइफ में म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग की कमी रहेगी. जिससे दोनों का अधूरापन बना रहेगा.

मकर 🌟
आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहेगा क्योंकि आप कोई भी काम इच्छा से करना चाहते हैं उसमें आप सफल हो सकते हैं. अगर आप बिजनेस या व्यापारी हैं तो आज का दिन आपके लिए शुभ अवसर ला सकता है. बड़े लोगों से आप कनेक्ट हो सकते हैं. जनता के बीच के कार्यों से आय के साधन मिलेंगे. परिवार का भी सहयोग मिलने से आय बढ़ेगी. व्यापार-व्यवसाय व नौकरी आदि में उन्नति से भी आय में लाभ होगा. अपने व्यवहार और गुस्से पर काबू रखें आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन आंखों में थोड़ी तकलीफ हो सकती है आपको पूरा ध्यान देने की जरूरत है हर नए सम्बन्ध के प्रति गहरी व पैनी नजर रखने की आवश्यकता है.
इंटरनेट की मदद से नए प्रेमी की तलाश खत्म होगी. प्रेमी से अपनी बात मनवाने की कोशिश ना करें. आज अविवाहित लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है. आज आपके प्रेमी के साथ विवाह के योग हैं. पार्टनर से सुख मिलेगा.

कुंभ 🌟
आज कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिये आपको कुछ नये अवसर मिलेंगे. उधार दिया हुआ पैसा अचानक ही वापस मिल जायेगा. जीवनसाथी के साथ डिनर करने जाएंगे. रिश्तों में पॉजिटिविटी आयेगी. कोई रिश्तेदार आपके घर पर अचानक से आ सकते हैं. इससे घर का वातावरण कुछ बदल जाएगा. बच्चे काफी खुश नजर आयेंगे. वेब डिजाइनर्स के लिये दिन काफी अच्छा है. आप किसी नई साइट पर काम कर सकते हैं. बिजनेस के क्षेत्र में बड़े- बड़े लोगों से मिलने में मदद मिलेगी, आपकी तरक्की सुनिश्चित है. मंदिर की साफ-सफाई में अपना सहयोग दें, रिश्ते मजबूत होंगे.
आज लव लाइफ को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ा सकेंगे. जिससे दोनों के संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. मैरिड कपल्स अकेले में खूबसूरत पल व्यतित करेंगे. सिंगल का नया प्रेम प्रसंग शुरु हो सकता है.

मीन 🌟
ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें. योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है. आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है. घरेलू ज़िम्मेदारियों से किसी भी क़ीमत पर पल्ला न झाड़ें. आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी. अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें. आपका जीवनसाथी आपसे कुछ दूरी बनाने की कोशिश कर सकता है.
प्रेमी की सेहत को लेकर चिंता करेंगे. पार्टनर से सुख मिलेगा. शादी के प्रबल योग है. आज आप हर तरफ रोमांस का अनुभव करेंगे. दोस्ती प्यार में बदल सकती है. अपने से ज्यादा उम्र वाले किसी इंसान की और आप आकर्षित हो सकते हैं.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Related Articles

Back to top button