पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞
⛅दिनांक 05 जून 2022
⛅दिन – रविवार
⛅विक्रम संवत – 2079
⛅शक संवत – 1944
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – ग्रीष्म
⛅मास – ज्येष्ठ
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – षष्टी पूर्ण रात्री तक
⛅नक्षत्र – आश्लेषा, (06 जून) 00:25 तक तत्पश्चात मघा
⛅योग – व्याघात, 6 जून प्रातः 04:47 तक तत्पश्चात हर्षण
⛅राहुकाल – 17:30 से 19:15 तक
⛅सूर्योदय – 05:20
⛅सूर्यास्त – 19:15
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है….
⛅दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण- विश्व पर्यावरण दिवस, शीतला षष्टी
⛅ विशेष – रविवार को तुलसी की पत्ता तोड़ना वर्जित है । षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🔹विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2022🔹
🌹हमारे पूजनीय वृक्ष – आँवला🔹🌹
🌹आँवला खाने से आयु बढ़ती है । इसका रस पीने से धर्म का संचय होता है और रस को शरीर पर लगाकर स्नान करने से दरिद्रता दूर होकर ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है ।
🌹जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।
🌹मृत व्यक्ति की हड्डियाँ आँवले के रस से धोकर किसी भी नदी में प्रवाहित करने से उसकी सदगति होती है ।
(स्कंद पुराण, वैष्णव खंड, का.मा. 12.75)
🔹प्रत्येक रविवार, विशेषतः सप्तमी को आँवले का फल त्याग देना चाहिए । शुक्रवार, प्रतिपदा, षष्ठी, नवमी, अमावस्या और सक्रान्ति को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।
🔸आँवला-सेवन के बाद 2 घंटे तक दूध नहीं पीना चाहिए ।
🔹बेल (बिल्व)🔹
🌹स्कंद पुराण के अनुसार रविवार और द्वादशी के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।
🌹जिस स्थान में बिल्ववृक्षों का घना वन है, वह स्थान काशी के समान पवित्र है ।
🌹बिल्वपत्र छः मास तक बासी नहीं माना जाता ।
🔹चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, द्वादशी, चतुर्दशी, अमावस्या, पूर्णिमा, संक्रान्ति और सोमवार को तथा दोपहर के बाद बिल्वपत्र न तोड़ें ।
🌹40 दिन तक बिल्ववृक्ष के सात पत्ते प्रतिदिन खाकर थोड़ा पानी पीने से स्वप्न दोष की बीमारी से छुटकारा मिलता है ।
🔹घर के आँगन में बिल्ववृक्ष लगाने से घर पापनाशक और यशस्वी होता है । बेल का वृक्ष उत्तर-पश्चिम में हो तो यश बढ़ता है, उत्तर-दक्षिण में हो तो सुख शांति बढ़ती है और बीच में हो तो मधुर जीवन बनता है ।
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*
सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…
लग्न – वृषभ नक्षत्र
- सूर्य , वृषभ रोहिणी
- चंद्र , कर्क अश्लेषा
- मंगल , मीन उ भाद्रपद
- गुरु , मीन उ भाद्रपद
- बुध , वृषभ कृत्तिका
- शनि , कुंभ धनिष्ठा
- राहु , मेष कृत्तिका
- केतु , तुला विशाखा
- शुक्र , मेष भरणी
- अरुण , मेष भरणी
- वरुण , मीन पू भाद्रपद
- यम , मकर उ आषाढ़
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 जून 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹
1 जून, बुधवार विश्व दुग्ध दिवस, माता-पिता का वैश्विक दिवस
2 जून 2022, गुरुवार- रंभा तृतीया
ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रंभा तृतीया का व्रत रखा जाता है। कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की चाह में, सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु तथा बच्चों की उन्नति के लिए इस व्रत को रखती हैं। मान्यता है कि अप्सरा रंभा ने यह व्रत सौभाग्य की प्राप्ति के लिए किया था। तभी से यह व्रत रखा जा रहा है, तेलंगाना स्थापना दिवस, अंतर्राष्ट्रीय सेक्स वर्कर्स दिवस
3 जून शुक्रवार विश्व साइकिल दिवस
4 जून शनिवार आक्रामकता के शिकार मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
5 जून रविवार विश्व पर्यावरण दिवस
7 जून मंगलवार विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
8 जून बुधवार विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस, विश्व महासागरीय दिवस
9 जून 2022, गुरुवार- गंगा दशहरा
इस साल गंगा दशहरा का पर्व 9 जून को मनाया जाएगा। यह हर साल ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को पड़ता है। इस दिन गंगा पूजन की परंपरा है। माना जाता है कि गंगा दशहरा के दिन पवित्र नदी गंगा में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है।
11 जून 2022, शनिवार- निर्जला एकादशी
भगवान विष्णु को समर्पित निर्जला एकादशी का व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। इस व्रत को निर्जल रहकर यानी बिना पानी पिए रखा जाता है। यह साल की सभी 24 एकादशियों के बराबर पुण्यदायी मानी जाती है।
12 जून रविवार बाल श्रम विरोधी दिवस
13 जून सोमवार अंतर्राष्ट्रीय ऐल्बिनिज़म जागरूकता दिवस
14 जून 2022, गुरुवार- संत कबीर जयंती
हर वर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पुर्णिमा तिथि को संत कबीर जयंती मनाई जाती है। संत कबीर ने अपने जीवनकाल में अंधविश्वास और पाखंड को दूर करने के लिए लोगों में भक्ति भाव जगाने का कार्य किया।
14 जून 2022, गुरुवार- वट सावित्री व्रत पूर्णिमा
जून महीने में 14 तारीख को वट सावित्री व्रत भी रखा जाएगा। इस दिन सुहागिनें पूरे सोलह श्रृंगार करके वट यानी बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं, विश्व रक्तदाता दिवस
15 जून बुधवार विश्व पवन दिवस
17 जून शुक्रवार मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने के लिए विश्व दिवस (अंतर्राष्ट्रीय)
20 जून सोमवार विश्व शरणार्थी दिवस, फादर्स डे (तीसरा रविवार)
21 जून मंगलवार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस, विश्व संगीत दिवस
23 जून गुरुवार अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस, संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस, अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस
24 जून 2022, शुक्रवार- योगिनी एकादशी
हर साल आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। इसे शयनी एकादशी भी कहते हैं। माना जाता है कि इस व्रत को करने से पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान कृष्ण के अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत करने पर 88000 ब्राह्मणों को भोजन खिलाने के बराबर फल प्राप्ति होती है।
26 जून रविवार नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस
27 जून 2022, सोमवार- मासिक शिवरात्रि
हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। महाशिवरात्रि की तरह भी इस व्रत को पुण्यदायी माना गया है। यह व्रत हर माह में पड़ने के कारण मासिक शिवरात्रि कहलाता है। इस दिन भगवान भोलेनाथ की सच्चे मन और विधि-विधान से पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 पंचक, जून 2022 🌹🕉️
पंचक आरम्भ
जून 18, 2022, शनिवार को 18:43 बजे
पंचक अंत
जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 06:14 बजे
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, जून 2022 🌹🕉️
गण्ड मूल आरम्भ
जून 4, 2022, शनिवार को 21:55 बजे
गण्ड मूल अन्त
जून 7, 2022, मंगलवार को 02:26 बजे
गण्ड मूल आरम्भ
जून 13, 2022, सोमवार को 21:24 बजे
गण्ड मूल अन्त
जून 15, 2022, बुधवार को 15:33 बजे
गण्ड मूल आरम्भ
जून 22, 2022, बुधवार को 05:03 बजे
गण्ड मूल अन्त
जून 24, 2022, शुक्रवार को 08:04 बजे
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ जून, 2022 🌹🕉️
भद्रा आरम्भ
जून 3, 2022, शुक्रवार को 13:30 बजे
भद्रा अंत
जून 4, 2022, शनिवार को 02:41 बजे
भद्रा आरम्भ
जून 7, 2022, मंगलवार को 07:54 बजे
भद्रा अंत
जून 7, 2022, मंगलवार को 20:17 बजे
भद्रा आरम्भ
जून 10, 2022, शुक्रवार को 18:41 बजे
भद्रा अंत
जून 11, 2022, शनिवार को 05:45 बजे
भद्रा आरम्भ
जून 13, 2022, सोमवार को 21:02 बजे
भद्रा अंत
जून 14, 2022, मंगलवार को 07:13 बजे
भद्रा आरम्भ
जून 16, 2022, बृहस्पतिवार को 19:55 बजे
भद्रा अंत
जून 17, 2022, शुक्रवार को 06:10 बजे
भद्रा आरम्भ
जून 19, 2022, रविवार को 22:18 बजे
भद्रा अंत
जून 20, 2022, सोमवार को 09:34 बजे
भद्रा आरम्भ
जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 09:08 बजे
भद्रा अंत
जून 23, 2022, बृहस्पतिवार को 21:41 बजे
भद्रा आरम्भ
जून 27, 2022, सोमवार को 03:25 बजे
भद्रा अंत
जून 27, 2022, सोमवार को 16:38 बजे
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, जून 2022 🌹🕉️
जून 27, 2022, सोमवार
16:02 से 05:23, जून 28
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
जून 1, 2022, बुधवार
05:21 से 13:01
जून 2, 2022, बृहस्पतिवार
16:04 से 05:21, जून 03
जून 3, 2022, शुक्रवार
05:21 से 19:05
जून 9, 2022, बृहस्पतिवार
04:31 से 05:20
जून 11, 2022, शनिवार
05:20 से 02:05, जून 12
जून 13, 2022, सोमवार
05:20 से 21:24
जून 17, 2022, शुक्रवार
09:56 से 05:21, जून 18
जून 18, 2022, शनिवार
05:21 से 07:39
जून 21, 2022, मंगलवार
05:21 से 05:03, जून 22
जून 23, 2022, बृहस्पतिवार
05:22 से 05:22, जून 24
जून 24, 2022, शुक्रवार
05:22 से 08:04
जून 27, 2022, सोमवार
05:23 से 05:23, जून 28
जून 30, 2022, बृहस्पतिवार
05:24 से 05:24, जुलाई 01
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹
जून 12, 2022, रविवार
02:05 से 03:23
जून 20, 2022, सोमवार
04:53 से 05:21
जून 25, 2022, शनिवार
10:24 से 01:09, जून 26
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹
जून 2, 2022, बृहस्पतिवार
16:04 से 05:21, जून 03
जून 3, 2022, शुक्रवार
05:21 से 19:05
जून 4, 2022, शनिवार
21:55 से 05:20, जून 05
जून 5, 2022, रविवार
05:20 से 00:25, जून 06
जून 8, 2022, बुधवार
03:50 से 05:20
जून 8, 2022, बुधवार
05:20 से 12:52
जून 9, 2022, बृहस्पतिवार
04:31 से 05:20
जून 9, 2022, बृहस्पतिवार
05:20 से 05:20, जून 10
जून 10, 2022, शुक्रवार
05:20 से 03:37, जून 11
जून 12, 2022, रविवार
23:58 से 05:20, जून 13
जून 13, 2022, सोमवार
05:20 से 21:24
जून 19, 2022, रविवार
05:56 से 04:53, जून 20
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
आज दिनांक 05 जून, 2022 का पवित्र राशिफल….
मेष 💥
दोस्तों के साथ मतभेद के चलते आप अपना आपा खो सकते हैं. आपको व्यर्थ के तनाव से बचने के लिए अपने जज्बात काबू में रखने की जरूरत है. आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफा भी मिले. दफ्रत के तनाव को घर में न लाएं. इससे आपके परिवार की ख़ुशी खत्म हो सकती है. अच्छा यही है कि परेशानियों का सामना दफ्तर में ही करें और घर पर पारिवारिक जीवन का आनंद लें. हालांकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है. आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं. अपने जीवनसाथी को सरप्राइज देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है. अगर आप अपने दिन को जरा बेहतर व्यवस्थित करें, तो अपने खाली समय का पूरा सदुपयोग कर काफी काम कर सकते हैं.
नौकरी में तकलीफें बढ़ेंगी. जिसका असर पारिवारिक जीवन पर पड़ेगा. आपका रोमांटिक नेचर आपके लवर को आपके करीब लाएगा. प्रेमी जोड़ों के लिए दिन शुभ है. शाम रंगीन बीतेगी.
वृष 💥
आज ऑफिस में सहकर्मी से बेहतर तालमेल बना रहेगा. आप शाम को किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं. किसी पुराने मित्र से मिलकर आपका मन प्रसन्न होगा. लवमेट के लिये आज का दिन शानदार रहेगा. आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा. परिवार में एक दूसरे के साथ आपसी सामंजस्य बेहतर होगा. आज अध्यात्म की तरफ आपका रुझान रहेगा. आप जिस काम को करने का प्रयास करेंगे, उस काम में आपको कामयाबी मिलेगी. शिव चालीसा का पाठ करें, आपके सभी काम बनते नजर आयेंगे.
आज दिन रोमांटिक है. नये मित्र बन सकते हैं. विवाह के रिश्ते आ सकते हैं. पति—पत्नी आज प्रेम के बेहतरीन क्षण गुजारेंगें. भावनात्मक बदलाव महसूस करेंगें. आपका साथी हर योजना में आपका साथ देगा.
मिथुन 💥
मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें. रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-खासा मुनाफा देंगे. प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इजाफा होगा. आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको खास होने का अनुभव कराएगा, इन लम्हों का पूरा लुत्फ उठाएं. आज सोच-समझकर कदम बढ़ाने की जरूरत है, जहां दिल की बजाय दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं. जब आपके पास ज्यादा खाली समय हो, तो नकारात्मक विचार आपको ज्यादा परेशान करते हैं. अतः सकारात्मक पुस्तकें पढ़ें, कोई मनोरंजक फिल्म देखें या मित्रों के साथ समय व्यतीत करें.
अपने आत्मविश्वास को विचलित न होने दें, क्योंकि यह प्रेम की डोर को कमजोर करेगा. नवविवाहित जोड़ों को अपने-अपने पार्टनर का विशेष ध्यान रखना है. पिता की सेहत सुधरेगी.
कर्क 💥
आज ऑफिस के काम में आप थोड़े बिजी हो सकते हैं. आपको थोड़ी थकान महसूस हो सकती है. आज आपका आर्थिक पक्ष भी थोड़ा कमजोर रहेगा. मित्रों के साथ घूमने का प्लान टालना पड़ सकता है. लेकिन आपकी दोस्ती मजबूत बनी रहेगी. परिवार के खास मामलों में आज आपको अनदेखी से बचना चाहिए. घर में भाई-बहन की मदद करने से आपको अच्छा महसूस होगा. आप करियर में नए आयाम स्थापित करने पर विचार करेंगे. शिव मन्दिर में तिल चढ़ाएं, परिस्थितियां आपके अनुकूल बनेगी.
धन की कमी सता सकती है. बच्चों से किसी बात पर बहस हो सकती है. आपके व्यवहार की नम्रता संबंधों में ताजगी लाएगी. संयम से काम लें और प्रेमी के साथ कार्यक्रम बनाएं, खुशियां वापस आएंगी.
सिंह 💥
जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है. ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं, लेकिन आज अपने खर्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें. घरेलू कामकाज का बोझ और रुपये-पैसे को लेकर तनातनी आज आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है. प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी. लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं. जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं. आज के भाग-दौड़ भरे दौर में हम अपने परिवार को कम समय ही दे पाते हैं. लेकिन परिवार के साथ बेहतरीन लम्हे गुज़ारने का यह उम्दा मौका है.
आज खुद को तन्हा या अकेला महसूस कर सकते हैं. साथी की तलाश है, लेकिन काम में बिजी रहने के कारण इस दिशा में प्रयास नहीं कर पाएंगे. कोई ऑफिस का सहयोगी आपसे दोस्ती बढ़ाने की कोशिश करेगा. आज छुट्टी लेकर परिवार के साथ समय बिता सकते हैं.
कन्या 💥
आज आप हर असंभव को संभव बनाने की ताकत रखेंगे. आप अपने हर काम में सफल होंगे. घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. आपको अचानक धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. आपको किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. घर के बड़े आपके काम से प्रभावित होंगे. आपकी तरक्की बनी रहेगी. परिवार में मधुरता के साथ विश्वास भी बढ़ेगा. किसी खास व्यक्ति से आपकी मुलाकात होने के योग बन रहे हैं. धर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी. जरूरतमंद को वस्त्र दान करें, सफलता आपके कदम चूमेगी.
काम की अधिकता के चलते जीवनसाथी से दूरियां बनी रहेंगी. अविवाहित नवयुवक एवं युवतियों के विवाह का योग बन रहा है. शादी की बात पक्की हो सकती है.
तुला 💥
अचानक यात्रा करना थकावट भरा साबित होगा. आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे, जो आपको आर्थिक फायदा पहुंचाएंगे. मुमकिन है कि माता-पिता आपकी बात को गलत तरह से समझें, क्योंकि आपने अपनी बात भली-भांति उनके सामने न रखी हो. सुनिश्चित करें कि आपकी बात उन्हें ठीक तरीके से समझ में आए. मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिजाज रखेगे. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को गौर से चुनें. आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा जिन्दगी आपके लिए वाकई ख़ुशनसीबी लेकर आई है. केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफी अच्छा भी महसूस करेंगे.
आज आपके प्यार पर किसी की नजर लग सकती है. मित्र आपकी सहायता करेंगें. घर की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. आज आप अपनी वाणी व व्यवहार से साथी का मन मोह लेंगे.
वृश्चिक 💥
आज सामाजिक क्षेत्र में आपकी सक्रियता बढ़ सकती है. किसी काम में आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा, जिससे आपको खुशी महसूस होगी. आज कुछ पुराने दोस्तों से मिलने का योग भी बन रहा है. इस राशि के जो लोग कुंवारे हैं और अपने लिये एक अच्छा जीवनसाथी तलाश रहे हैं, उन्हें जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आज आपको किसी महिला मित्र का सहयोग मिल सकता है. आज आपकी यात्रा शुभ रहेगी. आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. अपने गुरु को प्रणाम करें, सफलता के नए मार्ग खुलेंगे.
जीवनसाथी की छोटी-मोटी जरूरतों को ध्यान दें. जिससे घर में खुशियां बढ़ें. आज गर्लफ्रेंड के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें. सोशल मीडिया पर बिजी रहेंगे.
धनु 💥
आपका ईर्ष्यालु स्वभाव आपको उदास और दुःखी बना सकता है. आप यह चोट ख़ुद को पहुंचा रहे हैं, इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसे छोड़ दें. दूसरों के सुख-दुःख बांटने की आदत विकसित करें. सिर्फ अक्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा, इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएं. पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा. थोड़ी कोशिश और करें. आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है. उन लोगों पर नजर रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है. अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है. यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है. बस अपने खर्चों पर थोड़ी नजर रखें.
नौकरी में इंटरव्यू काल आने के कारण घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा. अगर आप अपने लव पार्टनर को अपना हमसफर बनाना चाहते हैं, तो सगाई करने के लिये उत्तम दिन है. परिवार को मना लें.
मकर 💥
आज आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से मदद मिल सकती है. आप परिवार के साथ मूवी देखने का प्लान बना सकते हैं. आपको किसी तरह की पुरानी बातों पर ज्यादा ध्यान देने से बचना चाहिए. पैसों का लेन-देन करने से भी आज के दिन आपको बचना चाहिए. अपने समय का सदुपयोग करने से आपको लाभ होगा. संतान को शिक्षा में उन्नति मिलेगी. माता-पिता के स्वास्थ्य में सुधार आयेगा. आपके दाम्पत्य संबंध बेहतर रहेंगे. शिवलिंग पर नारियल अर्पित करें, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.
प्रेमी से आज ज्यादा बात नहीं हो पायेगी. अगर वैवाहिक जीवन में क्लेश चल रहा था, तो वह कम होगा. अपने पार्टनर का ख्याल रखें और उसकी जरूरत को महत्व दें.
कुंभ 💥
जो धुंध आपके चारों तरफ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है. आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएं, उनपर विचार करें. लेकिन धन तभी लगाएं जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा. आज अपने प्रिय को माफ करना न भूलें. आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की जरूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों. आपके वैवाहिक जीवन से सारा मजा खो सा गया मालूम होता है. अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएं. सेहत के लिहाज से दौड़ लगाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज भी.
लव पार्टनर के साथ दूरियां बढ़ सकती हैं. आपको अपनी प्रगति की राह आगे बढ़ानी है, तो आप निर्णय ले सकते हैं. संतान से खुशी प्राप्त होगी. लव पार्टनर के साथ यात्रा के योग बन रहे हैं.
मीन 💥
आज आप अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कोई नई योजना बना सकते हैं. घरेलू समस्याओं को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने में आप सफल रहेंगे. इस राशि के जो लोग नौकरी में है, आज उन्हें कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आज घर में किसी खास व्यक्ति का आगमन हो सकता है. किसी जरूरी काम में अपनों की मदद से आप बहुत खुश रहेंगे. आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग भी कर सकते हैं. ये यात्रा आपके लिये सुखद रहेगी. आपको रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे. ॐ नम: शिवाय मंत्र का 11 बार जप करें, आपकी योजना सफल होगी.
ऑफिस में ज्यादा काम होने के कारण आप अपने प्रेमी को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे. घर में आनन्द का माहौल रहेगा. लव पार्टनर के लिए गिफ्ट खरीद सकते हैं. सकारात्मक सोच के साथ लव रिलेशन में आगे बढ़ें.
विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।
नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲