उत्तरप्रदेश

आज सुबह दिनांक 10:30 बजे शेखर न्यूज़ पर प्रमुख खबरें जो आपको दिन भर के लिए रखें अपडेट

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी ख़बरें……..

➡दिल्ली- वैक्सीन पर राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी, देश के 5 राज्यों में वैक्सीन के 10 करोड़ डोज उपलब्ध, यूपी,बिहार,महाराष्ट्र,पश्चिम बंगाल और राजस्थान राज्य, यूपी में करीब 3.50 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ, बिहार में 1.89 करोड़ लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है, महाराष्ट्र में 1.71 करोड़ लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है, तमिलनाडु में 1.24 करोड़’ लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल मथुरा दौरा, कई परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास होगा, 201.16 करोड़ रुपए की 196 विकास परियोजनाएं, मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी,श्रीकांत शर्मा रहेंगे मौजूद, सांसद हेमा मालिनी और विधायक भी रहेंगे मौजूद, मांट के बृज आदर्श इंटर कॉलेज में होगा कार्यक्रम।

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र सिंह बहराइच दौरे पर, मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने बहराइच में बैठक की, जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की, बलरामपुर में PM के कार्यक्रम को लेकर बैठक की, पीएम के कार्यक्रम की योजना रचना तैयार की।

इसे भी पड़े – भारत ने IAF सेनानियों को और अधिक घातक बनाने के लिए AESA रडार विकसित किया

➡लखनऊ- राजा भैया की पार्टी को मिला चुनाव चिन्ह, जनसत्ता दल का चुनाव चिन्ह ‘आरी’, EC ने चुनाव चिन्ह ‘आरी’ आवंटित किया, राजा भैया की पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘आरी’, यूपी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित, राजा भैया ने ट्वीट कर दी जानकारी।

➡सोनभद्र- जंगल में दफन मिला नर कंकाल, नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल शुरु की, कंकाल महिला ने कपड़े से की अपनी पुत्री की पहचान, एक माह से गायब थी महिला की पुत्री, परिजनों ने सड़क पर पत्थर रख किया जाम, अनपरा थाना के सिधवा जंगल की घटना।

➡सोनभद्र- जंगल में दफन मिला नर कंकाल, नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल शुरु की, महिला ने कपड़े से की अपनी पुत्री की पहचान, एक माह से गायब थी महिला की पुत्री, परिजनों ने सड़क पर पत्थर रख किया जाम, अनपरा थाना के सिधवा जंगल की घटना।

➡बरेली- बैल कोल्हु फैक्ट्री में 3 मजदूरों की मौत का मामला, मृतकों के परिजनों को 50 हजार नगद, 8 लाख का चेक, एडीएम सिटी करेंगे मामले की जांच-पड़ताल, गंभीर घायल 4 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती, सीबीगंज के जवाहर में स्थित बैल कोल्हु फैक्ट्री का मामला।

➡सीतापुर- हर्ष फायरिंग में महिला की मौत, छत पर खड़ी महिला को लगी गोली, गोली लगने से महिला की मौके पर मौत, तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, ग्राम प्रधान के भाई ने की थी फायरिंग, प्रधान के बेटे के तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग, संदना थाना क्षेत्र के महसुई गांव की घटना।

➡उन्नाव- तेज रफ्तार बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर घायल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फतेहपुर के गुन्दरी गांव के पास हुआ हादसा।

➡मुरादाबाद- मेडिकल स्टोर संचालक से 1.40 लाख की लूट, बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर की लूटपाट, लूटपाट की घटना के बाद बदमाश मौके से फरार, पाकबड़ा थाना क्षेत्र का मामला।

इसे भी पड़े – गोरखपुर में आज PM मोदी ने किया शंखनाद ; उद्घाटन के बाद किया जनता को सम्बोधित; साधे कई निशाने

➡अमेठी- महिला का शव मिलने से सनसनी, नदी में पड़ा मिला महिला का शव, हाथ-पैर बंधा मिला महिला का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, संग्रामपुर के सहजीपुर क्षेत्र का मामला।

➡पीलीभीत- एसएसपी दिनेश कुमार की कार्रवाई, SSI समेत 2 सिपाहियों को किया सस्पेंड, रिश्वत मांगने के मामले में कार्रवाई की, परमिशन से काटे जा रहे थे पेड़, माधोटांडा के पचपेड़ा तालुके महाराजपुर का मामला।

➡चंदौली- ट्रक की चपेट में आकर महिला की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड को किया जाम, तहसीलदार के आश्वसन पर जाम खत्म, धीना थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव की घटना।

➡सोनभद्र- विक्षिप्त महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया, विक्षिप्त महिला की पिटाई का वीडियो वायरल, ग्राम प्रधान ने मामले को दबाने का प्रयास किया, रायपुर थाना के चौखडा गांव का मामला।

➡बाराबंकी- युवती के साथ गैंगरेप की वारदात, गांव के 2 युवकों ने किया दुष्कर्म, दोनों युवकों पर मुकदमा कराया दर्ज, फतेहपुर थाना क्षेत्र का मामला।
➡दिल्ली- दिल्ली के हेडगेवार अस्पताल में रात में लगी आग, रात 9:33 बजे अस्पताल में आग लगी थी, दूसरी मंजिल पर के आईसीयू में लगी थी आग, आईसीयू के लगे एमसीबी बॉक्स में लगी थी आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, अस्पताल में आग लगने से कोई हताहत नहीं, मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

➡दिल्ली- कोरोना टीकाकरण के बाद होने वाली मौतों की जानकारी, केंद्र सरकार ने ऐसी मौतों की जानकारी राज्यसभा में दी, देश में कोरोना टीकाकरण के बाद 946 लोगों की मौत हुई, देश में कुल टीकाकरण की 0.00008 प्रतिशत मौतें हुई, टीकाकरण के बाद 1019 लोगों को भर्ती कराने की जरूरत पड़ी, कुल 49,819 लोगों पर टीके का विपरीत प्रभाव दर्ज हुआ।

➡दिल्ली- संयुक्त किसान मोर्चा की आज 2 बजे अहम बैठक, केंद्र के प्रस्ताव पर SKM की दोपहर 2 बजे बैठक, SKM ने केंद्र से कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा, SKM ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव का जवाब दिया, SKM ने सरकार की शर्त पर भी स्पष्टीकरण मांगा।

➡दिल्ली- SKM की 5 सदस्य कमेटी की आपात बैठक, आज सुबह 10 बजे की जाएगी आपात बैठक, SKM की 5 मेम्बरी कमेटी की 10 बजे बैठक, अखिल भारतीय किसान सभा ऑफिस में बैठक, केंद्र से मुलाक़ात कर सकती है 5 सदस्य कमेटी, SKM की 2 बजे की बैठक से पहले कमेटी की आपात बैठक, संयुक्त किसान मोर्चा की आज 2 बजे है अहम बैठक, केंद्र के प्रस्ताव पर SKM की दोपहर 2 बजे होगी बैठक।

इसे भी पड़े – प्रेस विज्ञप्ति लोक अदालत जनपद अयोध्या

➡दिल्ली- SKM की बैठक से पहले 5 सदस्यों की कमेटी करेगी बैठक, 5 सदस्य कमेटी सुबह 10 बजे भी करेगी बैठक, अखिल भारतीय किसान सभा के दफ्तर में बैठक, सरकार के प्रस्ताव को लेकर चर्चा करेगी कमेटी।

➡गुजरात- राजकोट के पास गोंडल में भूकंप के झटके, गोंडल में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 मैग्निट्यूड मापी गई, भूकंप से किसी हताहत की जानकारी नहीं।

➡लखनऊ- लखनऊ स्वच्छता अभियान का शुभारंभ आज, स्वतंत्र देव सिंह अभियान की करेंगे शुभारंभ, भवानी गंज वार्ड में गणेशपुर कॉलोनी से करेंगे।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का आज कार्यक्रम, वाराणसी और जौनपुर दौरे पर रहेंगे दिनेश शर्मा, 10 बजे वाराणसी पहुंचेंगे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, वाराणसी में बुद्धजीवी सम्मेलन के संबंध में बैठक, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, 1 बजे जौनपुर पहुंचेंगे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटेंगे, रामनगर के राजाराम महाविद्यालय में कार्यक्रम।

➡लखनऊ- महंगाई पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी का ट्वीट, आर्थिक नीतिगत अव्यवस्था से छोटे दुकानदार परेशान हैं, छोटे दुकानदार काम-धंधा बंद करने पर मजबूर हैं, छोटे दुकानदारों से खरीदारी करके इनका साथ दीजिए, एमाज़ॉन,वालमार्ट के बजाय छोटी दुकानों से ले सामान, वैश्विक मंदी के समय इन्होंने ही अर्थव्यवस्था सम्भाली थी।

➡गोंडा- सिपाही पर यौन शोषण का आरोप, शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, डेढ़ साल तक महिला के संपर्क में रहा, महिला को धोखा दे दूसरी जगह की शादी, पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई गुहार, दर्जी कुआं में तैनात सिपाही रंजीत पर आरोप, देहात कोतवाली के दर्जी कुआं का मामला।

➡अयोध्या- अयोध्या में धूमधाम से निकलेगी राम बारात, अयोध्या के प्रमुख मंदिरों से निकलेगी श्रीराम की बारात, नगर के प्रमुख चौराहों से होते हुए वापस पहुंचेगी बारात, मंदिरों में रात्रि में होगा श्री सीता राम का विवाह, राज्यमंत्री गुलाब देवी राम विवाह में होंगी शामिल, रंग महल और विहुति भवन में होगा कार्यक्रम।

➡बस्ती- महिला ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप, महिला का गर्भपात कराने का भी लगाया आरोप, महिला ने देवर पर दुष्कर्म का भी लगाया आरोप, 2 लाख रुपए डिमांड कर रहे थे ससुरालीजन, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया, बस्ती नगर कोतवाली इलाके का मामला।

➡मथुरा- 2008 में होली के दिन ट्रिपल मर्डर का मामला, 13 साल बाद हत्याकांड के दोषियों को सजा, 5 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, 50- 50 हजार का अर्थदंड भी लगाया गया, बरसाना थाना क्षेत्र के मेहराना गांव का मामला।

➡मथुरा- डॉक्टर के रिश्वत लेने का वीडियो आया सामने, नौझील के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर का वीडियो, अवैध रूप से OT खोलने को लेकर ली रिश्वत, अस्पताल संचालक से 1 लाख की रिश्वत मांगी, 35 हजार रुपए देने का वीडियो हुआ वायरल।

➡मुरादाबाद- जिला अस्पताल में कोविड हेल्प डेस्क नहीं, ओमिक्रोन वेरियंट से दहशत का माहौल, जिला अस्पताल में कोविड जांच की व्यवस्था नहीं, बुखार, वायरल सेंटर को कोविड हेल्प डेस्क बताया।

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ
*

अधिक पड़िए ..

Related Articles

Back to top button