गाजियाबाद: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने आज शिव शक्ति धाम डसना में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन के साथ और हिंदू रीति रिवाज से पूजा अर्चना के बाद हिंदू धर्म अपना लिया गौरतलब है कि अपने विवादित पुस्तक मोहम्मद के बारे में उन्होंने जो लिखा था उस पर मुसलमानों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की थी और उनके ऊपर फतवा जारी कर दिया था |
उसी परिप्रेक्ष्य में वह अपने बात पर अडिग रहते हुए उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया उनसे बातचीत में जब पूछा गया कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है इस पर कुछ कहेंगे तो उन्होंने कहा कि हम इस्लाम से निष्कासित कर दिए गए हैं और हमको लगता है कि हिंदू धर्म श्रेष्ठ है सनातन से है यह संपूर्ण मानव जाति के रक्षा के लिए है आपसी भाईचारे के लिए तमाम मिसाले हैं हिंदू धर्म में इसीलिए हम ने हिंदू धर्म अपनाया है और गाजियाबाद के मंदिर शिव शक्ति धाम डासना गाजियाबाद में हमने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हिंदू धर्म अपना लिया है अब हम सदैव के लिए जीवन पर्यंत के लिए हिंदू धर्म में ही रहेंगे हमारे ऊपर मुस्लिम कट्टरपंथियों ने फतवा जारी कर हमें से जान से मारने की धमकी देते आए हैं जो कि संपूर्ण मानवता के लिए विनाशकारी है हम जगह-जगह जाएंगे और अपनी बात कहेंगे और लोगों को समझाएंगे कि हमने किस वजह से हिंदू धर्म अपनाया |
आज शिव शक्ति धाम डासना गाजियाबाद में वसीम रिजवी ने विधिवत हिंदू धर्म अपनाया #wasimrizvi #news #LatestNews #ghaziabadhttps://t.co/4YuBlhQPw4 pic.twitter.com/EbWUYdSK7x
— Shekhar News (@news_shekhar) December 6, 2021
इसे भी पड़े – राजस्थान में ओमाइक्रोन प्रकार के नौ मामले सामने आए; पूरे भारत में टैली 20 के पार
इस अवसर पर श्री शिव शक्ति धाम डसना के महामंडलेश्वर नरसिंह आनंद जी गिरी महाराज ने उनको आशीर्वचन देते हुए त्यागी समाज में अपना लिया इस अवसर पर वहां उपस्थित समूह ने बड़े गर्मजोशी के साथ हिंदू समूहों ने उनका श्री वसीम जी को हिंदू धर्म अपनाने के लिए तथा सत्य मार्ग पर चलने के लिए उनका स्वागत किया |