अंतरराष्ट्रीयअध्यात्मउत्तरप्रदेशदिल्लीदेश-विदेशपंचांगमुंबईराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

आज दिनांक 15.04.2022 का पवित्र पंचांग एवं राशिफल देखिए क्या है आज आपके भविष्यफल में देखिए कैसा रहेगा रहेगा आज आपका दिन आज आपके सितारे क्या बोलते हैं

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

दिनांक – 15 अप्रैल 2022
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)
शक संवत -1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत ऋतु
मास – चैत्र
पक्ष – शुक्ल
तिथि – चतुर्दशी, 16 अप्रैल प्रातः 02:27 तक तत्पश्चात पूर्णिमा
नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी प्रातः 09:36 तक तत्पश्चात हस्त
योग – ध्रुव प्रातः 07:55 तक तत्पश्चात व्याघात
राहुकाल – प्रातः 10:43 से मध्याह्न 12:19 तक
सूर्योदय – 05:54
सूर्यास्त – 18:45
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व विवरण – हाटकेश्वर जयंती, शिवदमनोत्सव
💥 विशेष – चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

🌷 हनुमान जयंती 🌷
🙏🏻 चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 16 अप्रैल शनिवारको है। हनुमानजी जयंती के शुभ योग में यदि कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं-
🌷 ऐसे चढाएं हनुमानजी को चोला 🌷
हनुमान जयंती (16 अप्रैल, शनिवार) को हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। हनुमानजी को चोला चढ़ाने से पहले स्वयं स्नान कर शुद्ध हो जाएं और साफ वस्त्र धारण करें। सिर्फ लाल रंग की धोती पहने तो और भी अच्छा रहेगा। चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें। साथ ही, चोला चढ़ाते समय एक दीपक हनुमानजी के सामने जला कर रख दें। दीपक में भी चमेली के तेल का ही उपयोग करें।
🙏🏻 चोला चढ़ाने के बाद हनुमानजी को गुलाब के फूल की माला पहनाएं और केवड़े का इत्र हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा छिटक दें। अब एक साबुत पान का पत्ता लें और इसके ऊपर थोड़ा गुड़ व चना रख कर हनुमानजी को भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद उसी स्थान पर थोड़ी देर बैठकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र का जप करें। कम से कम 5 माला जप अवश्य करें।
🌷 मंत्र- राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।
🌹 अब हनुमानजी को चढाए गए गुलाब के फूल की माला से एक फूल तोड़ कर, उसे एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी में रखें। इससे धन संबंधी समस्या हल होने के योग बनने लगेंगे।
🌳 करें बड़ के पेड़ का उपाय शनिवार की सुबह स्नान करने के बाद बड़ (बरगद) के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें और इसे साफ स्वच्छ पानी से धो लें। अब इस पत्ते को कुछ देर हनुमानजी की प्रतिमा के सामने रखें और इसके बाद इस पर केसर से श्रीराम लिखें। अब इस पत्ते को अपने पर्स में रख लें। साल भर आपका पर्स पैसों से भरा रहेगा। अगली होली पर इस पत्ते को किसी नदी में प्रवाहित कर दें और इसी प्रकार से एक और पत्ता अभिमंत्रित कर अपने पर्स में रख लें।
🏡 घर में स्थापित करें पारद हनुमान की प्रतिमा अपने घर में पारद से निर्मित हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करें। पारद को रसराज कहा जाता है। पारद से बनी हनुमान प्रतिमा की पूजा करने से बिगड़े काम भी बन जाते हैं। पारद से निर्मित हनुमान प्रतिमा को घर में रखने से सभी प्रकार के वास्तु दोष स्वत: ही दूर हो जाते हैं, साथ ही घर का वातावरण भी शुद्ध होता है। प्रतिदिन इसकी पूजा करने से किसी भी प्रकार के तंत्र का असर घर में नहीं होता और न ही साधक पर किसी तंत्र क्रिया का प्रभाव पड़ता है। यदि किसी को पितृदोष हो, तो उसे प्रतिदिन पारद हनुमान प्रतिमा की पूजा करनी चाहिए। इससे पितृदोष समाप्त हो जाता है।
🔥 शाम को जलाएं दीपक हनुमान जयंती की शाम को समीप स्थित किसी हनुमान मंदिर में जाएं और हनुमानजी की प्रतिमा के सामने एक सरसों के तेल का व एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इसके बाद वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमानजी की कृपा पाने का ये एक अचूक उपाय है। करें राम रक्षा स्त्रोत का पाठ सुबह स्नान आदि करने के बाद किसी हनुमान मंदिर में जाएं और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इसके बाद हनुमानजी को गुड़ और चने का भोग लगाएं। जीवन में यदि कोई समस्या है, तो उसका निवारण करने के लिए प्रार्थना करें।

🌷 प्राणों की रक्षा हेतु मंत्र/रक्षा कवच बनाने के लिए
🙏🏻 हनुमानजी जब लंका से आये तो राम जी ने उनको पूछा कि , रामजी के वियोग में सीताजी अपने प्राणो की रक्षा कैसे करती हैं ?
🙏🏻 तो हनुमान जी ने जो जवाब दिया उसे याद कर लो । अगर आप के घर में कोई अति अस्वस्थ है, जो बहुत बिमार है, अब नहीं बचेंगे ऐसा लगता हो, सभी डॉक्टर दवाईयाँ भी जवाब दे गईं हों, तो ऐसे व्यक्ति की प्राणों की रक्षा इस मंत्र से करो..उस व्यक्ति के पास बैठकर ये हनुमानजी का मंत्र जपो..तो ये सीता जी ने अपने प्राणों की रक्षा कैसे की ये हनुमानजी के वचन हैं..(सब बोलना)
🌷 नाम पाहरू दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट ।
लोचन निज पद जंत्रित जाहिं प्रान केहिं बाट ॥
🙏🏻 इसक अर्थ भी समझ लीजिये ।
‘ नाम पाहरू दिवस निसि ‘ ….. सीता जी के चारों तरफ आप के नाम का पहरा है । क्योंकि वे रात दिन आप के नाम का ही जप करती हैं । सदैव राम जी का ही ध्यान धरती हैं और जब भी आँखें खोलती हैं तो अपने चरणों में नज़र टिकाकर आप के चरण कमलों को ही याद करती रहती हैं ।
🙏🏻 तो ‘ जाहिं प्रान केहिं बाट ‘….. सोचिये की आप के घर के चारों तरफ कड़ा पहरा है । छत और ज़मीन की तरफ से भी किसी के घुसने का मार्ग बंद कर दिया है, क्या कोई चोर अंदर घुस सकता है..? ऐसे ही सीता जी ने सभी ओर से श्री रामजी का रक्षा कवच धारण कर लिया है ..इस प्रकार वे अपने प्राणों की रक्षा करती हैं । तो ये मंत्र श्रद्धा के साथ जपेंगे तो आप भी किसी के प्राणों की रक्षा कर सकते हैं ।
🌷 रक्षा कवच बनाने के लिए 🌷
🙏🏻 दिन में 3-4 बार शांति से बैठें , 2-3 मिनिट होठो में जप करे और फिर चुप हो गए। ऐसी धारणा करे की मेरे चारो तरफ भगवान का नाम मेरे चारो ओर घूम रहा हें। भगवान के नाम का घेरा मेरी रक्षा कर रहा है।

      🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – मीन

  1. सूर्य , मेष
  2. चंद्र , कन्या
  3. मंगल , कुंभ
  4. गुरु , मीन
  5. बुध , मेष
  6. शनि , मकर
  7. राहु , मेष
  8. केतु , तुला
  9. शुक्र , कुंभ
  10. अरुण , मेष
  11. वरुण , कुंभ
  12. यम , मकर

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 अप्रैल 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

15 अप्रैल, दिन: शुक्रवार: गुड फ्राइडे

16 अप्रैल, दिन: शनिवार: हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा

17 अप्रैल, दिन: रविवार: वैशाख माह की शुरुआत, ईस्टर, विश्व हीमोफीलिया दिवस

18 अप्रैल सोमवार: विश्व विरासत दिवस

19 अप्रैल, दिन: मंगलवार: संकष्टी चतुर्थी व्रत, विश्व लीवर दिवस

21 अप्रैल गुरुवार: राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस

22 अप्रैल शुक्रवार: विश्व पृथ्वी दिवस

23 अप्रैल, दिन: शनिवार: कालाष्टमी व्रत, विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस

24 अप्रैल रविवार: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

25 अप्रैल सोमवार): विश्व मलेरिया दिवस

26 अप्रैल, दिन: मंगलवार: वरुथिनी एकादशी व्रत, विश्व बौद्धिक संपदा दिवस

27 अप्रैल बुधवार: विश्व पशु चिकित्सा दिवस

28 अप्रैल, दिन: गुरुवार: गुरु प्रदोष व्रत, कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस

29 अप्रैल, दिन: शुक्रवार: वैशाख मासिक शिवरात्री, अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस

30 अप्रैल, दिन: शनिवार: वैशाख अमावस्या, आयुष्मान भारत दिवस

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 पंचक, अप्रैल 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
अप्रैल 25, 2022, सोमवार को 05:30 ए एम बजे

पंचक अंत
अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार को 06:43 पी एम बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ अप्रैल 2022 🌹🕉️

भद्र आरम्भ
अप्रैल 16, 2022, शनिवार को 02:25 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 16, 2022, शनिवार को 01:28 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 19, 2022, मंगलवार को 06:01 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 19, 2022, मंगलवार को 04:38 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 22, 2022, शुक्रवार को 08:42 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 22, 2022, शुक्रवार को 07:32 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 25, 2022, सोमवार को 02:12 पी एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 26, 2022, मंगलवार को 01:38 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार को 12:26 ए एम बजे

भद्र अंत
अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार को 12:38 पी एम बजे

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

अप्रैल 19, 2022, मंगलवार
03:39 ए एम से 05:50 ए एम

अप्रैल 23, 2022, शनिवार
06:54 पी एम से 05:45 ए एम, अप्रैल 24

अप्रैल 28, 2022, बृहस्पतिवार
05:40 पी एम से 05:40 ए एम, अप्रैल 29

अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार
05:40 ए एम से 05:39 ए एम, अप्रैल 30

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

अप्रैल 29, 2022, शुक्रवार
05:40 ए एम से 06:43 पी एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

अप्रैल 15, 2022, शुक्रवार
09:35 ए एम से 05:53 ए एम, अप्रैल 16

अप्रैल 16, 2022, शनिवार
05:53 ए एम से 08:40 ए एम

अप्रैल 21, 2022, बृहस्पतिवार
09:52 पी एम से 05:46 ए एम, अप्रैल 22

अप्रैल 22, 2022, शुक्रवार
05:46 ए एम से 08:14 पी एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

अप्रैल 18, 2022, सोमवार
05:34 ए एम से 05:51 ए एम

अप्रैल 23, 2022, शनिवार
05:46 ए एम से 06:27 ए एम

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

आज दिनांक 15 अप्रैल 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 💥
आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा, क्योंकि आप जिन्दगी को पूरी तरह जिएंगे. जरूरत से ज्यादा खर्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें. दूर के रिश्तेदार से जिस संदेश की काफी समय से उम्मीद थी, वह अच्छी खबर पूरे परिवार को खुशियों से भर देगी. सिर्फ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं. खुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है, आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है.
पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं. सिंगल लोगों को पार्टनर मिल सकती है. पार्टनर की खुशी के लिए कुछ नया करेंगे. प्रेमी के साथ बाहर घूमने जाएंगे. पार्टनर से सुख मिलेगा. आज के दिन रोमांस से भरपूर रहेगा.

वृष 💥
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. आज कॉलेज कम्पीटिशन में जीत का जश्न आपके दिल को खुशी से भर देगा. इस खुशी को दोगुना करने के लिए आप अपने दोस्तों को शरीक करेंगे. साथ ही पूरा दिन दोस्तों के साथ बितेगा और शॉपिंग के लिए मॉल जा सकते है. आज किसी करीबी रिश्तेदार के आने से घर का माहौल खुशनुमा रहेगा. लवमेट के साथ आज किसी अच्छे रेस्टोरेंट मे डिनर करने जा सकते है. इससे रिश्ते में मजबूती आऐगी. इस राशि के स्टूडेंट के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. पढ़ाई में मन लगेगा. साथ ही किसी नए कोर्स में एडमिशन ले सकते है. गायत्री मंत्र का जाप करने से मन को शांति मिलेगी.
पति-पत्नी के बीच अनबन हो सकती है. आज के दिन खुद पर सयंम बरतें. पार्टनर को बाहर घूमाने ले जाएं इससे परेशानी दूर होगी. आपकी बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है इसलिए सोच-समझकर कुछ बोलें. आपकी कोई बात पार्टनर को परेशान कर सकती है.

मिथुन 💥
आज आपको अपने क्षेत्र में आपको लोगों से अपने संबंध बनाने की कोशिश करनी चाहिए. आज नए कॉन्ट्रैक्स से भविष्य में बड़ा लाभ होगा. तनाव कम होगा और चेहरे पर मुस्कान बनी रहेगी. विदेशी एंजेसियों और कंपनिया आपके बिजनेस नेटवर्क से जुड़ेंगी. आज किसी काम में मुश्किल आने पर अनुभवी जानकारों की सलाह लें. आज दोस्तों के साथ व्यवहार में संयम बरतें. किसी दोस्त को आपकी बात का बुरा लग सकता है. किसी नई सफलता से आज छात्रों का मन उत्साह से भर जाएगा. जो लोग अध्ययन में कार्यरत हैं उनकी मेहनत का फल पाने के लिए ये एक अच्छा समय है.
पार्टनर से रोमांस करने का मौका मिलेगा. पति-पत्नी के साथ तालमेल बना रहेगा. पार्टनर के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. आज के दिन किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे है तो आज के दिन आपके लिए अनुकूल होगा.

कर्क 💥
रचनात्मक काम आपको सुकून देगा. जेवर और एंटीक में निवेश फायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा. जरुरत से ज्यादा दोस्ताना बर्ताव करने वाले अजनबियों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें. प्यार का जज्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे. अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें. लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. आपका जीवनसाथी किसी खूबसूरत सरप्राइज से आपका दिन बना सकता है.
मानसिक तनाव हो सकता है. आज के दिन पार्टनर की कमी महसूस करेंगे. आज आपका प्रेमी कुछ दिनों के लिए आपसे दूर चला जाएगा. पति-पत्नी के बीच प्यार बना रहेगा. आज के दिन आपकी लव लाइफ में मुश्किलें आ सकती है.

सिंह 💥
आज खुद को ज्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें, इससे न आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. बल्कि आपके व्यवहार में लचीलापन आएगा. साथ ही नकारात्मकता आपके अंदर से खत्म होगी. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा. अपने भविष्य की योजना बना सकते है. साथ ही अपने वर्तमान की योजना में बदलाव कर सकते है. इस राशि के नवविवाहित अपने जीवनसाथी के साथ एक यादगार शाम बिताएंगे और रिंग गिफ्ट कर सकते है. आज दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव होगा, हो सकता है कि दोस्ती टूटने की कगार पर आ जाएं. केले के पेड़ के सामने घी का दीपक जलाने से पारिवारिक जीवन अच्छा चलने लगेगा.
आज के दिन आपके लिए अच्छा होगा. आज के दिन का भरपूर आनंद ले पाएंगे. संतान पक्ष से खुशखबरी मिलेगी. पार्टनर से दिल की बात कह पाएंगे. आज सिंगल लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है. पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा.

कन्या 💥
आज यात्रा की स्थिति सुखद व लाभप्रद होगी. कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है. आप अपने गुस्से को पूरी तरह से काबू में रखें. गुस्से पर काबू नहीं रखा तो अपनों के बीच दूरियां आ सकती हैं. झगड़े से आपको कोई लाभ नहीं होगा बल्कि आपकी परेशानियां और बढ़ जाएंगी. जीवनसाथी के सहयोग से मुश्किल हालात से उभर जाएंगे. कोई नया काम या प्रोजेक्ट मिल सकता है. परिवार के कार्यों में दिन भर व्यस्त रहेंगे. परिवार की प्रसन्नता के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. आपको आज दिन भर धैर्य बनाए रखना होगा. घर में और दफ्तर में अपनी सक्रियता पर नियंत्रण रखें.
संबंधों के सुधारने का प्रयास करें. सिंगल लोगों अकेलापन महसूस करेंगे. पार्टनर के साथ हुए झगड़े से आज बोझिल महसूस करेंगे. आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप ज्यादा समय तक नहीं चलेगी. पति-पत्नी के बीच विवाद हो सकता है.

तुला 💥
आपकी व्यक्तिगत समस्याएं मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं. मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें. जो उधारी के लिए आपके पास आएं, उन्हें नजरअन्दाज करना ही बेहतर रहेगा. पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा. सम्भल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है. साझीदार से संवाद कायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा. यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी. जीवनसाथी के खराब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है.
शादी का प्रपोजल मिल सकता है. आज के दिन पार्टनर की बातों को इग्नोर ना करें. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. पार्टनर को समय नहीं देने से वह नाराज हो सकता है. आज के दिन पार्टनर के साथ तालमेल बना रहेगा.

वृश्चिक 💥
आज आपका दिन अच्छा रहेगा. धन संबंधी मामलों में सावधानी बरतने की जरुरत है. आज परिवार की जरुरतों को पूरा करनें में धन ज्यादा खर्च हो सकता है. इस राशि के जो लोग इंजीनियरिंग करते है आज उनका ट्रांसफर ऐसी जगह हो सकता है जहां से अप-एण्ड- डाउन करने में परेशानी होगी. किसी नयी जमीन से संबंधित कोई लेन-देन करने जा रहे हैं तो पहले उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर कर लें. आज घर के किसी सदस्य की अचानक तबीयत खराब हो जाने पर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन अपनों के सहयोग से आपकी परेशानी थोड़ी कम हो जाएगी. तिल के लड्डू बनाकर बहते जल में प्रवाहित करने से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
आज के दिन पार्टनर से सुख मिलेगा. पार्टनर के साथ बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं. अगर किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे हैं तो आज का दिन अनुकूल है. शादी के लिए प्रपोजल मिल सकते हैं. पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा.

धनु 💥
आज का दिन आपके लिए बहुत अनुकूल है. घर का वातावरण आनंदप्रद रहेगा. काम में देरी से लाभ की मात्रा सीमित होगी. वित्तीय मामले गंभीरता से निपटाएं. नौकरी और व्यवसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा. आज का दिन आप अपने ऑफिस या फिर परिवार के लोगों के लिए भी भाग्यशाली साबित होने वाले हैं. आप इस अवसर का लाभ उठाएं और दूसरों की मदद करें. इस मदद के लिए वह आपको ढेर सारी दुआएँ देंगे. हर कदम सोंच-समझकर रखने की आवश्यकता है. जोखिम भरे कामों से दूर रहें. लेन-देन के मामले में आरोप लग सकते हैं. भीतरी उर्जा बाहर लाने की कोशिश करें.
पति-पत्नी के बीच तालमेल रहेगा. भावनाओं में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. आज आपको जीवनसाथी मिल सकता है. लव लाइफ में किसी तरह का डर नहीं रहेगा. प्रेम संबंध शुरू करने के लिए आज का दिन ठीक होगा. पार्टनर पर भरोसा बनाए रखें.

मकर 💥
आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे. अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें. आर्थिक परेशानियों के चलते आपको आलोचना और वादविवाद का सामना करना पड़ सकता है- ऐसे लोगों से “न” कहने के लिए तैयार रहें, जो आपसे जरूरत से ज्यादा उम्मीदें लगाए हों. अगर आप सामाजिक जलसों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो आप अपने संगी-साथियों की फेहरिस्त में इज़ाफा कर सकते हैं. अपने प्रिय के साथ खरीदारी करने जाते समय ज्यादा आक्रामक व्यवहार न करें. अपने साथी को यूं ही हमेशा के लिए मिला न मानें. अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख टिप्पणी करने से बचिए. अपने रिश्ते को कड़वाहट से बचाने के लिए कभी-कभी चुप रहना ही अच्छा है. आज का दिन आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है.
प्रेमी से अपनी बात मनवाने की कोशिश ना करें. अविवाहित लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है. आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चलेगी. सिंगल लोगों की लाइफ में कोई खास इंसान आ सकता है. पार्टनर को आज अपने दिल की बात बोल पाएंगे.

कुंभ 💥
आज आपकी रुचि धर्म-कर्म में रहेगा. किसी धार्मिक स्थल का भ्रमण कर सकते है. आज आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा ज्यादा अच्छी रहेगी. साथ ही पहले के बिल और उधार चुका देंगे. इस राशि के लॉ के क्षेत्र से जुड़े स्टूडेंट्स आज अपने समय का सदुपयोग करें . कॉलेज से मिले प्रोजेक्ट को आज सीनियर्स की मदद से पूरा कर लीजिए वरना टीचर्स से आपको डांट पड़ सकती है. आज पेरेंट्स को अपने बच्चों के खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है. इस राशि के कर्मचारियों के लिए आज दिन अच्छा है. ऑफिस के किसी काम में आ रही बाधाएं आज खत्म हो जाएंगी. विवाहित आज जीवनसाथी से कोई ऐसा वादा न करें जो वे पूरा न कर सकें. इससे आप दोनों के रिश्ते में खटास आ सकती है. घर में पौधे लगाने से लव-लाइफ में मिठास बढ़ेगी.
पार्टनर को अपनी इच्छाओं और भावनाओं में बांधने की कोशिश न करें. पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे. सिंगल लोग आज किसी को प्रपोज कर सकते हैं. वाणी पर संयम रखें. पार्टनर से किसी तरह की जोर जबरदस्ती ना करें.

मीन 💥
आज आपके भाग्यवृद्धि होने के संकेत है. नए कार्य प्रारंभ करने के लिए आज का दिन आपके लिए शुभ है. दिनभर मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. यह समय अपनी महत्वाकांक्षा को समझने और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है. आज दोस्तों के साथ व्यवहार में संयम बरतें. किसी दोस्त को आपकी बात का बुरा लग सकता है. किसी नई सफलता से आज छात्रों का मन उत्साह से भर जाएगा. आप हरेक कार्य आज सरलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे. मन में प्रसन्नता रहेगी. व्यापार-धंधे में आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे. भागीदारी में लाभ होगा. भाई-बहनों के साथ अच्छी तरह समय व्यतीत करेंगे.
सिंगल लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है. आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप सफल होगी. प्रेमी के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. धन अधिक खर्च होगा. पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा. आज के दिन दोस्ती प्यार में बदल सकती है.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲

Related Articles

Back to top button