अयोध्याउत्तरप्रदेशपंचांग
Trending

आज दिनांक 15 जनवरी 2022 का पवित्र पंचांग राशिफल देखिए क्या है आज आपके भविष्यफल में आज आपका दिन कैसा रहेगा आज आपके सितारे क्या बोलते हैं विस्तार से देखें

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

दिनांक – 15 जनवरी 2022
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2078
शक संवत -1943
अयन – उत्तरायण
ऋतु – शिशिर
मास – पौष
पक्ष – शुक्ल
तिथि – त्रयोदशी रात्री 12:57 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
नक्षत्र – मृगशिरा रात्री 11:21 तक तत्पश्चात आर्द्रा
योग – ब्रह्म दोपहर 02:34 तक तत्पश्चात इन्द्र
राहुकाल – सुबह 10:03 से सुबह 11:26 तक
सूर्योदय – 07:19
सूर्यास्त – 17:46
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व विवरण – शनि प्रदोष व्रत, चतुर्दशी- आर्द्रा नक्षत्र योग (रात्री 12:58 से 16 जनवरी रात्री 02:09 अर्थात् 16 जनवरी 00:58 AM से 17 जनवरी 02:09 AM तक) (ॐकार-जप अक्षय फलदायी)
💥 विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 प्रणव’ (ॐ) की महिमा (आर्दा नक्षत्र से युक्त चतुर्दशी के योग में (दिनांक 15 जनवरी 2022 शनिवार को रात्री 12:58 से 16 जनवरी रात्री 02:09 अर्थात् 16 जनवरी 00:58 AM से 17 जनवरी 02:09 AM तक) (ॐकार-जप अक्षय फलदायी) प्रणव का जप किया जाय तो वह अक्षय फल देनेवाला होता है |

🙏🏻 सूतजी ने ऋषियों से कहा : “महर्षियों ! ‘प्र’ नाम है प्रकृति से उत्पन्न संसाररूपी महासागर का | प्रणव इससे पार करने के लिए (नव) नाव है | इसलिए इस ॐकार को ‘प्रणव’ की संज्ञा देते हैं | ॐकार अपना जप करनेवाले साधकों से कहता है – ‘प्र –प्रपंच, न – नहीं है, व: – तुम लोगों के लिए |’ अत: इस भाव को लेकर भी ज्ञानी पुरुष ‘ॐ’ को ‘प्रणव’ नाम से जानते हैं | इसका दूसरा भाव है : ‘प्र – प्रकर्षेण, न – नयेत, व: -युष्मान मोक्षम इति वा प्रणव: | अर्थात यह तुम सब उपासकों को बलपूर्वक मोक्ष तक पहुँचा देगा|’ इस अभिप्राय से भी ऋषि-मुनि इसे ‘प्रणव’ कहते हैं | अपना जप करनेवाले योगियों के तथा अपने मंत्र की पूजा करनेवाले उपासको के समस्त कर्मो का नाश करके यह उन्हें दिव्य नूतन ज्ञान देता है, इसलिए भी इसका नाम प्रणव – प्र (कर्मक्षयपूर्वक) नव (नूतन ज्ञान देनेवाला) है |
🙏🏻 इस मायारहित महेश्वर को ही नव अर्थात नूतन कहते हैं | वे परमात्मा प्रधान रूप से नव अर्थात शुद्धस्वरुप है, इसलिए ‘प्रणव’ कहलाते हैं | प्रणव साधक को नव अर्थात नवीन (शिवस्वरूप) कर देता है, इसलिए भी विद्वान पुरुष इसे प्रणव के नाम से जानते हैं अथवा प्र – प्रमुख रूप से नव – दिव्य परमात्म – ज्ञान प्रकट करता है, इसलिए यह प्रणव है |

🙏🏻 यद्यपि जीवन्मुक्त के लिए किसी साधन की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह सिद्धरुप है, तथापि दूसरों की दृष्टि में जब तक उसका शरीर रहता है, उसके द्वारा प्रणव – जप की सहज साधना स्वत: होती रहती है | वह अपनी देह का विलय होने तक सूक्ष्म प्रणव मंत्र का जप और उसके अर्थभूत परमात्म-तत्त्व का अनुसंधान करता रहता है | जो अर्थ का अनुसंधान न करके केवल मंत्र का जप करता है, उसे निश्चय ही योग की प्राप्ति होती है | जिसने इस मंत्र का ३६ करोड़ जप कर लिया हो, उसे अवश्य ही योग प्राप्त हो जाता है | ‘अ’ शिव है, ‘उ’ शक्ति है और ‘मकार’ इन दोनों की एकता यह त्रितत्त्वरूप है, ऐसा समझकर ‘ह्रस्व प्रणव’ का जप करना चाहिए | जो अपने समस्त पापों का क्षय करना चाहते हैं, उनके लिए इस ह्रस्व प्रणव का जप अत्यंत आवश्यक है |
🙏🏻 वेद के आदि में और दोनों संध्याओं की उपासना के समय भी ॐकार का उच्चारण करना चाहिए | भगवान शिव ने भगवान ब्रम्हाजी और भगवान विष्णु से कहा : “मैंने पूर्वकाल में अपने स्वरूपभूत मंत्र का उपदेश किया है, जो ॐकार के रूप में प्रसिद्ध है | वह महामंगलकारी मंत्र है | सबसे पहले मेरे मुख से ॐकार ( ॐ ) प्रकट हुआ, जो मेरे स्वरूप का बोध करानेवाला है | ॐकार वाचक है और मैं वाच्य हूँ | यह मंत्र मेरा स्वरुप ही है | प्रतिदिन ॐकार का निरंतर स्मरण करने से मेरा ही सदा स्मरण होता है |
🙏🏻 मुनीश्वरो ! प्रतिदिन दस हजार प्रणवमंत्र का जप करें अथवा दोनों संध्याओं के समय एक-एक हजार प्रणव का जप किया करें | यह क्रम भी शिवप्रद की प्राप्ति करानेवाला है |
🙏🏻 ‘ॐ’ इस मंत्र का प्रतिदिन मात्र एक हजार जप करने पर सम्पूर्ण मनोरथों की सिद्धि होती है |
🙏🏻 प्रणव के ‘अ’ , ‘उ’ और ‘म’ इन तीनों अक्षरों से जीव और ब्रम्ह की एकता का प्रतिपादन होता है – इस बात को जानकर प्रणव ( ॐ ) का जप करना चाहिए | जपकाल में यह भावना करनी चाहिए कि ‘हम तीनों लोकों की सृष्टि करनेवाले ब्रम्हा, पालन करनेवाले विष्णु तथा संहार करनेवाले रुद्र जो स्वयंप्रकाश चिन्मय हैं, उनकी उपसना करते हैं | यह ब्रम्हस्वरूप ॐकार हमारी कर्मेन्द्रियों और ज्ञानेन्द्रियों की वृत्तियों को, मन की वृत्तियों को तथा बुद्धि की वृत्तियों को सदा भोग और मोक्ष प्रदान करनेवाले धर्म एवं ज्ञान की ओर प्रेरित करें | प्रणव के इस अर्थ का बुद्धि के द्वारा चिंतन करता हुआ जो इसका जप करता है, वह निश्चय ही ब्रम्ह को प्राप्त कर लेता है | अथवा अर्थानुसंधान के बिना भी प्रणव का नित्य जप करना चाहिए | 🙏🏻 (‘शिव पुराण’ अंतर्गत विद्धेश्वर संहिता से संकलित)
👉🏻 भिन्न-भिन्न काल में ‘ॐ’ की महिमा
🙏🏻 आर्दा नक्षत्र से युक्त चतुर्दशी के योग में (दिनांक 15 जनवरी 2022 शनिवार को रात्रि 12:58 से 16 जनवरी रात्रि 02:09 अर्थात् 16 जनवरी 00:58 AM से 17 जनवरी 02:09 AM तक) (ॐकार-जप अक्षय फलदायी) प्रणव का जप किया जाय तो वह अक्षय फल देनेवाला होता है |

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷☘🌹🌺💐🌸🌻🌷🙏🏻

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – मकर

  1. सूर्य , मकर
  2. चंद्र , वृषभ
  3. मंगल , वृश्चिक
  4. गुरु , कुंभ
  5. बुध , मकर
  6. शनि , मकर
  7. राहु , वृषभ
  8. केतु , वृश्चिक
  9. शुक्र , धनु

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

💥 🕉️ भारतीय ऋतुएं 🕉️ 💥

✡️ शिशिर ऋतु
21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 से…. 18 फरवरी 2022, शुक्रवार को रात्री 10.12 तक …..
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ जनवरी के व्रत और त्योहार 🕉️🌹

1-राष्ट्रीय युवा दिवस – 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

2-लोहड़ी (लोहरी) – लोहड़ी का पर्व पंजाब में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। ये मकर संक्राति के एक दिन पहले 13 जनवरी, गुरूवार को मनाया जाता है।

3-पौष पुत्रदा एकादशी, वैकुंठ एकादशी – पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 13 जनवरी को पड़ रही है। इस माह की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी या बैकुंठ एकादशी के नाम से जाना जाता है।

4-मकर संक्रांति, उत्तरायणी – सूर्य के इस दिन दक्षिणायन से उत्तरायण होने के साथ मकर राशि में प्रवेश करने के पर्व को मकर संक्राति या उत्तरायणी के नाम से मनाया जाता है। इस दिन दक्षिण भारत में पोंगल और असम में बिहू का भी उत्सव मनाया जाएगा। ये इस साल 14 जनवरी को मानाया जाएगा।

5- प्रदोष व्रत – पौष माह का दूसरा प्रदोष व्रत 15 जनवरी, दिन शनिवार को पड़ रहा है। ये शनि प्रदोष का संयोग है, इस दिन भगवान शिव का पूजन किया जाता है।

6- पौष पूर्णिमा– पौष पूर्णिमा 17 जनवरी को पड़ रही है। इस दिन से माघ के स्नान का प्रारंभ होगा।

7- संकष्टी गणेश चतुर्थी, सकट चौथ – माघ माह की संकष्टी चतुर्थी का व्रत 21 जनवरी, दिन शुक्रवार को रखा जाएगा। इस दिन पुत्र की दीर्धआयु के लिए सकट चौथ की भी पूजा होगी।

8- षटतिला एकादशी – माघ माह की एकादशी, जिस षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस माह में 28 जनवरी, दिन शुक्रवार को पड़ रही है।

9- मास शिवरात्रि, प्रदोष व्रत- माघ माह की मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत एक साथ पड़ रहे हैं। इस माह में इनका व्रत और पूजन 30 जनवरी, दिन रविवार को किया जाएगा।

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

पंचक जनवरी 2022

पंचक आरम्भ
जनवरी 5, 2022, बुधवार को 07:54 पी एम बजे

पंचक समाप्त
जनवरी 10, 2022, सोमवार को 08:50 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ जनवरी 2022 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
जनवरी 13, 2022, बृहस्पतिवार को 06:09 ए एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 13, 2022, बृहस्पतिवार को 07:32 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 17, 2022, सोमवार को 03:18 ए एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 17, 2022, सोमवार को 04:21 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 20, 2022, बृहस्पतिवार को 08:31 पी एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 21, 2022, शुक्रवार को 08:51 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 24, 2022, सोमवार को 08:43 ए एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 24, 2022, सोमवार को 08:19 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 27, 2022, बृहस्पतिवार को 03:28 पी एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 28, 2022, शुक्रवार को 02:16 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
जनवरी 30, 2022, रविवार को 05:28 पी एम बजे

भद्रा अंत
जनवरी 31, 2022, सोमवार को 03:53 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन

सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

जनवरी 11, 2022, मंगलवार
07:15 ए एम से 11:10 ए एम

जनवरी 12, 2022, बुधवार
02:00 पी एम से 07:15 ए एम, जनवरी 13

जनवरी 18, 2022, मंगलवार
04:37 ए एम से 07:15 ए एम

जनवरी 19, 2022, बुधवार
06:43 ए एम से 07:14 ए एम

जनवरी 23, 2022, रविवार
07:13 ए एम से 07:13 ए एम, जनवरी 24

जनवरी 27, 2022, बृहस्पतिवार
08:51 ए एम से 07:10 ए एम, जनवरी 28

जनवरी 31, 2022, सोमवार
12:23 ए एम से 07:10 ए एम

जनवरी 31, 2022, सोमवार
09:57 पी एम से 07:09 ए एम, फरवरी 01

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

अमृत सिद्धि योग का समय

जनवरी 11, 2022, मंगलवार
07:15 ए एम से 11:10 ए एम

जनवरी 23, 2022, रविवार
11:09 ए एम से 07:13 ए एम, जनवरी 24

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ रवि योग 🕉️🌹

जनवरी 10, 2022, सोमवार
08:50 ए एम से 07:15 ए एम, जनवरी 11

जनवरी 11, 2022, मंगलवार
07:15 ए एम से 08:11 ए एम

जनवरी 11, 2022, मंगलवार
11:10 ए एम से 07:15 ए एम, जनवरी 12

जनवरी 12, 2022, बुधवार
07:15 ए एम से 07:15 ए एम, जनवरी 13

जनवरी 13, 2022, बृहस्पतिवार
07:15 ए एम से 05:07 पी एम

जनवरी 15, 2022, शनिवार
11:21 पी एम से 07:15 ए एम, जनवरी 16

जनवरी 16, 2022, रविवार
07:15 ए एम से 02:09 ए एम, जनवरी 17

जनवरी 23, 2022, रविवार
11:09 ए एम से 07:13 ए एम, जनवरी 24

जनवरी 24, 2022, सोमवार
07:13 ए एम से 10:33 ए एम

जनवरी 24, 2022, सोमवार
11:15 ए एम से 07:13 ए एम, जनवरी 25

जनवरी 25, 2022, मंगलवार
07:13 ए एम से 10:55 ए एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

आज दिनांक 15 जनवरी 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 💥
आखिरकार आपके उच्चाधिकारी आपका साथ देंगे. अपने सभी संबंधों का फायदा उठाते हुए आप अपने सभी रुके हुए कामों को पूरा कर लें, क्योंकि रोज-रोज जिन्दगी में ऐसे अवसर नहीं मिलते. खास तौर से उनसे जो सत्ता में हैं. अपने आर्थिक हालात से निपटने के लिए आपको आज किसी आर्थिक सलाहकार की जरूरत पड़ेगी. सोच समझ कर अपने सलाहकार का चुनाव करें. आपको उसकी सलाह से अच्छी दिशा मिलेगी. गाड़ी पटरी पर आ जायेगी.
पति-पत्नि के बीच मन-मुटाव हो सकता है. प्रेमी की सेहत को लेकर चिंता करेंगे. काम के सिलसिले में आप बाहर जा सकते हैं. अविवाहित लोगों की शादी की बात चल सकती है. नई संभावना पर गंभीरता से विचार करें.

वृष 💥
आज के दिन घर पर कोई रिश्तेदार शुभ समाचार लेकर आयेगा. आपको ऑफिस के काम से बाहर जाना पड़ सकता है. इस राशि के लोगों को आज अचानक ढेर सारा धन मिलने वाला है. आज कोई करीबी आपको गुमराह करने की कोशिश करेगा. इससे बचें और दूसरों की राय को नजरअंदाज करें. डीनर के टाइम छोटी पार्टी का प्लान भी कर सकते है. इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन कूल रहने वाला है. सवा किलो बेसन के लड्डू हनुमान जी को भोग लगाए. इससे परिवार के सभी लोग आपको स्नेह देगें.
कुंभ राशि के जातक किसी दोस्त की ओर आकर्षित होंगे. आज आपका मूड रोमांटिक रहेगा. पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. आज का दिन पति-पत्नी के लिए अच्छा रहेगा. जो लोग किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे हैं उन्हें सफलता मिलेगी.

मिथुन 💥
आज नए लोगों से मुलाकात होने के आसार हैं जिनके साथ नए रिश्तों का आरम्भ होगा. आज के दिन आपको अपने ही इस फॉर्म्युले को साकार करने की नौबत आ सकती है और जिस काम को दूसरे लोग हाथ लगाने से डर रहे हैं, उसे एक चुटकी में हल करने में आपको कोई नहीं रोक सकता है. अपनों के द्वारा छल हो सकता है. मानसिक रूप से आप मजबूत होंगे. अपनों की तरक्की से आप खुशी का अनुभव करेंगे. अकारण किसी चिन्ता के काराण मन व्यथित हो सकता है, अतः आप अपने मन को केन्द्रित करने का प्रयास करें. अनावश्यक खर्चो पर नियन्त्रण रखने की आवश्यकता है. समय की पाबन्दी आपके व्यक्तित्व में चार-चांद लगा देगी.
प्रेमी से अपनी बात मनवाने की कोशिश ना करें. प्रेमी की आज कोई बात परेशान कर सकती है, जिससे आप निराश रहेंगे. आप जितना सहज और सच्चे रहेंगे उतना ही लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे. आज अविवाहित लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है.

कर्क 💥
आज किसी नए व्यक्ति से मिलने पर जिंदगी खुशियों से भर जाएगी. जिसके मिलने की आपने कल्पना भी नहीं की थी वही यकायक आपकी जिंदगी में आ जायेगा. व्यवसाय के लिए आज का दिन तरक्की वाला है. यदि पैसा निवेश करना चाहते हैं तो वहां कीजिए जहां लम्बे समय तक लाभ की गुंजाइश है. शेयर बाजार और संपत्ति में पैसा लगाना ठीक रहेगा. आप जिस नये क्षेत्र में भी निवेश की सोच रहे हैं, सोच समझ कर करें. जो भी हो भविष्य में आपके निवेश का अच्छा फल मिलेगा.
पति-पत्नी के बीच अनबन हो सकती है. आज के दिन आप खुश रहेंगे. पार्टनर से अच्छी खबर मिल सकती है. प्रेमी से अपने संबंधों को लेकर गंभीर बात कर सकते हैं.

सिंह 💥
आज का दिन अच्‍छा बीतेगा, बशर्ते आप तनाव से दूर रहें. आपकी सेहत अच्छी रहेगी साथ ही आपको मानसिक शांति मिलेगी. आज छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है. आज किस्मत आपके साथ रहेगी. इस राशि के लोगों के कारोबार में बढ़ोत्तरी होने और आय के नए स्त्रोत मिलने की संभावना है. ऑफिस के कामों में आज आपके सहकर्मी आपसे मदद मांग सकते है. रिश्तेदारी की कोई पुरानी प्रॉब्लम चली आ रही है, तो उसे आप आसानी से सुलझा सकते हैं. गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं, सफलता मिलेगी
अपनी भावनाएं ना थोपें. पार्टनर के साथ समय बिताएंगे. आपकी किसी बात से पार्टनर परेशान हो सकता है. आज आप किसी की ओर आकर्षित हो सकते हैं. आज से शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चलेगी.

कन्या 💥
आज निर्णय न ले पाने के परिणाम स्वरूप नए कार्यों का प्रारंभ करना आपके लिए हितकर नहीं है. आज आप सम्बंधों में औपचारिकता रखिएगा नहीं तो मनमुटाव होने की संभावना है. मनोबल से सर्वकार्य पूरे होंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. साथियों के साथ अच्छी तरह से समय बीतेगा. भावनात्मक सम्बंधों से आप नरम हो जाएंगे. आज पढ़ने में उनका मन लगेगा. रूका हुआ धन अचानक मिलने के योग बनेंगे. जीवनसाथी के साथ आज आप भविष्य की योजनाएं बनाएंगे. मन में व्यग्रता रहेगी. व्यावसायिक बाधाएं आएंगी. प्रतिस्पर्धियों संग विवाद के योग हैं. काम का बोझ पहले से कुछ कम हो सकता है.
कुछ लोगों के विवाह के योग हैं. पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. आज का दिन पति-पत्नी के लिए अच्छा रहेगा. अविवाहित लोगों को शादी के लिए प्रपोजल मिल सकता है. पार्टनर की कोई बात आपको परेशान कर सकती है. अपने से ज्यादा उम्र वाले किसी इंसान की और आप आकर्षित हो सकते हैं.

तुला 💥
आज आपको हैरानी होगी कि आपने उस समस्या को सुलझा लिया जिसे कोई भी नहीं सुलझा पा रहा था. ये समस्या वो भी हो सकती है जो आपकी जान पहचान के लोगों के बीच चल रही थी. काम करते समय आपको अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखने की कोशिश करनी चाहिए. गुस्से में आप कुछ गलत निर्णय भी ले सकते हैं. अधिकारियों की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए आपको और मेहनत से काम करना चाहिए. अगर आप पूरी मेहनत व गंभीरता से काम करें तो दिन आपका होगा.
प्रेमी के मन का ख्याल रखें. किसी बात को लेकर पार्टनर से झगड़ा हो सकता है लेकिन बाद में सब सही हो जाएगा. पार्टनर की तरफ से आज आपको खूब प्यार मिल सकता है. प्रेमी की सेहत का ख्याल रखें. बाहर घूमने का प्लान बन सकता है.

वृश्चिक 💥
आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है. इस राशि के स्टूडेंट्स आज अपने प्रोजेक्ट के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे. अगर आप शॉपिंग के लिए जाने की सोच रहें तो प्लान कैंसल कर दें. अचानक कोई मेहमान आपसे मिलने आ सकता है. नए लोगों से कॉन्टैक्ट बन सकते हैं. सीनियर्स आज आपके काम से खुश रहेंगे, आज आप मीठा बोलकर किसी से अपने काम पूरे करवा सकते हैं.
आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप सफल हो सकती है. प्रेमी से कोई उपहार मिल सकता है. आज नए रिश्ते में व्यस्त रहेंगे. आज पार्टनर आपको प्यार का इजहार कर सकता है. लव लाइफ में खुशी और तालमेल रहेगा. पार्टनर के साथ समय बिताएंगे.

धनु 💥
आज आपको आपकी की दिनचर्या में परिवर्तन करने की जरूरत है कई लोग आप से नाराज हैं. किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है. पारिवारिक वातावरण अनुकूल रहेगा. रुका हुआ धन प्रयास करने पर मिलेगा. सामाजिक सम्मान मिलेगा. मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी. माता-पिता से महत्वपूर्ण चर्चा सम्भव है. आज अपने मूड को नियंत्रण में रखें नहीं तो हाथ में आया हुआ कोई अवसर खो देंगे. वाणी में सौम्यता तो रहेगी, लेकिन क्रोध के अतिरेक से बचने का प्रयास करें. किसी से विवाद हो सकता है.
शाम को प्रेमी के साथ समय बिताएंगे. पार्टनर की कोई बात आपको परेशान कर सकती है. पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. आज आपका मूड रोमांटिक रहेगा.

मकर 💥
व्यावसायिक क्षेत्र में आगे बढ़ने के नए मौके मिलेंगे. अगर आप कोई नया व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है. आज आपको अपनी ताकत व रुझान का विष्लेशण करना चाहिए, इससे आने वाले समय में आपको लाभ होगा. यह अचल सम्पत्ति जैसे व्यवसाय को अंतिम रूप देने का समय है. यह उचित समय है जब आप अपनी निवेश की गई सम्पत्ति को बेच डालें. यदि आप सही खरीददार का चुनाव कर लें तो यह आपको सर्वाधिक लाभ दे सकती है. यदि आपकी नजर किसी भवन, जमीन या फिर किसी सम्पत्ति पर टिकी है तो आप उसके विक्रेता से सम्पर्क करें व उसे वह बेचने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.
प्रेम संबंधों का बनाए रखने के लिए कुछ बातें इग्नोर करनी पड़ेगी. पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे. आज पार्टनर से बहस करने से बचें. प्रेमी से शारीरिक सुख मिल सकता है. नई रिलेशनशिप शुरू करने के लिए समय अनुकूल है. जज्बाती होने से कई छोटे मुद्दे तूल पकड़ सकते हैं.

कुंभ 💥
आज आपका दिन उम्मीद से ज्यादा अच्छा रहेगा. इस राशि के दंपति आज जीवनसाथी के साथ घूमने का प्लान कर सकते है. किसी परेशान व्यक्ति की मदद करना आपके मानसिक तनाव को संतुलित करने के लिए अच्छे टॉनिक की काम करेगा. इस राशि के स्टूडेंट्स को आज पढ़ाई में अच्छा परिणाम लाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती हैं. आज बड़े भाई की सलाह पर निवेश करें तो निश्चित ही आपको लाभ मिलेगा.
प्रेमी के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं. मन में प्रसन्नता रहेगी. प्रेमी के साथ मन मुटाव हो सकता है. अपनी भावनाएं किसी पर ना थोपें. वाणी पर संयम रखें. आपसे ज्यादा उम्र का कोई व्यक्ति आपकी ओर अट्रैक्ट हो सकता है.

मीन 💥
आज कोई रूका हुआ कार्य पूरा होगा. मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा. राजकाज में सफलता मिलेगी. मुकदमे में विजय के प्रबल योग हैं. काफी दिनों से चली आ रही किसी समस्या का समाधान होगा. किसी भी अनजान शख्स से दोस्ती ना करें. इच्छित स्थान को प्राप्त करने के लिए और मेहनत की जरूरत है. कारोबार में इजाफा होगा. आप बहुत अच्छी तरह सामाजिक गतिविधियों में शामिल होंगे और यहां आपका बहुत अच्छा स्वागत होगा. आज आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी. अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें. घर में शांति बनी रहेगी. भावनात्मक तनाव से गुजरना पड़ सकता है. रुके कार्य पूर्ण होंगे.
अविवाहित लोग प्रेमी को समय देंगे. पति-पत्नी के बीच प्यार रहेगा. आज आपका मन उत्साहित रहेगा. मेष राशि के जातक आज पार्टनर से मिलने के लिए बेताब रहेंगे. आप रोमांटिक मूड में रहेंगे.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Related Articles

Back to top button