आज दिनांक 12.02.2022 का पवित्र पंचांग एवं राशिफल देखिए क्या है आज आपके भविष्यफल में आज आपके सितारे क्या बोलते हैं आज आपका दिन कैसा रहेगा
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞
⛅ दिनांक – 12 फरवरी 2022
⛅ दिन – शनिवार
⛅ विक्रम संवत – 2078
⛅ शक संवत -1943
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – शिशिर
⛅ मास – माघ
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – एकादशी शाम 04:27 तक तत्पश्चात द्वादशी
⛅ नक्षत्र – आर्द्रा पूर्ण रात्रि तक
⛅ योग – विष्कम्भ रात्रि 08:41 तक तत्पश्चात प्रीति
⛅ राहुकाल – सुबह 10:02 से सुबह 11:28 तक
⛅ सूर्योदय – 07:00
⛅ सूर्यास्त – 18:06
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
⛅ दिशाशूल – पूर्व दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – जया एकादशी
💥 विशेष – हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।
💥 आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l
💥 एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।
💥 एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।
💥 जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 जया एकादशी 🌷
🙏🏻 ( इस दिन का व्रत ब्रह्महत्या जैसे पाप व पिशाचत्व का नाशक है तथा प्रेतयोनि से रक्षा करता है | )
🌷 विष्णुपदी संक्रांति 🌷
➡ जप तिथि : 13 फरवरी 2022 रविवार को (विष्णुपदी संक्रांति)
पुण्यकाल सूर्योदय से दोपहर 12:53 से तक |
🙏🏻 विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है | – (पद्म पुराण , सृष्टि खंड)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 जया एकादशी – प्रेत मोचिनी एकादशी
🙏🏻 भगवान श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया ..ये जया एकादशी (12 फरवरी 2022 ) (प्रेत मोचिनी एकादशी) का उपवास रखने वाले को भोग भी मिलता है – संसार का सुख सम्पदा भी मिलता है | ब्रम्ह की हत्या, ब्रम्हज्ञानी की हत्या बड़े में बड़ा पाप है | वो ब्रम्ह हत्या के पाप को नाश करनेवाली एकादशी है जया एकादशी | और कभी वो व्यक्ति पिशाच योनी को प्राप्त नहीं होगा |प्रेत योनी में कोई पड़ा हो उसकी सदगति होती है और जया एकादशी का जो व्रत रखेगा उसे प्रेत योनी में कभी नहीं जाना पड़ेगा | किसी कारण ये व्रत नहीं भी कर सकते तो चावल तो एकादशी को नहीं खाना… बीमारी भी देंगे और पाप भी देंगे | चावल एकादशी के दिन दुश्मन को भी नहीं खिलाना |
🌞 ? भीष्म द्वादशी व्रत 🌷
🙏🏻 माघ मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को भीष्म द्वादशी का व्रत किया जाता है। इस बार ए व्रत 13 फरवरी, रविवार को है । धर्म ग्रंथों के अनुसार,इस व्रत को करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा सुख व समृद्धि की प्राप्ति होती है।
🌷 व्रत विधि 🌷
🙏🏻 भीष्म द्वादशी की सुबह स्नान आदि करने के बाद संध्यावंदन करें और षोडशोपचार विधि से लक्ष्मीनारायण भगवान की पूजा करें। भगवान की पूजा में केले के पत्ते व फल,पंचामृत,सुपारी,पान,तिल,मौली,रोली,कुम -कुम,दूर्वा का उपयोग करें। पूजा के लिए दूध,शहद केला,गंगाजल,तुलसी पत्ता,मेवा मिलाकर पंचामृत तैयार कर प्रसाद बनाएं व इसका भोग भगवान को लगाएं।
🙏🏻 इसके बाद भीष्म द्वादशी की कथा सुनें। देवी लक्ष्मी समेत अन्य देवों की स्तुति करें तथा पूजा समाप्त होने पर चरणामृत एवं प्रसाद का वितरण करें। ब्राह्मणों को भोजन कराएं व दक्षिणा दें। इस दिन स्नान-दान करने से सुख-सौभाग्य,धन-संतान की प्राप्ति होती है। ब्राह्मणों को भोजन कराने के बाद ही स्वयं भोजन करें और सम्पूर्ण घर-परिवार सहित अपने कल्याण धर्म,अर्थ,मोक्ष की कामना करें।
🌷 ये है भीष्म द्वादशी का महत्व 🌷
🙏🏻 धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस व्रत को करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा सुख व समृद्धि की प्राप्ति होती है। भीष्म द्वादशी व्रत सब प्रकार का सुख वैभव देने वाला होता है। इस दिन उपवास करने से समस्त पापों का नाश होता है। इस व्रत में ब्राह्मण को दान, पितृ तर्पण, हवन, यज्ञ, आदि करने से अमोघ फल प्राप्त होता है।
🙏🏻 इस व्रत में ॐ नमो नारायणाय नम: आदि नामों से भगवान नारायण की पूजा अर्चना करनी चाहिए। ऐसा करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं।
🌞 ? ~ हिन्दू पंचाग ~ 🌞
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏
सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…
लग्न – मकर
- सूर्य , मकर
- चंद्र , मिथुन
- मंगल , धनु
- गुरु , कुंभ
- बुध , मकर
- शनि , मकर
- राहु , वृषभ
- केतु , वृश्चिक
- शुक्र , धनु
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
💥 🕉️ भारतीय ऋतुएं 🕉️ 💥
✡️ शिशिर ऋतु
21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 से…. 18 फरवरी 2022, शुक्रवार को रात्री 10.12 तक
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 फरवरी 2022 व्रत और त्योहार 🕉️🌹
8 फरवरी, मंगलवार- भीष्म सप्तमी, दुर्गाष्टमी
प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गाष्टमी का व्रत करने का विधान है। इस दिन मां दुर्गा की उपासना की जाती है। आज देवी दुर्गा की उपासना करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी होंगी, साथ ही आपकी हर समस्या का हल निकलेगा। इसके आलावा भीष्माष्टमी का व्रत भी किया जायेगा | महाभारत में वर्णन मिलता है कि माघ महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को ही सूर्य के उत्तरायण होने पर पितामह भीष्म ने अपने प्राण त्यागे थे। इस दिन पितामह भीष्म के निमित्त कुश, तिल, जल लेकर तर्पण करना चाहिए।
10 फरवरी, गुरुवार- महानन्दा नवमी
गुरुवार को श्री महानन्दा नवमी है। नन्दा, देवी दुर्गा का ही एक रूप हैं। मां नन्दा की विशेष रूप से उपासना की जाती है। इनकी उपासना से व्यक्ति को अप्रतिम शक्तियां मिलती हैं, जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है, साथ ही दुश्मन से जीतने में मदद हासिल होती है।
12 फरवरी, शनिवार- जया एकादशी
माघ शुक्ल पक्ष की यह एकादशी बड़ी ही फलदायी बतायी गई है। एकादशी के दिन व्रत कर भगवान विष्णु की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है, साथ ही इस दिन श्री लक्ष्मी की पूजा करने से घर की धन-सम्पदा में वृद्धि होती है।
13 फरवरी, रविवार: कुंभ संक्रांति, प्रदोष व्रत
इस दिन तड़के 3 बजकर 28 मिनट पर सूर्यदेव मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और अगले महीने यानि 14 मार्च की रात 12 बजकर 16 मिनट तक यहीं पर रहेंगे। सूर्य के इस परिवर्तन को कंभ संक्रांति के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा इस दिन प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा।
16 फरवरी, बुधवार: माघ पूर्णिमा, संत रविदास जयंती
माघ मास में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पू्र्णिमा के नाम से जाना जाता है। इस दिन स्नान-दान का बहुत अधिक महत्व है। इसके अलावा इस दिन रविदास जयंती भी होगी।
17 फरवरी, गुरुवार: फाल्गुन माह प्रारंभ
माघ माह समाप्त होने के साथ इस दिन से फाल्गुन माह की शुरुआत हो जाएगी। यह माह भी व्रत-त्योहार के मामलों में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।
19 फरवरी, शनिवार: छत्रपति शिवाजी जयंती
देश के वीर सपूतों में से एक छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को मराठा परिवार में हुआ था। इसी कारण उनके जन्मदिवस के मौके पर इस दिन को जयंती के रूप में मनाया जाता है।
27 फरवरी, रविवार: विजया एकादशी
फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी का व्रत करने का विधान है। विजया एकादशी के दिन व्रत करने से व्यक्ति को हर क्षेत्र में विजय मिलती है, लिहाजा उसे कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ता है। प्रत्येक एकादशी की तरह इस दिन भी भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। इस दिन विधि-विधान से पूजा करके आप जीवन के हर क्षेत्र में विजय पा सकते हैं, अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं और अपने आने वाले जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।
28 फरवरी, सोमवार: प्रदोष व्रत
माह के अंत में प्रदोष व्रत का व्रत रखा जाएगा। फाल्गुन माह के इस प्रदोष व्रत का भी काफी अधिक महत्व है।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🕉️ पंचक विशेष 🕉️🌹
पंचक आरम्भ
फरवरी 2, 2022, बुधवार को 06:45 ए एम बजे
पंचक अंत
फरवरी 6, 2022, रविवार को 05:10 पी एम बजे
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ फरवरी 2022 🌹🕉️
भद्र आरम्भ
फरवरी 8, 2022, मंगलवार को 06:15 ए एम बजे
भद्र अंत
फरवरी 8, 2022, मंगलवार को 07:19 पी एम बजे
भद्र आरम्भ
फरवरी 12, 2022, शनिवार को 03:11 ए एम बजे
भद्र अंत
फरवरी 12, 2022, शनिवार को 04:27 पी एम बजे
भद्र आरम्भ
फरवरी 15, 2022, मंगलवार को 09:42 पी एम बजे
भद्र अंत
फरवरी 16, 2022, बुधवार को 10:08 ए एम बजे
भद्र आरम्भ
फरवरी 19, 2022, शनिवार को 10:15 ए एम बजे
भद्र अंत
फरवरी 19, 2022, शनिवार को 09:56 पी एम बजे
भद्र आरम्भ
फरवरी 22, 2022, मंगलवार को 06:34 पी एम बजे
भद्र अंत
फरवरी 23, 2022, बुधवार को 05:47 ए एम बजे
भद्र आरम्भ
फरवरी 25, 2022, शुक्रवार को 11:49 पी एम बजे
भद्र अंत
फरवरी 26, 2022, शनिवार को 10:39 ए एम बजे
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
सर्वार्थ सिद्धि योग का समय
फरवरी 8, 2022, मंगलवार
09:27 पी एम से 07:03 ए एम, फरवरी 09
फरवरी 9, 2022, बुधवार
07:03 ए एम से 07:02 ए एम, फरवरी 10
फरवरी 14, 2022, सोमवार
11:53 ए एम से 06:58 ए एम, फरवरी 15
फरवरी 15, 2022, मंगलवार
01:49 पी एम से 06:57 ए एम, फरवरी 16
फरवरी 20, 2022, रविवार
06:54 ए एम से 04:42 पी एम
फरवरी 23, 2022, बुधवार
02:41 पी एम से 06:50 ए एम, फरवरी 24
फरवरी 24, 2022, बृहस्पतिवार
06:50 ए एम से 01:31 पी एम
फरवरी 27, 2022, रविवार
08:49 ए एम से 06:46 ए एम, फरवरी 28
फरवरी 28, 2022, सोमवार
07:02 ए एम से 05:19 ए एम, मार्च 01
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
फरवरी 20, 2022, रविवार
06:54 ए एम से 04:42 पी एम
फरवरी 23, 2022, बुधवार
02:41 पी एम से 06:50 ए एम, फरवरी 24
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग 🕉️🌹
फरवरी 13, 2022, रविवार
09:28 ए एम से 06:42 पी एम
फरवरी 22, 2022, मंगलवार
06:34 पी एम से 06:51 ए एम, फरवरी 23
फरवरी 27, 2022, रविवार
08:49 ए एम से 05:42 ए एम, फरवरी 28
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🕉️ रवि योग 🕉️🌹
फरवरी 10, 2022, बृहस्पतिवार
12:23 ए एम से 07:02 ए एम
फरवरी 10, 2022, बृहस्पतिवार
07:02 ए एम से 07:01 ए एम, फरवरी 11
फरवरी 11, 2022, शुक्रवार
07:01 ए एम से 06:38 ए एम, फरवरी 12
फरवरी 14, 2022, सोमवार
11:53 ए एम से 06:58 ए एम, फरवरी 15
फरवरी 15, 2022, मंगलवार
06:58 ए एम से 01:49 पी एम
फरवरी 22, 2022, मंगलवार
03:36 पी एम से 06:51 ए एम, फरवरी 23
फरवरी 23, 2022, बुधवार
06:51 ए एम से 02:41 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
आज दिनांक 12 फरवरी 2022 का पवित्र राशिफल….
मेष 🌟
आज आप किसी खास व्यक्ति से मिल सकते हैं. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. बहुत से अच्छे मौके आपका इन्तजार कर रहे हैं लेकिन आपको उनके लिए पूरे तौर पर समर्पित कोशिशें करनी होंगी, जोकि इस समय आपके लिए कुछ मुश्किल लग रहा है. सहकर्मियों से बातों में नर्मी लाएं. आज का दिन आपके लिए प्रगतिशील रह सकता है. संभव हो तो नए कार्य मध्याह्न से पहले ही संपन्न कर लें. समय आत्मविश्वास में बढ़ौतरी के संकेत दे रहा है. मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है. नौकरी में प्रमोशन भी संभव है. किसी बड़े कार्य की ओर अग्रसर होंगे. नए संपर्कों का लाभ मिलेगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी.
पार्टनर के लिए आपकी इज्जत और बढ़ सकती है. पति-पत्नी में प्रेम बढ़ेगा. अपोजिट जेंडर वाला व्यक्ति आपके करीब आ सकता है. अविवाहित लोगों को विवाह प्रपोजल मिल सकते हैं. खर्चा बढ़ सकता है.
वृष 🌟
आज का दिन बेहतरीन रहेगा. आज आप बिजनेस के सिलसिले में बाहर भी जा सकते हैं. इंजीनियरिंग के स्टूडेंट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के ऑफर भी आ सकते हैं. लवमेट आज अपने पार्टनर को सरप्राइज दे सकते है. आज पूरा समय परिवार वालों के साथ बिताने के लिये भी प्लान कर सकते हैं. रात को सबके साथ बाहर डिनर करने भी जा सकते हैं. बिजनेस संबधी लोगों को आज अपने काम में मुनाफा मिलेगा. आपको आनन्द की प्राप्ति होगी.
पार्टनर को खुश करने के लिए आपको कुछ बातों को इग्नोर करना पड़ेगा. पति-पत्नी के संबंध अच्छे रहेंगे. आज किसी को प्रपोज करने के लिए समय अनुकूल है. धन लाभ हो सकता है. अपनी भावनाएं प्रेमी पर ना थोपें. आज आपके प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव रहेगा.
मिथुन 🌟
आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं. आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे. अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें. यह सबसे बेहतर मरहम है. वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे. प्यार-मुहब्बत के मामले में अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें, नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएँ और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें. आपको आज अपने जीवनसाथी का विकराल रूप देखने को मिल सकता है. यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है. बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें.
आपकी बात का गलत मतलब निकाला जा सकता है. इसलिए बोलने से पहले थोड़ा सोचें. आज सिंगल लोग किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे हैं तो उनके लिए समय अनुकूल है. पति-पत्नी के बीच रिश्ता सामान्य रहेगा. आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चल सकता है.
कर्क 🌟
आज आपका परिवार आपके लिए सहायता का स्त्रोत होगा. वो आपकी हर प्रकार से मदद करने को तैयार रहेंगे. आज आपको शुभ समाचार मिलेगा. स्वयंप्रयासों से राज्यपक्ष से अर्थ प्राप्ति संभव है. व्यवसाय में लाभ होने के आसार है. आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी. गणेश जी कहते हैं आज आपके परिवार की जरूरतें पूरी होगी. पूर्व में की गई मेहनत का फल मिल सकता है. आज आपकी मानसिक ऊर्जा चरम सीमा पर रहेगी. आपको मुश्किलें भी अवसर के रूप में दिखेंगी. मुश्किलों से लड़ने का आपका ये स्वभाव आपको जिंदगी में बहुत आगे ले जाएगा.
आज किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए समय अनुकूल है. ऑफिस में व्यस्त होने के कारण पार्टनर लिए भी समय नहीं मिल पाएगा. आज आप रोमांटिक मूड में रहेंगे. पति-पत्नी के रिश्तों में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं. सिंगल लोगों की लाइफ में कोई खास इंसान आ सकता है.
सिंह 🌟
आज का दिन खुशहाल रहने वाला है. आर्किटेक के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज अच्छा अवसर मिल सकता है. किसी अच्छी जगह आपकी जॉब भी लग सकती है. किसी शुभ समाचार के मिलने का योग नजर आ रहा है. शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम बीतेगा. किसी नयी जमीन से संबंधित कोई लेन-देन करने जा रहे हैं तो पहले उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर कर लें. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर डिनर पर जा सकते हैं. नियमित योग करने से आज आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा.
किसी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं. अपनी बात सोच-समझकर ही शेयर करें. आपकी कोई बात पार्टनर को परेशान कर सकती है. सिंह राशि के लोग किसी को प्रपोज कर सकते हैं. आज सिंह राशि वालों को प्यार में सफलता मिल सकती है.
कन्या 🌟
परिवार वालों के साथ आपका रुख़ा बर्ताव घर का माहौल तनावपूर्ण बना सकता है. आपको दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए, जैसा आप दूसरों से अपने लिए चाहते हैं. जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है. आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे. आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा.
अपने से बड़े अपोजिट जेंडर वालों से आकर्षण बढ़ सकता है. पार्टनर के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे. आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चल सकती है. संतान वर्ग से अच्छी खबर मिल सकती है. पति-पत्नी मांगलिक कार्यक्रम में जा सकते हैं.
तुला 🌟
आज छोटी-मोटी रुकावटों का सामना कर लेंगे. आने वाले दिन भी आपके लिए बेहतर रहेंगे. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. किसी से विवाद न करें. सावधानी रखें. कामयाबी का रास्ता खुल रहा है, नए संबंधों से फायदा होगा. आपका कार्य कौशल उभरकर सामने आएगा. आपको वांछित सहयोग भी मिलेगा. आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं. अगर आज आप किसी सामाजिक समारोह में जाने की सोच रहे हैं तो अवश्य जाएं और इसका फायदा अपने आप को खुश रखने में उठाएं.
पार्टनर से सुख मिल सकता है. अविवाहित लोगों की शादी तय हो सकती है. किसी की बात से प्रभावित हो सकते हैं. प्रेमी के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. पार्टनर का कोई बात आपको परेशान कर सकती है. आज आपका मूड रोमांटिक रहेगा.
वृश्चिक 🌟
आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. आज आपकी नये कार्यों में रुचि बढ़ेगी जिससे आपको नया सिखने को मिलेगा. आज आप फीजूल के खर्च को कम करने का प्रयास करेंगे तो आपके भविष्य के लिए पैसे इकट्ठे में आसानी होगी. आज आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत रहेगा. ऑफिस में आज एक्सट्रा वर्क करने से रुका हुआ काम जल्दी पूरा हो जाएगा. जिससे खुश होकर बॉस आपकी पीठ थपथपा सकते हैं. वकीलों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है. कोई जरूरी केस आज आपके पक्ष में रहेगा. आज दोस्तों के साथ लंबे टूर का प्लान बन सकता है.
आज के दिन लव लाइफ से जुड़ा को फैसला कर सकते हैं. मानसिक तनाव हो सकता है. पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा. पार्टनर से आज आपको खुशखबरी मिल सकती है. प्रेमी की सेहत की चिंता रहेगी. पार्टनर को आपकी मदद से फायदा हो सकता है.
धनु 🌟
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा. आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है. आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे. किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी. अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी. कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है. अगर आज ज़्यादा कुछ करने को नहीं है तो कोई अच्छे पकवान बनाकर उसका लुत्फ़ उठाना आपको शाही एहसास दिला सकता है.
आज आपकी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे आप बहुत प्रभावित हो सकते हैं. प्रेमी से उपहार मिल सकता है. पार्टनर से सुख मिल सकता है. पार्टनर के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. आज पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो सकता है.
मकर 🌟
आज आपका झुकाव आज कुछ हद तक आध्यात्मिकता की और रहेगा. आप किसी धार्मिक गतिविधि में शामिल हो सकते हैं. धन लाभ के योग हैं. प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी. आकस्मिक भावनाओं के बहाव में बहने के स्थान पर स्पष्ट सोच से काम लें. अगर आप थोड़ी सी समझदारी से काम लेंगे तो समाधान जल्दी निकलेगा और आपको जल्दी खुशी मिलेगी. आप आज ऊर्जा से भरे हैं, आपके आकर्षण और कुशलता से आज घर-ऑफिस में सब प्रभावित होंगे. आर्थिक और व्यापारिक नियोजन करने के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. आज आप जो भी कार्य करने वाले है वो सरलता और सफल होंगे.
लव लाइफ में नयापन लाने के लिए कुछ नए प्रयास कर सकते हैं. एक्स्ट्रा अफेयर शुरू होने की संभावना है. पति-पत्नी के बीच प्यार बना रहेगा. लाइफ पार्टनर या प्रेमी को लेकर आप पजेसिव हो सकते हैं. आज के दिन शुरू होने वाली रिलेशनशिप लंबे समय तक चलेगी.
कुंभ 🌟
आज का दिन धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आप आपकी धार्मिक यात्रा भी हो सकती है. आज सभी काम आपके मन के मुताबिक पूरे होंगे. ऑफिस में आज कुछ सहकर्मी आपके काम का विरोध करेंगे तो कुछ सहकर्मी आपके पक्ष में भी रहेंगे और कुछ सहकर्मी आपके विपक्ष में रहेगें. स्टूडेंट को आज अपनी पढ़ाई में बदलाव करने के लिए टाइम- टेबल मेंचेंजेस करने की जरूरत है. परिवार में पिछले जिस गलतियों की वजह से आपके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे वो आज जीवनसाथी की मदद से ठीक हो जाएगें. आज आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से हो सकती है. जो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद होगी.
प्रेमी से उपहार मिल सकता है. पार्टनर को आपकी मदद से फायदा हो सकता है. प्रेमी की सेहत की चिंता रहेगी. घर मे मेहमान आ सकते हैं. पार्टनर की खुशी के लिए आपको कई मामलों में अपनी इच्छाएं दबानी पड़ सकती है. जीवनसाथी की नजरो में आपकी इज्जत बढ़ेगी.
मीन 🌟
रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं. हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें और ग़ैर-ज़रूरी नुक़सान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएँ. शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा. काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें. यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे. जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है.
आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चल सकती है. सफलता मिल सकती है. पार्टनर से उपहार मिल सकता है. प्रेमी से सोच-समझकर मजाक करें. आप अपने प्रेम संबंधों में मिठास लाने का प्रयास करें. रिलेशनशिप में मनमुटाव हो सकता है लेकिन बाद में सब ठीक होगा.
विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।
नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷