अयोध्याउत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशगोंडादेश-विदेशनॉएडाबलरामपुरमुंबईमेरठलखनऊ

आज की ब्रेकिंग न्यूज़ की प्रमुख झलकियां निम्न प्रकार हैं |

लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग का 3 दिवसीय यूपी दौरा

कल चुनाव आयोग की टीम लखनऊ आएगी

28 से 30 दिसंबर तक चुनाव आयोग का दौरा

कल शाम 4 बजे राजनैतिक दलों के साथ मीटिंग

4 बजे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे CEC

शाम 6.15 बजे सभी डीएम-नोडल अफसर से मुलाकात

पुलिस के नोडल अफसरों को मीटिंग में बुलाया गया

29 दिसंबर को डीएम-एसपी,पुलिस कमिश्नर से मीटिंग

मंडलायुक्त और आईजी भी मीटिंग में बुलाए गए हैं

30 दिसंबर को मुख्य सचिव और DGP के साथ बैठक

30 दिसंबर को 12 बजे CEC करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।

  • लखनऊ

यूपी सरकार में मंत्री सतीश द्विवेदी का बयान

69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती का मामला

हर अभ्यर्थी को रोजगार नहीं दे सकते हैं- सतीश द्विवेदी

मेरे अवास पर आने का हर किसी को हक- द्विवेदी

BJP ने ब्राह्मण को सबसे ज्यादा सम्मान दिया- द्विवेदी

ब्राह्मणों को मंत्री, उपमुख्यमंत्री बनाया – सतीश द्विवेदी

यूपी में भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार नहीं हुआ- सतीश द्विवेदी।

बिग न्यूज़
आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग बीपी सिंह ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ही रोके जा सकेंगे चुनाव। राज्य सरकार के निर्णय की विधिवत जानकारी नहीं मिली है । जानकारी के बाद विधि विशेषज्ञों से बात कर सुप्रीम कोर्ट को सूचना देंगे । चुनाव केवल सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ही रोके जा सकेंगे क्योंकि चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है ।

अयोध्या
2020 की 22 टॉपर छात्र छात्राएं हुई सम्मानित। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह व डीएम ने किया सम्मानित। राज्य स्तरीय जेबी एकेडमी की प्रांजल पांडे को एक टेबलेट एक लाख रुपये की धनराशि से किया गया पुरस्कृत। जनपद स्तरीय कनौसा गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रतिमा पांडे,अदिति कश्यप,श्वेता यादव निधि यादव व सृष्टि तिवारी को एक-एक टेबलेट व 21 हज़ार रुपये की धनराशि किया गया सम्मानित। देवा इंटर कॉलेज उसरू की गार्गी पांडे,विवेक कुमार यादव,सचिन चौरसिया, शालू यादव व ग्रामोदय इंटर कॉलेज, तेजपाल स्मारक इंटर कॉलेज अवध किसान इंटर कॉलेज व अन्य जनपद स्तरीय विद्यालय के 22 छात्र-छात्राओं को एक-एक टेबलेट 21 हज़ार रुपये की दी गई धनराशि।

अयोध्या
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु नियुक्त किए गए प्रभारी एवं अपर प्रभारी अधिकारियों की आज अपराहन 1:00 बजे से कलेक्टर सभाकक्ष में जिलाधिकारी महोदय श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई बैठक में श्री अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रभारी अधिकारी वार दिए गए दायित्व के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई और कहा गया कि दिए गए दायित्वों को समयबद्ध रूप से सभी अधिकारी पूर्ण करना सुनिश्चित करें अपर प्रभारी अधिकारी कार्मिक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अवशेष सभी विभागों के कर्मचारियों का डाटा तत्काल फीड कराना सुनिश्चित करें मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे यह सुनिश्चित करें कि जिन कर्मचारियों का अब तक डबल डोज वैक्सीनेशन नहीं हुआ है तत्काल करा लें इसकी विभाग वार सूची प्राप्त करते हुए सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे अपने विभागों के अवशेष कर्मचारियों का तुरंत कोविड-19 डबल डोज वैक्सीनेशन पूर्ण कराना सुनिश्चित करें प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक, यातायात, व्यय अनुवीक्षण सेल, आदर्श आचार संहिता, डिस्टिक कॉन्टैक्ट सेंटर, शिकायत प्रभारी, सूचना प्रभारी, सूचना प्रेषण प्रभारी, वेबकास्टिंग, वीडियो ग्राफी,ईवीएम, लेखनसमग्री आदि के कार्यों की कार्य योजना तैयार करते हुए अधिसूचना जारी होने के पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लें जिससे निर्वाचन की घोषणा के समय किसी प्रकार की कोई असुविधा उत्पन्न ना हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था, मुख्य राजस्व अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं अन्य सभी प्रभारी अधिकारी अपर प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे |

लखनऊ
तीन आईपीएस अफ़सरों के तबादले।
आकाश कुलहरि बने डीआईजी फ़ायर सर्विसेज़ लखनऊ।
आनंद कुलकर्णी बने प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट।
मुनिराज जी बने एसपी इंटेलीजेंस मुख्यालय।

अयोध्या
बंदूक की नोक पर सास तथा पत्नी को धमकाने वाला दामाद ईशान देव मिश्रा गिरफ्तार। पिता की बंदूक लेकर ससुरालीजनों को धमकाने ससुराल पहुंच गया था दामाद । अयोध्या नयाघाट से अयोध्या पुलिस ने किया गिरफ्तार। डबल बैरल लाइसेंसी बंदूक बरामद। पिता भूपनारायण मिश्रा पर आर्म्स एक्ट तथा दामाद इशान देव मिश्रा पर धमकाने का मुकदमा अयोध्या कोतवाली में दर्ज। ससुराल वालों ने दर्ज कराया मुकदमा। रिकाबगंज महाजनी टोला का रहने वाला है आरोपी ईशानदेव मिश्रा।

Related Articles

Back to top button