लाइफस्टाइल

आज का हिंदू पंचांग के हिसाब से राशिफल से आपके जीवन में राशियों का क्या उलटफेर होगा इसको जाने

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

दिनांक – 03 नवंबर 2021
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)
शक संवत -1943
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – हेमंत
मास – कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – त्रयोदशी सुबह 09:02 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
नक्षत्र – हस्त सुबह 09:58 तक तत्पश्चात चित्रा
योग – विषकंभ दोपहर 02:54 तक तत्पश्चात प्रीति
राहुकाल – दोपहर 12:22 से दोपहर 01:47 तक
सूर्योदय – 06:43
सूर्यास्त – 18:00
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण – नरक चतुर्दशी, काली चौदस (गुजरात), मासिक शिवरात्रि, चतुर्दशी क्षय तिथि
💥 विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 दिवाली के दिन 🌷
🎆 दिवाली के दिन घर के पहले द्वार पर चावल का आटा और हल्दी का मिश्रण करके स्वस्तिक अथवा ॐ लगा देना, ताकि गृह दोष दूर हों और लक्ष्मी की स्थिति हो ।

🌷 लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय 🌷
🎆 दीपावली (04 नवम्बर 2021) गुरुवार की रात मुख्य दरवाजे के बाहर दोनों तरफ १-१ दिया गेहूँ के ढेर पे जलाएं और कोशिश करें की दिया पूरी रात जले| आपके घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होगी|
🙏🏻 जिनके घर में आर्थिक परेशानी हो वो घर में भगवती लक्ष्मी का पूजन करें|
🌷 ॐ महालक्ष्मऐ नमः
🌷 ॐ विष्णुप्रियाऐ नमः
🌷 ॐ श्रीं नमः
🙏🏻 इन मन्त्रों में से किसी एक मंत्र का जप करें|
🌙 रात को चंद्रमा को अर्घ्य दें |
👉🏻 अर्घ्य देते समय :
🌷 ॐ सोमाय नमः |
🌷 ॐ चन्द्रमसे नमः |
🌷 ॐ रोहिणी कान्ताय नमः |
🌷 ॐ सोमाय नमः |
🌷 ॐ चन्द्रमसे नमः |
🌷 ॐ रोहिणी कान्ताय नमः |
👉🏻 इन मन्त्रों से पूजन करें |
🎆 दिवाली की रात को चाँदी की छोटी कटोरी या दिये में कपूर जलने से दैहिक दैविक और भौतिक परेशानी/कष्टों से मुक्ति होती है| दिवाली के दिन स्फटिक की माला से
👉🏻 इन मन्त्रों के जप करने से लक्ष्मी आती हैं
🌷 ॐ महालक्ष्मऐ नमः
🌷 ॐ विष्णुप्रियाऐ नमः
🌷 ॐ श्रीं नमः
🎆 *दिवाली की रात गणेशजी को लक्ष्मी जी के बाएं रख कर पूजा की जाये तो कष्ट दूर होते हैं. अगर घर में खींचातानी हो या दुकान में बरकत नहीं हो तो *हर रविवार को एक लोटे में जल भर कर २१ बार गायत्री मन्त्र (ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यम भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात) का जप करके जल को दीवारों पर छाँट दे पर ध्यान रहे की पैरों के नीचे जल ना आये इसलिए दीवारों पर ही छाँटना है|

🌷 दिवाली में 🌷
🎆 दीपावली की सुबह तेल से मालिश करके स्नान करना चाहिए l

🌷 भूत प्रेत से रक्षा
🎆 दिवाली (04 नवम्बर 2021) गुरुवार के दिन सरसों के तेल का या शुध्द घी का दिया जलाकर काजल बना ले…ये काजल लगाने से भूत प्रेत पिशाच, डाकिनी से रक्षा होती है…और बुरी नजर से भी रक्षा होती है।

🌷 माँ लक्ष्मी मन्त्र 🌷
🎆 दिवाली (04 नवम्बर 2021) गुरुवार की रात कुबेर भगवान ने लक्ष्मी जी की आराधना की थी तो कुबेर बन गए ,जो धनाढ्य लोगो से भी बड़े धनाढ्य हैं..सभी धन के स्वामी हैं..ऐसा इस काल का महत्त्व है.. दिया जला के जप करने वाले को धन, सामर्थ्य , ऐश्वर्य पाए…ध्रुव , राजा प्रियव्रत ने भी आज की रात को लक्ष्मी प्राप्ति का , वैभव प्राप्ति का जप किया था…मन्त्र बहुत सरल है…मन्त्र का फल प्राप्त करने के लिए श्रद्धा से मंत्र सुने –
🌷 माँ लक्ष्मी मन्त्र
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा

दिवाली में करने योग्य 🌷
१. श्री सुरेशानंदजी ने कहा है की दीपावली के दिन श्री राम अयोध्या आए थे, तो हमारे जीवन में भी श्री राम (ज्ञान), सीताजी (भक्ति) और लक्ष्मणजी (वैराग्य) आए |
२. दीपावली के दिन रात भर घी का दिया जले सूर्योदय तक, तो बड़ा शुभ माना जाता है |
३. दीपावली के दिन चांदी की कटोरी में अगर कपूर को जलायें, तो परिवार में तीनों तापों से रक्षा होती |
४. हर अमावस्या को (और दिवाली को भी) पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाने से पितृ और देवता प्रसन्न होते हैं, और अच्छी आत्माएं घर में जन्म लेती हैं.
५. नूतन वर्ष के दिन (दीपावली के अगले दिन ), गाय के खुर की मिट्टी से, अथवा तुलसीजी की मिट्टी से तिलक करें, सुख-शान्ति में बरकत होगी |
६. दीपावली की शाम को अशोक वृक्ष के नीचे घी का दिया जलायें, तो बहुत शुभ माना जाता है |

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

💥 🕉️ भारतीय ऋतुएं 🕉️ 💥

✡️ शरद ऋतु
23 अगस्त 2021, सोमवार को प्रातः 03.04 से…. 23 अक्टूबर 2021, शनिवार को प्रातः 10.20 तक…..

✡️ हेमंत ऋतु
23 अक्टूबर 2021, शनिवार को प्रातः 10.20 से…. 21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 तक…..

✡️ शिशिर ऋतु
21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 से…. 18 फरवरी 2022, शुक्रवार को रात्री 10.12 तक …..
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन ………सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

नवम्बर 3, 2021, बुधवार
06:33 ए एम से 09:58 ए एम

नवम्बर 6, 2021, शनिवार
02:23 ए एम से 06:35 ए एम

नवम्बर 7, 2021, रविवार
09:05 पी एम से 06:37 ए एम, नवम्बर 08

नवम्बर 14, 2021, रविवार
04:31 पी एम से 06:42 ए एम, नवम्बर 15

नवम्बर 16, 2021, मंगलवार
08:15 पी एम से 06:44 ए एम, नवम्बर 17

नवम्बर 20, 2021, शनिवार
06:46 ए एम से 06:47 ए एम, नवम्बर 21

नवम्बर 22, 2021, सोमवार
06:48 ए एम से 10:44 ए एम

नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 ए एम से 06:50 पी एम

नवम्बर 28, 2021, रविवार
10:06 पी एम से 06:54 ए एम, नवम्बर 29
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

अमृत सिद्धि योग के दिन….. अमृत सिद्धि योग का समय

नवम्बर 16, 2021, मंगलवार
08:15 पी एम से 06:44 ए एम, नवम्बर 17

नवम्बर 20, 2021, शनिवार
06:46 ए एम से 06:47 ए एम, नवम्बर 21

नवम्बर 22, 2021, सोमवार
06:48 ए एम से 10:44 ए एम

नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 ए एम से 06:50 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

द्विपुष्कर योग के दिन…….द्विपुष्कर योग का समय

नवम्बर 21, 2021, रविवार
07:36 ए एम से 07:47 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

त्रिपुष्कर योग के दिन…….त्रिपुष्कर योग का समय

नवम्बर 2, 2021, मंगलवार
06:32 ए एम से 11:31 ए एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

गुरु पुष्य योग के दिन…….गुरु पुष्य योग का समय

नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 ए एम से 06:50 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

रवि योग के दिन……..रवि योग का समय

नवम्बर 7, 2021, रविवार
09:05 पी एम से 06:37 ए एम, नवम्बर 08

नवम्बर 8, 2021, सोमवार
06:37 ए एम से 06:49 पी एम

नवम्बर 9, 2021, मंगलवार
05:00 पी एम से 06:38 ए एम, नवम्बर 10

नवम्बर 10, 2021, बुधवार
06:38 ए एम से 03:42 पी एम

नवम्बर 12, 2021, शुक्रवार
02:54 पी एम से 06:41 ए एम, नवम्बर 13

नवम्बर 13, 2021, शनिवार
06:41 ए एम से 06:42 ए एम, नवम्बर 14

नवम्बर 14, 2021, रविवार
06:42 ए एम से 04:31 पी एम

नवम्बर 16, 2021, मंगलवार
08:15 पी एम से 06:44 ए एम, नवम्बर 17

नवम्बर 17, 2021, बुधवार
06:44 ए एम से 10:43 पी एम

नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 पी एम से 06:51 ए एम, नवम्बर 26

नवम्बर 26, 2021, शुक्रवार
06:51 ए एम से 08:37 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 ॐ नमः शिवाय 🌹🕉️

💥 नवम्बर 2021, माह के शुभ समय

01 नवंबर 2021- रंभा या रमा एकादशी: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को रंभा या रमा एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और तुलसी का पूजन किया जाता है.

02 नवंबर 2021- प्रदोष व्रत, धनतेरस: कार्तिक मास की त्रयोदशी को धनतेरस का दिन मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन घर में कोई नई वस्तु खरीदना शुभ होता है.

03 नवंबर 2021- नरक चतुर्दशी, छोटी दीपावली: नरक चतुर्थी को छोटी दिवाली भी कहा जाता है और इस दिन हनुमान जयंती भी है. मान्यता है कि इस दिन अपामार्ग यानि चिचड़ी की पत्तियों को तेल लगाकर जल में डालकर उससे स्नना करना चाहिए. ऐसा करने से नरक से मुक्ति मिलती है.

04 नवंबर 2021- दीपावली, स्नान दान श्राद्ध अमावस्या: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.

05 नवंबर 2021- अन्नकूट, गोवर्धनपूजा: गोवर्धनपूजा के दिन अन्नकूट का भोग लगाया जाता है और घरों में गोबर से गोवर्धन भगवान का प्रतीक बनाकर उसकी पूजा होती है.

06 नवंबर 2021- यम द्वितीया, भाई दूज: भाई-बहन के प्यार और विश्वास का ये त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन यमराज और उसकी बहन यमुना की पूजा होती है. बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं.

08 नवंबर 2021- विनायकी चतुर्थी, व्रत सूर्य षष्ठी व्रतारंभ: कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष के चतुर्थी के दिन विनायकी चतुर्थी मनाई जाती है. इस दिन गणपति भगवान का पूजन किया जाता है. इसी दिन से छट पूजा व्रत से पहले खरना भी होता है.

10 नवंबर 2021- छठ पूजा, सूर्य षष्ठी व्रत: देशभर के कई राज्यों में छठ पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन सूर्य भगवान की उपासना की जाती है.

12 नवंबर 2021 – आंवला नवमी: मान्यता है कि इस दिन आंवले की वृक्ष की पूजा करने से अखंड सौभाग्य और संतान प्राप्ति होती है.

15 नवंबर 2021- देवउठनी एकादशी, तुलसी विवाह: हिंदू धर्म में सभी मंगल कार्य देवउठनी एकादशी से ही आरंभ होते हैं. कहा जाता है कि चार महीने की निंद्रा के बाद भगवावन विष्णु देवउठनी एकादशी के दिना जागते हैं.

16 नवंबर 2021- प्रदोष व्रत, चातुर्मास समाप्त: इस व्रत का भौम प्रदोष का व्रत भी कहा जाता है और इस दिन भगवान और माता पार्वती की पूजा—अर्चना की जाती है.

19 नवंबर 2021- स्नान दान कार्तिक पूर्णिमा: इस दिन को गंगा स्नान के नाम से भी जाना जाता है और इस दिन गंगा में स्नान का विशेष महत्व होता है.

23 नवंबर 2021- संकष्टी चतुर्थी: हिंदू पंचांग के अनुसार कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है.

30 नवंबर 2021- उत्पन्ना एकादशी: हिंदू धर्म में उत्पन्ना एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और इस दिन भगवान विष्णु की पूजा—अर्चना की जाती है.

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

आज दिनांक 03 नवंबर 2021 का पवित्र राशिफल….

मेष राशि 💥–आज छोटी दीपावली का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा . व्यापार के मामलों में आपके मन में नए-नए विचार आ सकते हैं. किसी काम में मित्रों की सलाह फायदेमंद साबित हो सकती है . परिवार में खुशहाली का वातावरण रहेगा. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है . लोगों से मिलना और बातें करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है . किसी समस्या का समाधान आपको मिल सकता है . शिवलिंग पर जल अर्पित करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे
मन में प्यार की भावना रहेगी, जो आपके प्रेम संबंधों में आपकी मदद करेगी. अपने प्रिय से अच्छी-अच्छी बातें करेंगे. उनके मन को लुभाएंगे. आज छोटी दीपावली का दिन दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा.

वृष राशि 💥–आज छोटी दीपावली का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा है. उनको अभ्यास में सफलता मिलेगी एवं प्रगति के लिए नया मौका प्राप्त होगा. स्वास्थ्य और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहें. जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा. आप भावनाओं पर नियंत्रण रखें. आवेश में आकर कोई काम ना करें, नुकसान हो सकता है. कारोबारियों को अपार धन लाभ होने के योग हैं. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. किसी पर्यटन स्थल की सैर से मन अति प्रसन्न रहेगा. आज छोटी दीपावली के दिन कोई मनचाहा साथी आपकी लव लाइफ में प्रवेश कर सकता है. जिन खास पलों का आनंद लेने की तमन्ना थी, वे आज पूरी होगी. अपने लुक पर खास ध्यान दें.

मिथुन राशि 💥–आज छोटी दीपावली का दिन भागदौड़ से भरा हुआ रहेगा और आपके खर्चे बढ़े हुए होंगे. फिर भी कल के मुकाबले कुछ कमी आएगी. इनकम में बढ़ोतरी होने से संतोष रहेगा. दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ेगा. फिर भी जीवन साथी आप को समझने का प्रयास करेगा. व्यापार में अच्छी सफलता हाथ लगेगी. स्वास्थ्य खराब रह सकता है. प्रेम जीवन के लिए दिन बहुत बढ़िया है. रोमांस का अवसर मिलेगा. काम के सिलसिले में अधिक मेहनत से ही काम बनने की संभावना होगी. आज किसी दोस्त से मन की बात करेंगे.
मिथुन राशि के जो लोग रिलेशनशिप में हैं वह आज छोटी दीपावली के दिन प्रेमी के साथ मूवी देखने के लिए जा सकते हैं. वहीं इस राशि के जो लोग विवाहित हैं उन्हें जीवनसाथी की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है.

कर्क राशि💥 – आज आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपके पास वह सब कुछ नहीं है जो आप चाहते हैं, लेकिन चारों ओर देखें, आपके पास दूसरों की तुलना में अधिक रास्ता है – और कभी-कभी आपको बस इतना करना होगा कि आप एक कदम पीछे ले जाएं और आभारी रहें. इसलिए, अपने दिन को जीवन का आनंद लें और जो कुछ भी आपके पास है उसे आनंदित करें. आज छोटी दीपावली का दिन आपके लिए शुभ है, इसलिए आज के दिन दुखी न रहे, और बड़ो का सम्मान करें. पूजा-पाठ में मन लगाएं.
प्रेम जीवन के लिए आज छोटी दीपावली का दिन अच्छा रहेगा. दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा. परिवार का माहौल आपको संतुष्टि देगा और आपको खुश रखेगा. आज जीवनसाथी को कोई गिफ्ट दे सकते हैं.

सिंह राशि💥 –आज छोटी दीपावली का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा . इस राशि के स्टूडेंट्स अपने पढ़ाई-लिखाई में थोड़ा बदलाव करने की सोच सकते हैं, जो भविष्य के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. ऑफिस का माहौल थोड़ा अलग हो सकता है, जिससे आपको थोड़ी परेशानी महसूस हो सकती है. आपको अपने खान-पान में थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत है. जंक-फूड खाने से आपको बचना चाहिए. अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं, आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा. आज छोटी दीपावली का दिन हंसते-खेलते सारा दिन व्यतित होगा. लव लाइफ में कुछ हट कर करने से पार्टनर को बहुत खुशी मिलेगी. वे भी आपको खुश करने का हर संभव प्रयास करेंगे.

कन्या राशि 💥–आज छोटी दीपावली के दिन आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है, जीवनसाथी से प्रेम पूर्वक बात करें. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. नया अनुबंध अथवा प्रमोशन की स्थिति बन सकती है. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. कामकाज का जो भी नतीजा मिले उसे मान ले. विदेश की यात्रा का योग बन रहा है. स्वास्थ्य को अनदेखा ना करें, परेशानी बढ़ सकती है. सरकार के साथ धन का व्यवहार सफल रहेगा. जमीन या मकान के दस्तावेजी कार्यों के लिए समय योग्य है. कन्या राशि के जो जातक रिलेशनशिप में हैं उन्हें आज छोटी दीपावली के दिन लव पार्टनर के साथ रिश्ते मजबूत बनाने की कोशिश अवश्य करनी चाहिए. वहीं इस राशि के जो लोग विवाहित हैं उनके जीवनसाथी की सेहत आज खराब रह सकती है.

तुला राशि 💥–दोपहर तक मानसिक तनाव से पीड़ित रहेंगे, लेकिन उसके बाद का समय उम्मीद लेकर आएगा. आप किसी लंबी यात्रा पर जाएंगे. तीर्थ यात्रा के योग भी बनेंगे. धार्मिक आचरण करेंगे. मन में किसी बात को लेकर असमंजस की स्थिति रहेगी. परिवार का माहौल भी ठीक रहेगा और आप घरेलू खर्च करेंगे. आज छोटी दीपावली का दिन आपके लिए शुभ हो सकता है, बस सोचसमझकर कोई भी फैसला लें. आज के दिन आपको कोई शुभ संदेश मिल सकते हैं. दांपत्य जीवन में रोमांस के अवसर मिलेंगे. काम के सिलसिले में ट्रांसफर के योग बन सकते हैं. प्रेम जीवन के लिहाज से मन में नई भावनाओं का जन्म होगा.

वृश्चिक राशि 💥–आज छोटी दीपावली के दिन आपके किसी करीबी द्वारा आपको कोई शुभ संदेश मिल सकता है. हालांकि, यह आपको बहुत अधिक प्राप्त नहीं होने देता है. हां, आपको चोट लगी है, लेकिन आपको यह महसूस करने की जरूरत है कि अभी आपके जीवन की तुलना में बहुत अधिक जीवन है. तो, चिंता तम करो, यह भी पारित हो जाएगा.
आज छोटी दीपावली के दिन साथी के प्यार का इजहार करने का तरीका मन मोह लेगा. खूब सारी रोमांस भरी बातें होंगी. खास अंतरंग पलों को भी व्यतित करने का मौका मिलेगा.

धनु राशि 💥– आज छोटी दीपावली के दिन आपका ध्यान धार्मिक कार्यों में लगा रहेगा. अचानक से आपके घर पर कोई मित्र आ सकता है, जिससे घर में खुशियों का माहौल बन जायेगा. आप बच्चों के साथ शॉपिंग करने जायेंगे, जहां आपको भारी डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही माता-पिताअपने बच्चों की पढ़ाई में उनकी सहायता करेंगे. आप कोई नया काम करने की सोचेंगे. शिवलिंग का दर्शन करें, सारे काम बनते नजर आयेंगे.
धनु राशि के जो जातक रिलेशनशिप में हैं वह आज छोटी दीपावली के दिन अपने प्रेमी के साथ ज्यादा समय बिता सकते हैं. वहीं इस राशि के जो लोग विवाहित हैं वह आज जीवनसाथी को खुश करने के लिए कोई गिफ्ट दे सकते हैं.

मकर राशि 💥– आज छोटी दीपावली के दिन किसी पैतृक कारोबार का विस्तार हो सकता है. नौकरी में परिवर्तन की सम्भावना बन रही है. उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है. परन्तु कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती हैं. शारीरिक और मानसिक रूप से आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आज अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं, बड़ी सफलता का योग बन रहा है. विद्यार्थियों के लिए एवं उनके करियर के लिए अच्छा समय चल रहा है. दफ्तर में उच्च अधिकारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा.
दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. अपने प्रिय को साथ लेकर कहीं घूमने जाएंगे. आज छोटी दीपावली के दिन परिवार का माहौल आपको खुशी देगा. घर परिवार पर ध्यान देंगे. कोई नई चीज खरीद कर ला सकते हैं.

कुंभ राशि 💥–आज छोटी दीपावली के दिन आप अपने जीवन का पूरा आनंद लेंगे. घर परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. परिवार के घरेलू खर्चों पर ध्यान देंगे. इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा. दांपत्य जीवन के लिहाज से भी दिन बढ़िया है, लेकिन अभिमान में आकर कड़वा ना बोलें, नहीं तो जीवन साथी दुखी हो सकता है. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे. व्यापार गति पकड़ेगा. प्रेम जीवन बता रहे लोग अपने प्रिय के लिए किसी मदद की पेशकश कर सकते हैं.
आज अपने स्वभाव और अदाओं में कुछ ऐसा बदलाव लाएं की पार्टनर आपके मोहपाश में बंध जाए और बिना रोमांस किए रह ही न पाए. आज छोटी दीपावली के दिन रिश्ते में सकारात्मकता आएगी.

मीन राशि 💥–आपके आस-पास के लोग आज मददगार होंगे. इस वजह से आज छोटी दीपावली के दिन आप खुशी महसूस करेंगे. याद रखें कि आप एक मजबूत व्यक्ति हैं. आज आपको व्यापार में लाभ मिल सकता है, आजके दिन आप परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. आज का दिन अच्छा बितेगा और कोई शुभ समाचार मिलने की आशंका है. किसी यात्रा पर जाने का विचार बना सकते हैं. आज आपके कई फैसले आपके आने वाले जीवन को साकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं.
मीन राशि के जो जातक रिलेशनशिप में हैं वह आज छोटी दिवाली के दिन प्रेमी के व्यवहार से काफी खुश नजर आएंगे. वहीं इस राशि के जो लोग विवाहित हैं वह आज जीवनसाथी की तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Related Articles

Back to top button