उत्तरप्रदेश
Trending

अवैध रूप से मांगों को धता बताते हुए चलाई जा रही प्रदूषण युक्त प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग बुझाने में पूरा प्रशासन लग

गाजियाबाद
लोनी के रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र से सटी जाकिर नगर कॉलोनी में अवैध रूप से चलाई जा रही प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने पर आसपास के मकानों में रह रहे लोगों ने आग बुझाना शुरू कर इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिस फैक्ट्री में आग लगी है उसके आसपास कई फैक्ट्रियों व प्लास्टिक के कूड़े के गोदाम बने हैं, आग लगने वाली जगह से सटे हुए एक प्लॉट में प्लास्टिक के कूड़े का ढेर लगा हुआ था अगर आग उस कूड़े के ढेर में लग जाती तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि आसपास आवासीय मकान बने हुए हैं जिनमें लोग रह रहे हैं वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि आवासीय कॉलोनी में फैक्ट्रियों को संचालित किया जा रहा है जिनसे यहा प्रदूषण फैलता है। फैक्ट्रियों से हो रहे प्रदूषण से कॉलोनी के लोग परेशान हैं। कॉलोनी में रह रहे लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से आवासीय कॉलोनी में अवैध रूप से संचालित की जा रही है फैक्ट्रियों को बंद कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button