उत्तरप्रदेश
हार्दिक पंड्या से जुड़े सवाल पर भड़के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा, बोले- खिलाड़ी चुनने का अधिकार हमारा
श्रीलंका के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान शनिवार (19 फरवरी) को किया गया। रोहित शर्मा टेस्ट टीम के नए कप्तान बने तो अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा को बाहर कर दिया गया। टी20 में विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा जब टीम का एलान कर रहे थे तभी उनसे प्रेस कांफ्रेंस में हार्दिक पंड्या से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। इस पर वे भड़क गए।
हार्दिक पंड्या की वापसी एक बार फिर से टीम इंडिया में नहीं हुई। वे टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही फिटनेस की समस्याओं को लेकर बाहर हैं। हार्दिक आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटन्स के कप्तान बनाए गए हैं। मार्च के अंत में आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत होगी। उसमें हार्दिक खेलते नजर आएंगे।