सपा अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव का ट्वीट सुर्खियों में

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट सुर्खियों में बना हुआ है उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़की से दुष्कर्म एवं हत्या बेहद दुखद और संगीन अपराध है और बहुत ही गंभीर मामला है यूपी में आरक्षित अराजकता का माहौल है यूपी जल रहा है उन्होंने कहा कि कुछ पुलिसवालों को निलंबित करके सरकार बचना चाह रही है परंतु दुष्कर्म के असली आरोपी सितंबर से फरार हैं यह दोहरी नीति नहीं चलेगी उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है पुलिस प्रशासन मनमानी कर रहा है उन्होंने फिर दोहराया की गोरखपुर कांड हो या आगरा का कांड पुलिस बेलगाम है और जनता की हत्याएं कर रही है उन्होंने कहा यही है यूपी सरकार ” सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के टूट के संबंध में गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जो ऐसी अपनी पूर्ववर्ती सरकारों पर ऐसे ही मामलों में कहा करते थे कि बच्चे हैं इनसे गलती हो जाती है अब इनका असली चेहरा सामने आ रहा है प्रशासन अपना काम कर रहा है दोषी बख्शे नहीं जाएंगे चाहे कितने भी ताकतवर क्यों ना हो यह है भाजपा का असली कार्य न्याय देने के लिए हर संभव कार्य करेंगे