
परसपुर ( गोण्डा ) : परसपुर क्षेत्र के ग्राम मधईपुर कुर्मी पूरे राम मिलन शुक्ल गांव में रविवार को स्वर्गीय माता प्रसाद शुक्ल का सातवां स्मृति दिवस मनाया गया । रविवार को सुबह स्वजनों ,सगे संबंधियों तथा संस्था के शिक्षको तथा बच्चों ने उनके समाधि स्थल पर फूल माला चढ़ाकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया ।उनके लड़के अरुण शुक्ल ने बताया कि पूज्य पिता जी स्वर्गीय एमपी शुक्ला की सातवीं पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करके उन्हें याद किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक आकाश , ब्लॉक संसाधन केंद्र के पूर्व समन्वयक हुकुम सिंह प्रचारक योगेंद्र सिंह , कृष्णा जी एवम विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष पाण्डेय , शिक्षक सिद्धांत भूपेंद्र , सीमा कविता , अंजली , गोल्डी , राम सहारे शुक्ला एवम विद्यालय के बच्चो ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया ।