- शेखर न्यूज़ पर 12.00 बजे की बड़ी ख़बरें……………….*
➡दिल्ली- मोदी सरकार के मंत्रियों को समूह में बांटने का फैसला,मंत्रियों को आठ समूहों में बांटने का फैसला,कामकाज को और सुचारू ढंग से चलाने के लिए फैसला,मंत्रिपरिषद की पांच बैठकों के बाद किया गया है,जिसे सरकार ने चिंतिन शिविर का नाम दिया है,चिंतन बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी ने की थी,प्रत्येक बैठक अनौपचारिक ढंग से आयोजित हुई थी।
➡दिल्ली- अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री की बैठक,सभी राज्यों के सीएम, वित्त मंत्रियों के साथ बैठक,सुधार केंद्रित कारोबारी माहौल बनाने के लिए बैठक,निवेश को आकर्षित करने के तरीकों पर चर्चा होगी,वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी,भागवत कराड़ भी रहेंगे,सचिव, राज्यों के मुख्य सचिव,वित्त सचिव भी रहेंगे।
➡दिल्ली- दिल्ली में आज भी प्रदूषण से हालात खराब,एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब स्तिथि में,आज सुबह एयर क़्वालिटी इंडेक्स 341 दर्ज हुआ,आंनद विहाड में AQI 380, बवाना 384 दर्ज हुआ,IGI एयरपोर्ट 322, लोधी रोड 305, ध्यांचन्द स्टेडियम 337,पूस 332, वजीरपुर में 391 दर्ज किया गया।
➡दिल्ली- संसद की स्थायी समिति की क्रिप्टोकरेंसी पर अहम बैठक,संसद की स्थायी समिति की दोपहर 3 बजे अहम बैठक,क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े इंडस्ट्री प्लेयर्स को बातचीत के लिए बुलाया,बैठक में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े सभी अहम मसलों चर्चा होगी।
➡लखनऊ- माता अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा का पुनर्स्थापना,काशी विश्वनाथ धाम प्रांगण में पुनर्स्थापना,प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से पुनर्स्थापना,कनाडा से भारत वापस लाई गई है प्रतिमा।
➡गाजियाबाद- लोनी बॉर्डर थाना इंचार्ज रहे राजेन्द्र त्यागी का तबादला,तबादला के बाद थाने में तस्करा डालकर छुट्टी पर गए,7 आरोपियों के पैर में गोली मारकर किया था गिरफ्तार,गोकशी करने वालों 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था,मुठभेड़ पर सवाल उठने के बाद हुआ था तबादला।
➡झांसी- दलित परिवार की चार साल की बेटी की हत्या,गांव के निर्माणाधीन मकान में बच्ची का मिला शव.बच्ची के साथ बलात्कार की लगाई जा रही आशंका,पुलिस आरोपी की तलाश में कर रही छानबीन,समथर थाना क्षेत्र के खूजा गांव का मामला।
➡अमेठी- घर में नाबालिग किशोर का शव मिलने का मामला,संदिग्ध हालात में फांसी पर लटका मिला था शव,किशोर के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,घर में नहीं हुआ था किसी प्रकार का विवाद-परिजन,संग्रामपुर थाना क्षेत्र ठेंगहा बगिया गांव का मामला।
➡पीलीभीत- नाबालिक छात्रा के साथ गैंगरेप,हत्या का मामला,एसपी के समझाने के बाद किया अंतिम संस्कार,परिजनों को एसपी ने दिलाया न्याय का भरोसा,अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस रही मौजूद,बरखेड़ा इलाके के डढ़िया रांजे गांव का मामला।
➡उन्नाव- आज होगा बार एसोसिएशन का चुनाव,21 पदों के लिए 60 प्रत्याशी मैदान में,सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान,तीन बूथों पर 1378 मतदाता डालेंगे वोट,अध्यक्ष पद के लिए 2 दावेदारों के बीच मुकाबला,कल होगी मतगणना और घोषित होंगे परिणाम।
➡आगरा- बाह में 2 बच्चों की मौत से हड़कंप,अलग-अलग गांव में हुई 2 बच्चों की मौत,बुखार के चलते हुई बच्चों की मौत,निजी चिकत्सक कर रहा था बच्चों का इलाज,बाह के नीम डांडा तथा चौरंगा बीहड का मामला।
➡बदायूं- स्टाफ नर्स की लापरवाही से प्रसूता की मौत,प्रसूता की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को कराया शांत,जरीफनगर के स्वास्थ्य केंद्र दहगवां का मामला।
➡कौशाम्बी- चाय बनाते समय सिलेंडर फटने से महिला झुलसी,सिलेंडर फटने से धमाका, घायल को भेजा अस्पताल,अस्पताल में इलाज के बाद प्रयागराज SRN रेफर,कड़ा धाम के अलीपुर जीता गांव का मामला।
➡बदायूं- बिसौली स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही,इलाज के अभाव में युवक की हुई मौत,युवक की रास्ते में पेड़ से टकराई थी कार,एक्सीडेंट होने पर इलाज के लिए लाए थे।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ