
- शेखर न्यूज़ पर सुबह 12.30 बजे की बड़ी खबरें……….* 20.05.2022
➡मेरठ- एक लाख के इनामी सनी काकरान की बड़ी वारदात, खेत पर जा रहे किसान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, किसान प्रयाग को लगी 5 गोलियां, अस्पताल में भर्ती, किसान प्रयाग पर पुलिस के मुखबिर होने का शक, 9 मई को सनी गैंग की नोएडा STF से हुई थी मुठभेड़, मुठभेड़ में पकड़ा गया सनी का साथी सुमित, गांव आया सनी काकरान मौके से भाग गया था, एक लाख के इनामी की STF, पुलिस को है तलाश, कंकरखेड़ा के पावली गांव में हुई वारदात।
➡नोएडा- औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी का फरमान, नोएडा प्राधिकरण की बैठक में मंत्री नंदी का फरमान, 50 साल से अधिक उम्र के लोगों का जबरन रिटायरमेंट, नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों के लिए फरमान जारी, 50 साल से अधिक आयु के कर्मचारी रिटायर किए जाएंगे, ऐसे कर्मचारियों को जबरन रिटायर किया जाएगा, भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा- नंदी, सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय में की समीक्षा बैठक, समीक्षा बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री ने फरमान जारी किया।
➡सीतापुर- 27 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान, सीतापुर जेल से रिहा हुए आजम खान, सीतापुर जेल से निकले आजम खान, करीब 27 महीने बाद आजम जेल से रिहा, 27 महीने बाद आजम खान की रिहाई, सुप्रीम कोर्ट ने कल अंतरिम जमानत दी थी, 89वें केस में SC ने अंतरिम जमानत दी है, 88 केसों में HC से मिल चुकी है जमानत।
➡बांदा- नगर में भीषण जल संकट,बिजली संकट पर बैठक की, विधायक प्रकाश द्विवेदी,सांसद आरके पटेल ने की बैठक, सांसद और विधायक ने अधिकारियों की बैठक, विधायक प्रकाश द्विवेदी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, 3 दिनों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश, अघोषित विद्युत कटौती,पानी समस्या से नगरवासी परेशान, आम जनमानस की हर समस्या में रहूंगा उनके साथ-MLA
➡बिजनौर- NIA के डीएसपी तंजील अहमद हत्याकांड का मामला, डीएसपी तंजील अहमद हत्याकांड का फैसला आज, एडीजे 5 कोर्ट मुनीर,उसके 4 साथियों को सुनाएगी सजा, मुकदमे में अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष की कार्यवाही पूरी, डीएसपी तंजील,उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या की गई थी, स्योहारा के सहसपुर इलाके में हुआ था दंपति का मर्डर।
➡इटावा- हाईवे पुल के ऊपर 2 ट्रकों आपस में टकराए, खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर, 2 ट्रकों में लगी भीषण आग,धू-धूकर जले ट्रक, पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, ट्रक ड्राइवर घायल,ट्रक ड्राइवर अस्पताल में भर्ती, फ्रेंड्स कॉलोनी के आईटीआई हाईवे की घटना।
➡गोरखपुर- सामूहिक दुष्कर्म के 3 आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर, लगभग 40 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर, एक युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा था, पूछताछ के बाद भी फरार तीनों को अज्ञात में लिखा, अज्ञात में केस दर्ज करने पर ग्रामीणों में भारी रोष, खजनी क्षेत्र के एक गांव का मामला।
➡सीतापुर- सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता का बयान, आजम से मुलाकात के बाद बोले अनूप गुप्ता, आजम खान मुझे देखने आए थे-अनूप गुप्ता, आजम ने मुझे अपना ख्याल रखने के कहा-अनूप, आजम खान से मेरा पारिवारिक बात हुई- अनूप, आजम खान ने मेरे घर नाश्ता किया-अनूप गुप्ता, अखिलेश ने आजम का ख्याल रखने को कहा था, आजम की बातों से नाराजगी नहीं लगी-अनूप, जेल प्रशासन ने सपा डेलिगेशन से नहीं मिलाया।
➡प्रयागराज- काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई, इलाहाबाद हाईकोर्ट में दोपहर 12 बजे से होगी सुनवाई, कोर्ट में हिंदू पक्ष की ओर से पेश की जाएंगी दलीलें, पिछली सुनवाई में हिंदू पक्ष की बहस पूरी नहीं हो सकी थी, कोर्ट में मुस्लिम पक्षकार भी अपनी दलीलें पेश करेंगे, कोर्ट को तय करना है कि वाद पर सुनवाई होगी या नहीं, 31 साल पहले 1991 में वाराणसी कोर्ट में दायर है वाद, 1991 एक्ट के तहत वाद नहीं चल सकता है- मुस्लिम पक्ष, दोनों पक्षकारों की ओर से कुल 6 याचिकाएं दाखिल की गई।
➡वाराणसी- ज्ञानवापी केस में मस्जिद कमेटी की अपील, अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने पत्र जारी कर अपील की, जूमे की नमाज में कम संख्या में पहुंचे लोग, जिला प्रशासन के साथ बैठक के बाद अपील, ज्ञानवापी केस को लेकर SC में होनी है अहम सुनवाई, कमेटी ने वजूखाना सील होने का दिया ही हवाला, नमाजियों को वजू करने में हो सकती है दिक्क़त।
➡मेरठ- एक लाख इनामी सनी काकरान की बड़ी वारदात, किसान के घर में घुसकर दिनदहाड़े फायरिंग, किसान प्रयाग को लगी 5 गोलियां, अस्पताल में भर्ती, प्रयाग पर पुलिस के मुखबिर होने का शक, 9 मई को सनी गैंग की नोएडा STF से हुई थी मुठभेड़, मुठभेड़ में पकड़ा गया सनी का साथी सुमित, गांव आया सनी काकरान मौके से भाग गया था, एक लाख के इनामी की STF, पुलिस को है तलाश, मेरठ के कंकरखेड़ा के पावली गांव में हुई वारदात।
➡अमरोहा- प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गांव के बाहर पेड़ पर लटके मिले दोनों के शव, एक महीने पहले प्रेमी की दूसरी जगह हुई शादी, एक दिन पहले ही ससुराल से लौटा था प्रेमी, दोनों ने दुपट्टे से फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस मामले की जांच पडताल मे जुटी, गजरौला क्षेत्र के गांव सुल्तानठेर की घटना।
➡कानपुर- डीसीपी वेस्ट की टीम को मिली बड़ी सफलता, 24 घंटे में पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट, बीते दिन बनी गौशाला में गौवंशो के मिले थे अवशेष, पुलिस गस्ती के दौरान कुछ लोग गाय ले जाते दिखे थे, पुलिस कर्मियों के रोकने पर टीम पर की फायरिंग, 2 आरोपी हुए घायल,अन्य दो अभियुक्त फरार हुए, 2 तमंचे 2 कारतूस और खोखे बरामद किए।
➡आगरा- अछनेरा में गोपाल मिठाई वाले के मकान में लगी आग, तीसरी मंजिल पर कमरे में शार्ट सर्किट से लगी आग, स्थानीय लोगों ने दी फायर ब्रिगेड को सूचना, तंग गलियों की वजह से नहीं पहुंच पा रही फायर ब्रिगेड, अछनेरा कस्बे के मुख्य बाजार की घटना।
➡उन्नाव- शॉर्ट सर्किट से ट्रेडर्स की दुकान में लगी आग, आग लगने से 20 लाख से ज्यादा का नुकसान, ट्रेडर्स की दुकान के गैरेज में खड़े 6 ट्रैक्टर जले, धुआं देख पड़ोसियों ने दुकान मालिक को दी सूचना, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, गंगाघाट के सहजनी स्थित गोपाल ट्रेडर्स का मामला।
➡बिजनौर- चांदपुर कोतवाली प्रभारी को धमकी देने का मामला, बीजेपी नेताओं,कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ, कपिल चौधरी समेत 20 से 25 कार्यकर्ताओं पर केस, थाने से मुलजिम को छुड़ाने का लगा था आरोप, थाना चांदपुर इलाके का मामला।
➡बरेली- अवैध खनन के पैसे से चल रही रामगंगा पुलिस चौकी, चौकी पर संसाधन अवैध खनन करने वालो से जुटाया, शिकायतकर्ता ने SSP से शिकायत कर पर्ची भी सौंपी, कूलर खरीद की रसीद सौंपी,SSP ने दिए जांच के आदेश, सुभाष नगर थाना क्षेत्र के रामगंगा चौकी का मामला।
➡झांसी- बिजली का तार टूटने पर बारातियों की पिटाई, तार टूटने के विवाद में बारातियों की पिटाई, दबंगों ने बारातियों की जमकर पिटाई की, बारातियो ने भागकर अपनी जान बचाई, डीजे निकलते समय मोहल्ले की लाइन टूटी थी, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्वालटोली का मामला।
➡ललितपुर- खाना परोसने के विवाद में चलीं कुर्सियां और प्लेटें, खाने के विवाद में बाराती और घराती भिड़े, मारपीट में दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हुए, विवाद,मारपीट के बाद दूल्हे ने शादी से इंकार किया, नेहरू नगर चौकी क्षेत्र का मामला।
➡लखीमपुर खीरी- दुधवा में मछली की आड़ में कछुआ तस्करी बढ़ी, मछली पकड़ने के नाम पर शिकारी कछुए पकड़ रहे, छोड़े गए शिकारियों से कछुआ शिकार का खुलासा, दुधवा क्षेत्र में कछुआ शिकार बड़े सवाल खड़े कर रहा।
➡आगरा- सड़क पर आग से झुलसी मिली महिला, राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने महिला को अस्पताल में कराया भर्ती, मध्य प्रदेश के दतिया की बताई जा रही महिला, खेरागढ़ थाना क्षेत्र के भिलावली मार्ग का मामला।
➡बलिया- बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तमंचा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भांडाफोड़, कई तमंचे,उपकरण और चोरी की बाइक बरामद, 3 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सिकंदरपुर और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई।
➡कन्नौज- बच्ची का अपहरण कर हैवानियत करने वाला गिरफ्तार, गांव के ही युवक ने अपहरण कर किया था दुष्कर्म, पकड़े जाने के डर से हत्या कर हो गया था फरार, सौरिख थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
➡चित्रकूट- ज्वैलर्स की दुकान का शटर काटकर चोरी, शातिर चोरों ने लाखों का सामान किया पार, 25 किलो चांदी, 250 ग्राम सोना चोरी किया, चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, शहर के पुरानी बाजार मुहल्ले का मामला।
➡हापुड- नाबालिग का अपरहण कर दुष्कर्म का मामला, आरोपी को 5 वर्ष का कारावास की सजा सुनाई, अदालत ने 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया, आरोपी पर 2014 में हुआ था मुकदमा दर्ज, थाना सिंभावली क्षेत्र का मामला।
➡संभल- तेज रफ्तार दूध टैंकर ने कार में मारी टक्कर, टैंकर और कार की आमने-सामने भीषण भिड़ंत, कार चालक समेत 10 लोग घायल,हायर सेंटर रेफर, असमोली के गांव असगरीपुर के निकट का मामला।
➡लखीमपुर खीरी- खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी, शरीर में चोट के निशान भी बताए जा रहे, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया, भीरा क्षेत्र के चंदपुरा के पास मिला शव।
➡दिल्ली- पेगासस वायरस जासूसी मामले में आज SC में सुनवाई, मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना की पीठ करेगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट समिति की जांच रिपोर्ट पर भी विचार कर सकती है, सूत्रों की समिति की रिपोर्ट अंतरिम है।
➡पटना- लालू यादव के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, राबड़ी देवी के घर पर पहुंची सीबीआई की टीम, बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी के घर CBI पहुंची, सरकारी आवास पर सीबीआई की एक टीम पहुंची, लालू के एक दर्जन से ज़्यादा ठिकानों पर छापेमारी, लालू के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया-सूत्र, रेलवे नौकरी के बदले जमीन घोटाल से जुड़ा नया मामला दर्ज-सूत्र, CBI ने लालू और उनकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया, सीबीआई ने भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज किया, दिल्ली और बिहार में 17 जगहों पर CBI की छापेमारी।
➡जयपुर- जयपुर में भाजपा की हाई लेवल मीटिंग का आज, बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग का दूसरा दिन काफी अहम, पीएम मोदी आज 10 बजे वर्चुअली संबोधित करेंगे।
Shekhar News
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट