- शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.30 बजे तक की बड़ी ख़बरें… जो रखे आपको हर पल अपडेट…*
➡लखनऊ- 3 मार्च को छठवें चरण के लिए मतदान,आज शाम 6 बजे से प्रचार पर लगेगी रोक,छठवें चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटें,छठवें चरण में 57 सीटों पर होगी वोटिंग,3 मार्च को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग,अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती,संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर,देवरिया और बलिया में 3 मार्च को मतदान,आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा,10 जिलों की 75 सीटों पर आज प्रचार थमेगा।
➡लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का आज का कार्यक्रम,आज 12 बजे सिद्धार्थनगर के इटवा में जनसभा करेंगी,1.30 बजे सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ में जनसभा,2.30 बजे महाराजगंज में डोर टू डोर अभियान,फरेंदा में कांग्रेस का डोर टू डोर अभियान होगा,4 बजे बस्ती में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगी प्रियंका।
➡लखनऊ- शिवरात्रि के महापर्व पर दिखी श्रद्धालुओं की भीड़,सुबह 3 बजे से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी लाइन,महाशिवरात्रि पर दर्शन के लिए लगी श्रद्धालुओं की लाइने,लखनऊ के प्रसिद्ध बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में भारी भीड़,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतज़ाम किए गए।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज कार्यक्रम,आज बलिया, गोरखपुर दौरे पर रहेंगे अखिलेश यादव,आज 12.15 बजे बलिया के फेफना में जनसभा,1 बजे बलिया के बैरिया में जनसभा करेंगे,2 बजे नगरा के जनता इंटर कॉलेज में सभा,3.30 बजे गोरखपुर के माल्हनपार बाजार में सभा,4.15 बजे चौरी-चौरा के रसूलपुर नंबर 2 में सभा।
➡वाराणसी- आज महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में भीड़,काशी विश्वनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु,काशी मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार,बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु लगे लाइन में,महाशिवरात्रि पर काशी में भगवान शिव की निकलती है बारात,बाबा श्री काशी विश्वनाथ में भक्तों को मिल रहा है सुगम दर्शन।
➡अम्बेडकरनगर- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं का दौरा आज,जलालपुर विधानसभा में राजनाथ सिंह का कार्यक्रम,केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल टाण्डा में करेंगी जनसभा,कटेहरी में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा करेंगे रोड शो,कटेहरी में नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कार्यक्रम,कटेहरी विधानसभा में डोर टू डोर करेंगे जनसंपर्क,कटेहरी,आलापुर में सतीश चंद्र मिश्रा का कार्यक्रम,सतीश चंद्र मिश्रा कटेहरी,आलापुर में करेंगे जनसभा।
➡कानपुर देहात- यूक्रेन में कानपुर देहात जिले के 2 छात्र फंसे,छात्रों ने परिजनों से घर वापसी की लगाई गुहार,भारत सरकार,जिला प्रशासन से परिजनों ने लगाई गुहार,छात्रों के घर वापसी के लिए लगाई गुहार,यूक्रेन में MBBS की पढ़ाई करने गए थे छात्र।
Shekhar News
*बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट