शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:00 बजे की बड़ी खबरें…… 06.06.2022

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:00 बजे की बड़ी खबरें…… 06.06.2022
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा कल,2 दिवसीय दौरे पर कल मथुरा पहुंचेंगे CM योगी,रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम मेँ केथ लैब का उद्घाटन,रात 8 बजे बांके विहारी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे,रात 9.05 बजे वीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचेंगे सीएम,7 जून को कृष्ण जन्मस्थान के दर्शन करंगे सीएम।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट,नूपुर शर्मा पर हुई कार्रवाई को लेकर कसा तंज,नूपुर शर्मा पर दिखावटी कार्रवाई न करें- अखिलेश,नूपुर शर्मा पर वैधानिक कार्रवाई करें- अखिलेश,‘BJP से उनका भी निलंबन हुआ था जो आज मंत्री हैं’।
➡लखनऊ- ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने शक्ति भवन में ली बैठक,राज्य स्तर और DISCOM के अफसरों की बैठक ली,बिजली से सम्बंधित मुद्दों पर बैठक में की समीक्षा,मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा बैठक में मौजूद रहे।
➡लखनऊ- कृष्ण नगर पुलिस को मिली सफलता,पुलिस ने 2 टप्पेबाजों को अरेस्ट किया,विदेश में नौकरी दिलाने का देते थे झांसा,बेरोजगार युवकों से करते थे धोखाधड़ी,ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से हुई गिरफ्तारी।
➡लखनऊ- दयाल बाग में आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन,अवधेशानंद गिरि जी महाराज कार्यक्रम में मौजूद,तनाव विसर्जन में अध्यात्म की भूमिका पर प्रवचन,सुशांत गोल्फ सिटी शहीद पथ पर भव्य आयोजन।
➡लखनऊ- कृष्ण नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,पुलिस ने 3 चेन स्नैचरों को अरेस्ट किया,रजत वर्मा,प्रांशु वर्मा,सचिन कुमार की गिरफ्तारी,नादरगंज सिपेट स्कूल के पास से हुई गिरफ्तारी।
➡लखनऊ- 50 हजार का इनामी अंकित खंडेलवाल गिरफ्तार,अभियुक्त से अवैध तमंचा, कारतूस हुआ बरामद,लूट, डकैती, हत्या की वारदात में था वांछित,यूपी STF ने जौनपुर के बक्शा से की गिरफ्तारी।
➡वाराणसी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का वाराणसी दौरा कल,सरकार की 8 साल की उपलब्धियों की करेंगी समीक्षा,सुबह 10 बजे से शाम 3.30 बजे तक होगी बैठक,लालपुर के दीनदयाल हस्तकला संकुल में करेंगी बैठक,विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ करेंगी संवाद,दोपहर 3.30 बजे लाभार्थियों के साथ करेंगी संवाद,कमिश्नरी सभागार में लाभार्थियों के साथ करेंगी संवाद।
➡कानपुर- कानपुर हिंसा मामले की जांच के लिए SIT का गठन,पुलिस आयुक्त विजय मीणा ने SIT का किया गठन,DCP साउथ संजीव त्यागी के अध्यक्षता में टीम का गठन,डीसीपी ब्रजेश श्रीवास्तव, एसीपी कर्नल गंज टीम में शामिल,एसीपी अनवरगंज अकमल खान समेत 3 एसआई शामिल,थाना बेकनगंज में दर्ज हुए तीनों मुकदमों की करेंगे जांच,बवाल से संबंधित सभी पहलुओं की टीम करेगी जांच।
➡हापुड़- पटाखा फैक्ट्री में हादसे के बाद जागा प्रशासन,डीएम ने जांच समिति के साथ की किया दौरा,डीएम जांच समिति के साथ फैक्ट्रियों जांच की,23 औद्योगिक इकाइयों का किया गया निरीक्षण,मानकों के विरुद्ध संचालित होने पर 2 फैक्ट्री सील,जांच में 8 फैक्ट्रियों को नोटिस जारी किया गया,कई फैक्ट्री संचालक फैक्ट्री बन्द कर हुए फरार,मानकों के विरुद्ध संचालित है कई फैक्ट्रियां,धौलाना थाना क्षेत्र के UPSIDC का मामला।
➡मिर्ज़ापुर- विंध्यकॉरीडोर निर्माण को लेकर चला बुलडोजर,प्रशासन ने अवैध कब्जों पर चलाया बुलडोजर,करोड़ो की जमीन पर लोगों ने किया था कब्जा,पीडब्लूडी की जमीन पर वर्षो से था अवैध कब्जा,कब्जाधारी कांशीराम आवास में होंगे विस्थापित।
➡कानपुर- पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च,हिंसाग्रस्त इलाकों से निकाला गया फ्लैग मार्च,हिंसा में शामिल पत्थरबाजों के पोस्टर तैयार,हिंसा में शामिल पत्थरबाजों पर होगी कार्रवाई,मामले में अभी 100 लोगों की होगी गिरफ्तारी।
➡शाहजहांपुर- हापुड़ पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला,मरने वालों में 10 लोग शाहजहांपुर के निवासी,एक ही गांव के रहने वाले थे सभी 10 मृतक,आपस में रिश्तेदार भी थे सभी 10 मृतक,खिलौना फैक्ट्री के नाम पर ले गया था ठेकेदार,पुलिस प्रशासन के अधिकारी गांव पहुंचे,थाना कांट के भडेरी गांव के निवासी थे मृतक।
➡जालौन- भारत समाचार की खबर का असर,छेड़खानी का आरोपी दारोगा मयंक वर्मा निलंबित,आरोपी दारोगा पर FIR दर्ज कर किया गया निलंबित,शिकायत पर लड़की के भाई को दी थी थर्ड डिग्री,दारोगा पर रंगीन मिजाजी होने का लगाया आरोप,एसपी ने एएसपी को सौंपी मामले की जांच,जालौन के रेढ़र थाने का मामला।
➡शामली- विद्युत विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा,बिजली का तार टूटकर गिरने से लगी आग,3 पशुओं कि झुलसकर मौके पर ही हुई मौत,आग में आधा दर्जन पशु झुलसकर हुए घायल,थानाभवन नगर के मोहल्ला ईदगाह का मामला।
➡आगरा- बीच चौराहे पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा,चेकिंग के दौरान महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा,पुलिस पर महिला ने चौराहे पर किया हमला,धारदार हथियार से हमले में चौकी इंचार्ज घायल,चालान को लेकर महिला ने मचाया उत्पात,गाली गलौज से हाथापाई पर उतर आई महिला,3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया,महिला, पति, एक अन्य को हिरासत में लिया,थाना शाहगंज के चौकी सराय ख्वाजा का मामला।
➡मथुरा- पॉश कॉलोनी में दंपत्ति का मिला शव,दंपति का संदिग्ध हालात में मिला शव,दंपति की गोली लगने से हुई है मौत,अलग अलग कमरे में मिले थे पति-पत्नी,गोविंद नगर के जगन्नाथ पुरी इलाके का मामला।
➡बिजनौर- करंट की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत,HT लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,रेहड़ थाना के मोहदीनपुर इलाके का मामला।
➡प्रयागराज- 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,इनामी बदमाश अंकित खंडेलवाल अरेस्ट,कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस भी बरामद,जौनपुर से अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
➡प्रयागराज- विक्षिप्त महिला ने घर में लगाई आग,आग में जलने से महिला की मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हंडिया के पंडितपुर गांव का मामला।
➡कन्नौज- सौरिख नगर में गरजा प्रशासन का बुलडोजर,लगभग 50 अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर,विरोध देखते हुए भारी पुलिस फोर्स रहा तैनात।
➡हरदोई- घरेलू कलह के चलते आपस में जमकर मारपीट,मारपीट से आहत युवक ने घर में लगाई आग,मारपीट और आग का वीडियो हुआ वायरल,हरपालपुर थाना के बैठापुर गांव का मामला।
➡बांदा- ओवरलोड वाहनों पर चला परिवहन विभाग का हंटर,एक दर्जन से ज्यादा तिपहिया वाहनों का हुआ चालान,परिवहन विभाग ने शहर में चलाया चेकिंग अभियान,परमिट से अधिक सवारियां बैठाने पर हुई कार्रवाई, कार्रवाई से बचने के लिए भागते नजर आए वाहन।
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में बुजुर्ग बेहटा लोनी निवासी हाजी बिलाल की बेरहमी से निर्मम हत्या,बुजुर्ग को गर्दन काटकर मौत के घाट उतारा गया,बेटे ने संपत्ति विवाद में हत्या की आशंका जताई,लोनी बॉर्डर के बेहटा हाजीपुर गांव में हुआ मर्डर। दो पत्नियां थी बुजुर्ग के जो अलग अलग रहती थी
➡बदायूं- सजायाफ्ता कैदी ने जेल में की आत्महत्या,अलीगढ़ के अतरौली का निवासी था भोलू शर्मा,कैदी ने बाथरूम के शॉवर से लगाई फांसी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बदायूं के जिला कारागार का मामला।
➡बलिया- जमीन विवाद में 2 पक्षों में जमकर मारपीट,दोनों पक्षों में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,एक पक्ष ने गर्भवती महिला को भी नहीं बख्शा,मारपीट में 2 महिलाओं समेत 4 लोग घायल,नगरा थाना क्षेत्र के नगरा कस्बा का मामला।
➡मध्य प्रदेश- CM शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया,उत्तराखंड में हुई बस दुर्घटना का पर दुख जताया,मध्य प्रदेश के 23 यात्रियों की हादसे में हुई है मौत,CM शिवराज चौहान ने उत्तराखंड CM से की बात,घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था को कहा।
➡मुम्बई- अभिनेता सलमान खान को मिली जान की धमकी,सलमान खान, उनके पिता को पत्र के जरिए धमकी,बांद्रा पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी।
➡उत्तरकाशी- यमुनोत्री नेशनल हाईवे 507 पर दर्दनाक हादसा,डामटा के पास यात्रियों के भारी बस खाई में गिरी,हादसे में 16 यात्रियों की दर्दनाक मौत, 4 घायल,10 यात्रियों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,यमुना नदी में गिरकर 2 हिस्सों में टूटी बस।
➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे,यमुनोत्री हाईवे पर हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे,दुर्घटना में राहत, बचाव कार्यों की ले रहे जानकारी,सीएम धामी ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया,प्रशासन को राहत कार्यों तेजी लाने के निर्देश दिए,घायलों के समुचित इलाज के लिए किया निर्देशित,SDM, तहसीलदार बड़कोट, पुलिस फोर्स मौके पर।
➡देहरादून- राज्यपाल ने उत्तरकाशी दुर्घटना पर दुख जताया,मृतक व्यक्तियों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया,शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदन व्यक्त की,घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
➡दिल्ली- PM मोदी ने उत्तरकाशी हादसे पर दुख जताया,मृतकों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा,पीएम रिलीफ फंड से 2-2 लाख मदद की घोषणा,घायलों को 50 हजार आर्थिक मदद की घोषणा की,गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताया।
➡दिल्ली- गृह मंत्री ने उत्तरकाशी हादसे पर दुख जताया,उत्तराखंड CM पुष्कर धामी से फोन पर की बात,सीएम पुष्कर धामी से दुर्घटना की जानकारी ली,घायलों के समुचित इलाज के लिए दिए निर्देश।
https://www.shekharnews.com/
………………………….
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट
……………………….