अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडादिल्लीनॉएडाबरेलीबाराबंकीबुलंदशहरमेरठमैनपुरीलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें…… 06.04.2022

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी ख़बरें…… 06.04.2022

➡लखनऊ- बीजेपी राज्य मुख्यालय पर 9 बजे होगा ध्वजारोहण, सीएम योगी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष करेंगे ध्वजारोहण, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बृजेश पाठक रहेंगे मौजूद, संगठन महामंत्री समेत वरिष्ठ कार्यकर्ता होंगे शामिल, बीजेपी आज से 14 अप्रैल तक मनाएगी समरसता सप्ताह, आज से अंबेडकर जयंती तक मनाएगी समरसता सप्ताह, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, अस्पतालों में फल वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और पेयजल की होगी व्यवस्था।

➡लखनऊ- प्रदेश की जेलों में बन्द 135 कैदी आज होंगे रिहा, अर्थदंड न देने पाने से जेल से नहीं हो रहे थे रिहा, मानवीय दृष्टिकोण को देखकर आज किया जाएगा रिहा, आज 4 बजे प्रदेश की अलग-अलग जेलों से रिहा होंगे, होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दिए आदेश।

➡लखनऊ- कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ आज करेंगे प्रेसवार्ता, आज 12 बजे यूपी कांग्रेस मुख्यालय में होगी पीसी, महत्वपूर्ण विषय पर यूपी कांग्रेस मुख्यालय में पीसी, जनता से जुड़े मुद्दों पर जमीन पर उतरेगी कांग्रेस।

➡लखनऊ- CM योगी ने बीजेपी के स्थापना दिवस की बधाई दी, सभी प्रतिबद्ध एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को बधाई-सीएम, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई व ढेरों शुभकामनाएं-सीएम।

➡ग्रेटर नोएडा- प्राधिकरण किसानों की खरीदेगी जमीन, 3750 रुपये प्रति वर्ग मीटर खरीदेगी जमीन, 250 रुपये प्रति वर्ग मीटर का किया इजाफा, प्राधिकरण ने क्रय मूल्य 3500 से बढ़ाकर 3750 किया, प्राधिकरण की नई दरें 1 अप्रैल से लागू, प्राधिकरण की 126 वीं बोर्ड बैठक में फैसला।

➡सहारनपुर – बदमाशों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, सेल्समैन पेट्रोल पंप बंदकर जा रहा था अपने घर, गांव के बाहर बदमाश गोली मारकर हुए फरार, नकुड़ थाना इलाले के अंबेहटा के पास की घटना।

➡फर्रुखाबाद- जिले में नहीं रुक रहा रिश्वतखोरी का मामला , तहसील परिसर में रिश्वत लेते वीडियो वायरल, नकल देने के नाम पर 250 रूपये की अवैध वसूली, प्राइवेट कर्मचारी नकल देने के नाम पर मांग रहे पैसे, फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील परिसर का मामला।

➡कन्नौज- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कन्नौज दौरा आज, 12.30 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे अखिलेश यादव, हार पर पार्टी प्रत्याशियों के साथ कर सकते हैं समीक्षा।

➡दिल्ली- राजधानी दिल्ली के तीनों नगर निगम हुआ एक, तीनों नगर निगम को एक करना वाला बिल पास, तीनों को एक करने वाला बिल राज्यसभा में पास, राष्ट्रपति के अनुमोदन के साथ ही अब होगा एक, अब दिल्ली के तीनों नगर निगम एक हो जाएगा, लोकसभा में यह बिल पहले ही पास हो चुका है।

➡दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस आज, पार्टी कार्यालय में लहराएगी भगवा टोपी, पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, 7 से 20 अप्रैल तक आयोजित होंगे कार्यक्रम, देश भर में सामाजिक न्याय के मुद्दे पर कार्यक्रम, आज भगवा टोपी पहनकर संसद पहुंचेंगे सांसद।

➡दिल्ली- आज BJP के सभी नेता भगवा टोपी में संसद आएंगे, PM समेत सभी BJP सांसद भगवा टोपी में दिखेंगे, बीजेपी के स्थापना दिवस पर निर्देश जारी किए गए, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निर्देश जारी किया है, आज भी कई सांसद भगवा टोपी में नजर आए थे, संसदीय दल की बैठक में भगवा टोपी पहन कर पहुंचे थे।

➡दिल्ली- स्थापना दिवस को लेकर बीजेपी ने की तैयारियां, आज पीएम मोदी भी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, आज 6 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है, पार्टी की तरफ से तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं, आज 10 बजे पीएम कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

➡दिल्ली- 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस, प्रदेश के सभी जिलों में होगा कार्यक्रम, सुबह 10 बजे पीएम मोदी करेंगे संबोधित, पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित।

➡हिमाचल प्रदेश – हिमाचल प्रदेश के मंडी में आप की विशाल रैली आज, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होंगे शामिल, पंजाब के सीएम भगवंत मान भी रैली में होंगे शामिल, आज सुबह 11 बजे मंडी में होगी विशाल रैली।


बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button