शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे तक की बड़ी ख़बरें…..
13.03.2022
➡️लखनऊ- दिल्ली दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, कुछ देर में दिल्ली रवाना होंगे CM योगी, हिंडन एयरपोर्ट से यूपी सदन जाएंगे सीएम, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात, गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे CM योगी, शाम 5 बजे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे, शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल पर होगी चर्चा।
➡️औरैया- भाजपा के पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष पर 2 और केस दर्ज, दलित महिला के घर में घुसकर मारपीट करने पर केस दर्ज, जबरन जमीन पर कब्जे के मामले में मुकदमा दर्ज, जिलापंचायत सदस्य समेत 15 लोगों पर FIR दर्ज, मील पर छापे में पकड़ा गया था PDS का चावल, जिला प्रशासन ने होटल, चावल मिल किया सीज, औरैया के सदर कोतवाली का मामला।
➡️ग्रेटर नोएडा- जिला प्रशासन को नहीं मानता JSS बिल्डर, JSS बिल्डर ने सील दफ्तर को ख़ुद ही खोला, बकाया न जमा करने पर दफ्तर हुआ था सील, रेरा ने 7 करोड़ 87 लाख की RC की थी जारी, बिसरख थाने में बिल्डर के खिलाफ तहरीर, दादरी तहसील प्रशासन ने था,ने में तहरीर दी।
➡️नोएडा- युवक के बैग में बम फटने का मामला, दोस्त ने ही रची बम से उड़ाने की साज़िश, दोस्त को अपना बैग देकर रची साज़िश, बैग में रखा हुआ था देसी बम, 5 फरवरी को बम फटने से युवक हुआ था घायल, नौकरी में प्रमोशन को लेकर थी खटपट, सेक्टर 63 पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट।
➡️ग्रेटर नोएडा- सनवर्ल्ड बिल्डर का दफ्तर किया गया सील, दादरी तहसील प्रशासन ने दफ्तर किया सील, जल्द पैसा जमा नहीं किया तो प्रॉपर्टी होगी जब्त, एलीगेंट बिल्डर के खिलाफ भी वारंट जारी किया, रेरा ने करीब 130 बिल्डरों को RC जारी की है, RC के करोड़ों रूपये की रिकवरी की कार्रवाई शुरू।
➡️ग्रेटर नोएडा- BA के छात्र को बंधक बनाकर स्कॉर्पियो की लूट, हरियाणा के जंगल में छात्र को छोड़कर बदमाश फरार, पुलिस ने 3 दिन के बाद दर्ज किया FIR, कार सवार 3 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, सुरजपुर थाना क्षेत्र के डेल्टा 3 की घटना।
➡️संभल- महिला की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत, पड़ोसी के घर में मिला महिला का शव, ससुराल वाले शव छोड़कर मौके से फरार, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रजपुरा थाना क्षेत्र का मामला।
➡️रायबरेली- पंकज तिवारी ने जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया, कांग्रेस की सभी सीटों पर हुई हार के बाद इस्तीफा दिया, जिले में मिली सभी सीटों पर हार की नैतिक जिम्मेदारी ली, रायबरेली कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने दिया इस्तीफा।
➡️कानपुर- गरीब रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई, दबंग डाककर्मी ने रबर के पाइप से की पिटाई, दबंग के बताए काम को न करने पर पिटाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बर्रा के बर्रा चौकी क्षेत्र का मामला।
➡️श्रावस्ती- शार्ट सर्किट से किराने की दुकान में लगी आग, लाखों रुपयों का सामान जलकर हुआ राख़, लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, गिलौला बाजार के पेट्रोल पंप का मामला।
➡️फर्रुखाबाद- संदिग्ध परिस्थिति में बैंक में लगी आग, बैंक मैनेजर ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना, दमकल गाड़ी ने आग पर पाया काबू, शमशाबाद थाने के रजलामई बैंक ऑफ इंडिया का मामला।
➡️कन्नौज- डीसीएम में घुसी बारातियों से भरी कार, हादसे में दूल्हा दुल्हन समेत 8 लोग घायल, पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, छिबरामऊ के घिलोई गांव के जीटी रोड की घटना।
➡️मथुरा- वृंदावन में साधु संतों की बड़ी बैठक आज, श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर आज होगी बैठक, मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर बैठक, श्रीकृष्ण कॉरिडोर को लेकर भी होगी चर्चा।
➡️बरेली- दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या, गला दबा कर की युवती की हत्या, गाड़ी से कुचलने की भी आशंका, पोस्टमार्टम में कई हड्डियां टूटी मिली, बहेड़ी थाने के गॉडविन स्कूल का मामला।
➡️संभल- नाबालिग के साथ युवक ने की अश्लील हरकत, पिता ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया, गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡️जौनपुर- स्कूल मैजिक और पिकअप में जोरदार टक्कर, हादसे में बच्चों समेत 4 लोग घायल, पुलिस ने घायलों को निकाला बाहर, जलालपुर थाने के रेहटी गांव का मामला।
➡️संभल- घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी थी टक्कर, बाइक पर सवार 2 लोग हुए थे घायल, बहजोई कोतवाली के कनेटा गांव का मामला।
➡️चित्रकूट- महिला का शव मिलने से सनसनी, नहर के किनारे मकान में मिला शव, रेप के बाद हत्या की जताई आशंका, भरतकूप के भैसौंधा नहर के किनारे का मामला।
➡️संभल- मासूम की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत, अज्ञात ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार, रजपुरा थाना के डुप्टा कला गांव का मामला।
➡️दिल्ली- चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस की बैठक, कांग्रेस संसदीय दल और CWC की आज बैठक, सुबह 10.30 बजे कांग्रेस संसदीय दल की बैठक, 10 जनपथ पर सीपीपी की बैठक बुलाई गई, संसदीय रणनीति समूह से जुड़े लोग शामिल होंगे, कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की भी बैठक होगी, कांग्रेस मुख्यालय पर शाम 4 बजे होगी बैठक, 5 राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस की बैठक, सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होगी CWC बैठक, चुनावों में मिली हार पर मंत्रणा करेगी कांग्रेस।
➡️दिल्ली- कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक, कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक, आज सुबह 10 बजे 10 जनपथ पर बैठक, बजट सत्र के दूसरे चरण पर योजना बनाई जाएगी, 14 मार्च से शुरू हो रहा बजट सत्र का दूसरे चरण।
➡️दिल्ली- सोमवार से फिर शुरू होगा बजट सत्र, कोरोना से राहत के बाद सत्र का दूसरा भाग, एक ही साथ चलेगी दोनों सदनों की कार्यवाही, आम बजट,वित्त विधेयक को पारित करवाना सरकार की प्राथमिकता, बजट सत्र का दूसरा भाग 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा।
➡️दिल्ली- पंजाब में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री का रोड शो, मुख्यमंत्री केजरीवाल चंडीगढ़ में करेंगे रोड शो, दिल्ली से AAP के कई नेता,कार्यकर्ता पंजाब रवाना, दोपहर मे शुरू होगा केजरीवाल का रोड शो।
➡️इराक- ईरान का अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर हमला, रुस-यूक्रेन युद्ध के बीच ईरान का इराक में हमला, इराक के अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर हमला, ईरान ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर हमला किया, इराक़ के इरबिल में ईरान ने मिसाइल हमला किया, इराक के उत्तरी शहर इरबिल में ईरान का हमला, अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर ईरान का हमला, ईरान ने 12 मिसाइलें दागी-अमेरिकी अधिकारी, ईरान की कई मिसाइलें इमारत से टकराईं, फिलहाल किसी के कोई हताहत होने की रिपोर्ट नहीं, अमेरिकी वाणिज्य दूतावास भवन नया है, खाली है।
Shekhar News
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल के लिए अपडेट