शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे तक की बड़ी खबरें…… 17.07.2022
➡लखनऊ- यूपी में 10 आईपीएस अफसरों के तबादले,मोहित अग्रवाल बने एडीजी टेक्निकल सर्विसेज,भजनीराम मीणा बने एडीजी रूल्स एंड मैनुअल,एसपी पीटीसी सीतापुर शफीक अहमद वेटिंग में,राधे मोहन भारद्वाज कमांडेंट 28वीं वाहिनी PAC इटावा,शालिनी कमांडेंट 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद,हिमांशु कुमार कमांडेंट 23वीं वाहिनी PAC मुरादाबाद,कुंवर अनुपम सिंह एसपी कन्नौज बनाए गए,राजेश कुमार श्रीवास्तव को प्रतीक्षा में रखा गया,बीके मौर्या पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक लखनऊ,अनुपम कुलश्रेष्ठ एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा.
➡लखनऊ- यूपी में 5 आईएएस अफसरों के तबादले,शुभ्रांत शुक्ला डीएम कन्नौज बनाए गए,अभिषेक आनंद डीएम चित्रकूट बनाए गए,नगर आयुक्त बरेली थे अभिषेक आनंद,जगदीश विशेष सचिव आबकारी विभाग बने,खेमपाल सिंह सचिव लोकसेवा आयोग प्रयागराज,निधि गुप्ता वत्स नगर आयुक्त बरेली बनीं.
➡रामपुर- तेज रफ्तार बस और ट्रक की भीषण टक्कर,एक महिला समेत 6 लोगों की मौके पर मौत,46 यात्री घायल,अस्पताल में कराया गया भर्ती,जिला अस्पताल के सीएमओ भी अस्पताल पहुंचे,CMO ने 4 एक्स्ट्रा डॉक्टरों को बुलवाया अस्पताल,मजिस्ट्रेट समेत 3 थानों की फोर्स मौके पर पहुंची,शाहजहांपुर जिले के गोल्डी बस सर्विस की है बस,शाहजहांपुर से दिल्ली जाते समय रामपुर में हादसा,सिविल लाइंस क्षेत्र के जीरो प्वाइंट की घटना.
➡देहरादून- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा विधानमंडल दल की बैठक,भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधानमंडल दल की होगी बैठक,बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर किया जाएगा मॉकड्रिल,राष्ट्रपति चुनाव की मतदान प्रक्रिया को लेकर होगी मॉक ड्रिल,मतदान को लेकर मॉकड्रिल में निर्दलीय विधायक भी होंगे शामिल,सुबह 10 बजे से होगी भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक,मुख्यमंत्री धामी,प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी होंगे शामिल.
➡हरदोई- बाल अपराधियों को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर,अपराध कर चुके बाल अपराधियों के लिए पहल,जिला संप्रेक्षण गृह में निरूद्ध 20 बच्चों को दी रही ट्रेनिंग,कौशल विकास मिशन के तहत लाइनमैन की ट्रेनिंग दी जा रही,तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए दी जा रही कम्प्यूटर शिक्षा,प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक किया जा रहा है शिक्षित,संप्रेक्षण गृह में वर्तमान समय में निरुद्ध हैं 61 बच्चे.
➡बागपत- गुरमीत राम रहीम का आधार कार्ड शेयर किया गया,नया मोबाइल नंबर लेने के दौरान आधार शेयर हुआ,गुरमीत सिंह के नए मोबाइल नंबर पर आ रही ओटीपी,आरोपी मनोज गुप्ता समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज,आश्रम बरनावा के सेवादार चरण सिंह ने केस दर्ज कराया,गुरमीत सिंह की पैरोल अवधि कल हो रही है समाप्त,डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की जेल में वापसी हो जाएगी.
➡अमरोहा- RPF की पिटाई से युवक की मौत का मामला,रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला युवक का शव,पीट-पीटकर युवक को मारने का आरोप,RPF सिपाहियों पर कार्रवाई को लेकर हंगामा,सीओ समेत 5 थानों की पुलिस फोर्स पहुंची,परिजनों ने RPF चौकी इंचार्ज के खिलाफ दी तहरीर,नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का मामला.
➡कन्नौज- मंदिर में प्रतिबंधित मांस फेंकने मामले में कार्रवाई,तालग्राम थानाध्यक्ष पर हरिश्याम सिंह गिरी गाज,तालग्राम थानाध्यक्ष हरि श्याम सिंह सस्पेंड किए गए,एसपी ने हल्का इंचार्ज को भी निलंबित किया,रसूलाबाद के एक मंदिर में प्रतिबंधित मांस मिला था,मंदिर में मांस मिलने के बाद हुआ था साम्प्रदायिक तनाव.
➡गाजियाबाद- महिला ने पुलिस पर लगाए गए गंभीर आरोप,थाना प्रभारी समेत 3 पुलिस कर्मियों पर आरोप,हापुड़ के पिलखुवा थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप,जबरन घर में घुसकर पति को ले जाने का आरोप,घर में तोड़फोड़ करने के भी गंभीर आरोप लगाए,फर्जी एनकाउंटर,केस में फंसाने की जताई आशंका,गाजियाबाद निवासी महिला ने हापुड़ पुलिस पर लगाए आरोप.
➡बांदा- बांदा जिले से कांवड़ियों का जत्था हुआ रवाना,बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए कांवड़िये,बिहार के सुल्तानगंज से मां गंगा का जल लेकर आएंगे,125 किलोमीटर पैदल यात्रा कर पहुंचेंगे बाबा बैजनाथ के धाम,2 साल के कोरोना काल के बाद फिर शुरू हुई कांवड़ यात्रा,बांदा रेलवे स्टेशन से बिहार के लिए रवाना हुए कांवड़िये.
➡अमरोहा- रेलवे स्टेशन स्थित ट्रैक पर मिली युवक की लाश,परिजनों ने RPF कर्मियों पर लगाया गम्भीर आरोप,युवक को उठाकर RPF द्वारा पीटकर मारने का आरोप,युवक के शरीर पर मिले चोट के निशान,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा,नगर कोतवाली के रेलवे स्टेशन स्थित ट्रैक पर मिली लाश.
➡मैनपुरी- समलैंगिक प्रेमी जोड़े को पुलिस ने पकड़ा,कन्नौज से मिलने आई थी खुशबू,पुलिस ने अपहरण का मुकदमा किया दर्ज,युवती का आरोप पिता करता था यौन शोषण,जीवन भर अपने महिला दोस्त के साथ रहूंगी
कोतवाली पुलिस ने की बरामदी.
➡कालाढूंगी- वन्यजीवों के हमले से बचाने के लिए लगा पिंजरा,ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिये लगाया पिंजरा,क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा रखा गया,रामनगर बन प्रभाग के देचोरी रेंज में रखा गया पिंजरा,क्षेत्र में बन कर्मियों की गस्त भी बड़ा दी गई है.
➡बस्ती- शहर की बेशकीमती जमीनों पर मापियाओं का कब्जा,भू माफियाओं और तहसील कर्मचारियों का गठजोड़,ताल खाते में दर्ज जमीन को खुद के नाम करवा ली,जमीन खुद के नाम करवा कर कब्जा कर रहे जमीनखोर,बस्ती राजा ऐश्वर्य राज सिंह की जमीन पर अवैध कब्जा,बस्ती राजा के वकील ने डीएम से कार्रवाई की मांग की,सदर तहसील के मनहनडीह गांव का मामला.
➡मेरठ- अवैध कैसिनो पर पुलिस की छापेमारी,डिजिटल कैसिनो से ख़िलाया जा रहा था जुआ,नेपाली लड़कियों समेत 45 लोग गिरफ्तार,कब्जे से ताश की गड्डियां, मोबाइल बरामद,होटल ऑक-ट्री में चल रहे कैसिनो पर छापेमारी,एएसपी विवेक यादव ने की छापेमारी.
➡बागपत- दो बहनों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई,फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर डाले अश्लील मैसेज,दोनों बहनों को मनचला कई माह से कर रहा परेशान,जबरन अनैतिक संबंध और शादी का बना रहा दबाव,पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग,बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡अमरोहा- RPF की पिटाई से युवक की मौत का मामला,रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला युवक का शव,पीट-पीटकर युवक को मारने का आरोप,RPF सिपाहियों पर कार्रवाई को लेकर हंगामा,सीओ समेत 5 थानों की पुलिस फोर्स पहुंची,परिजनों ने RPF चौकी इंचार्ज के खिलाफ दी तहरीर,नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का मामला.
➡ललितपुर- अतिक्रमण हटाने गये नगर पालिका कर्मचारियों पर हमला,एक परिवार के युवकों ने लाठी-डंडो से किया हमला,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया,सदर कोतवाली क्षेत्र लेडियापुरा का मामला.
➡अमेठी- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत,परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर किया जाम,शिकायतों के बाद भी विभाग ने नहीं की थी कार्रवाई,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,गौरीगंज क्षेत्र के कस्बा नगरवा का मामला.
➡अम्बेडकरनगर- जिले में फिर बढ़ने से लगे कोरोना के मरीज,देर रात आई जांच रिपोर्ट में 7 नए मरीज मिले,जुलाई माह में लगातार मिल रहे कोरोना मरीज,कोरोना के एक्टिव केसों में हो रही बढ़ोत्तरी,जिले में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 29,CMO डॉ श्रीकांत शर्मा ने की पुष्टि.
➡प्रयागराज- यूपी के महाधिवक्ता भवन में लगी भीषण आग,फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी,महाधिवकता भवन की सातवीं, आठवीं, नौवीं मंजिल में लगी आग,कंटेम्ट सेक्शन,बेल सेक्सन फाइलें जलकर खाक,एडीजी, एसएसपी, एसपी मौके पर मौजूद.
➡गाजियाबाद- बदमाशों एवं पुलिस के बीच हुई मुठभेड़,मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी अरेस्ट,बदमाश यूनुस किया गया गिरफ्तार,गैंगस्टर के मामले में चल रहा था वांछित,कब्जे से अवैध असलाह, लूटी गई बाइक बरामद,लोनो थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार.
➡आगरा- डीबीटी कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई,लापरवाही बरतने पर बीएसए ने की कार्रवाई,10 ब्लॉकों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों का रोका वेतन,कार्य मे अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर की कार्रवाई,डीबीटी का शत-प्रतिशत कार्य कराए पूर्ण- बीएसए.
➡संभल- पशु तस्करों ने बीजेपी नेता की कार में मारी टक्कर,हादसे में बाल-बाल बचे राजेश सिंघल,पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार किया,नेता ने जानलेवा हमले की साजिश का लगाया आरोप,सदर कोतवाली के चौधरी सराय चौकी का मामला.
➡हापुड़- पुलिस ने व्यक्ति की हत्या का खुलासा किया,मां, पत्नी के कहने पर पत्नी के प्रेमी ने की थी हत्या,प्रेमी ने गला घोंटकर की थी नवीन की हत्या,पुलिस ने मां, पत्नी, प्रेमी को गिरफ्तार किया,नगर कोतवाली के गांव गोयणा का मामला.
➡प्रतापगढ़- विकास भवन के लिफ्ट में फंसे अधिकारी,एसडीएम समेत दर्जन भर कर्मचारी फंसे,लिफ्ट में तकनीकी खराबी के चलते फंसे अफसर,विकास भवन में आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल,शहर के विकास भवन का मामला.
➡लखीमपुर- स्कूल के लिए निकली 2 नाबालिग छात्राएं लापता,दोनों छात्राओं को बरामद किया गया,महिला दारोग़ा के नेतृत्व में टीम ने किया बरामद,गाज़ियाबाद से दोनों को बरामद किया गया,सदर कोतवाली इलाके की रहने वाली है छात्राएं.
➡बागपत- कांवड़ यात्रा के दौरान माहौल खराब करने के इनपुट,आतंकी इनपुट मिलने के बाद बागपत पुलिस अलर्ट,जिला प्रशासन ने शासन से मांगी गई एटीएस टीम,जिलेभर को 3 सुपर जोन, 7 जोन,26 सेक्टरों में बांटा.
➡अल्मोड़ा- बाइक सवार युवक पर बाघ ने किया हमला,युवक को जंगल में खींचकर ले गया बाघ,वन विभाग की टीम युवक की तलाश में जुटी,खून से सना तौलिया,मोबाइल फोन बरामद,रामनगर डिवीजन,कॉर्बेट प्रशासन की टीम तलाश में जुटी.
➡लखीमपुर- 13 दिन बाद भी अज्ञात महिला की शिनाख्त नहीं,महिला के शरीर पर कई घाव के निशान मिले थे,पोस्टमार्टम में मौत का कारण हत्या निकला था,हैदराबाद इलाके में मिला था महिला का शव.
➡गाज़ियाबाद- AAP सांसद संजय सिंह ने हिंडन नदी की सफाई की,तिरंगा शाखा के तहत हिंडन नदी की सफाई की,आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी साफ सफाई की,मौके पर झंडारोहण भी किया गया.
➡गोरखपुर- SDM को हटाने के लिए अधिवक्ता लामबंद,SDM रजत वर्मा के तबादले की मांग की,SDM चौरी चौरा पर लगा गंभीर आरोप.
➡रायबरेली- नहर में बहता हुआ दिखाई दिया अज्ञात शव,स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना,पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला,शव की नहीं हो सकी शिनाख्त,भदोखर थाना क्षेत्र के शारदा नहर की घटना.
➡फिरोजाबाद- गांधी पार्क में जलभराव से लोग परेशान,सुबह टहलने वाले लोगों को हो रही परेशानी,लोगों ने महापौर के खिलाफ जताई नाराजगी,समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी.
➡चित्रकूट- पशु चोरी को लेकर व्यक्ति की बेरहमी से हत्या,घटना के बाद तीनों हत्यारोपी मौके से हुए फरार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सीतापुर चौकी के कटरा गूदर गांव का मामला.
➡कुशीनगर- खड़ी ट्रक में कार ने मारी जोरदार टक्कर,मौके पर एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल,घायल को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,तमकुहीराज थाने के बनवरिया गांव का मामला.
➡रायबरेली- तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर,साइकिल सवार युवक की मौत, दूसरा घायल,घायल को अस्पताल में कराया भर्ती,गुरबख्शगंज थाने के संताव की घटना.
➡प्रयागराज- पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़,दो बदमाशों को लगी गोली,एक पुलिस कर्मी भी घायल,घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,नबाबगंज इलाके में हुई मुठभेड़.
➡रुड़की- अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मचा,रेलवे क्वार्टर के पास पड़ा मिला शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,लक्सर कोतवाली इलाके का मामला.
➡कन्नौज- तैनाती के 15वें दिन हटाये गये एसपी राजेश श्रीवास्तव,शासन ने कुंअर अनुपम सिंह को सौंपी कमान,अभी तक लखनऊ में एसपी सतर्कता थे अनुपम सिंह,राजेश श्रीवास्तव को शासन ने किया प्रतीक्षारत.
➡रुड़की- लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करने पर मुकदमा दर्ज,सैलून के बाहर फायरिंग मामले में मुकदमा दर्ज,फायरिंग की आवाज से लोगों में मची दहशत,रुड़की के सिविल लाइंस इलाके का मामला.
➡बागपत- आरएलडी की युवा पंचायत स्थगित,अग्निपथ योजना के विरोध में होनी थी पंचायत,राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेना था भाग,बारिश होने के कारण पंचायत को किया गया स्थगित.
➡दिल्ली- दिल्ली में आज सुबह से हो रही है बारिश,लगातार हो रही बारिश से तापमान में आई गिरावट,दिल्ली वालों को उमस वाली गर्मी से मिली राहत,18 जुलाई तक मानसून की बारिश होगी सक्रिय.
➡दिल्ली- उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू देंगे विदाई लन्च,आज दिल्ली में उपराष्ट्रपति भवन में विदाई लंच,देश भर के राज्यपाल और उपराज्यपाल होंगे शामिल,यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल होंगी शामिल,उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह भी होंगे शामिल.
➡दिल्ली- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 20528 नए केस,देशभर में 24 घंटे में 49 मौत हुई, 17790 ठीक हुए,देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 143449,देश में कोरोना से अब तक कुल 43081441 ठीक हुए,देश में कोरोना से अब तक कुल 525709 मौत हुई.
➡दिल्ली- बीजेपी से निष्कासित नवीन कुमार जिंदल की पुलिस से गुहार,‘मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा पुख्ता की जाए’,मेरे परिवार की जान खतरे में है- नवीन जिंदल,नवीन जिंदल के घर के पास पीसीआर का शीशा टूटा पाया गया.
➡दिल्ली- नेपाल के पूर्व पीएम आज बीजेपी दफ्तार आएंगे,नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के चेयरमैन साथ में रहेंगे,11.30 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलेंगे.
➡दिल्ली- दिल्ली बीजेपी कार्यालय में हरेला पर्व मनाया जाएगा,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में उत्तराखंड का हरेला पर्व,आज शाम 5.30 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम,अनिल बलूनी,पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत होंगे शामिल,दिल्ली में रह रहे उत्तराखंड वासियों के साथ मनाया जाएगा पर्व.
https://www.shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट