शेखर न्यूज़ पर शाम 9.00 बजे की बड़ी ख़बरें… जो रखे आपको हर पल अपडेट….. 13.02.2022
शेखर न्यूज़ पर शाम 9 बजे की बड़ी ख़बरें… जो रखे आपको हर पल अपडेट….. 13.02.2022
➡लखनऊ- बीएसपी ने 47 प्रत्याशियों की सूची जारी की, अतरौलिया से सरोज पांडेय बीएसपी प्रत्याशी, गोपालपुर से रमेश यादव,सगड़ी से शंकर यादव, मुबारकपुर से अब्दुस्सलाम,आजमगढ़ सदर से सुशील सिंह, निजामाबाद से पीयूष यादव, फूलपुर पंवाई से शकील अहमद, दीदारगंज से भूपेंद्र सिंह,लालगंज से आजाद अरिमर्दन, मेहनगर से पंकज कुमार, मधुबन से नीलम सिंह, घोसी से वसीम इकबाल, मोहम्मदाबाद से धर्मसिंह, मऊ से भीमराजभर, बदलापुर से मनोज सिंह, शाहगंज से इंद्रदेव यादव,मुगरा बादशाहपुर से दिनेश शुक्ला, मछलीशहर से विजय पासी बीएसपी प्रत्याशी, जफराबाद से संतोष मिश्रा,केराकत से लालबहादुर सिद्धार्थ, जखनियां से रुदल गौतम,सैदपुर से विनोद कुमार, गाजीपुर से राम कुमार सिंह,जंगीपुर से मुकेश सिंह, जहूराबाद से सैय्यदा शादाब फातिमा को टिकट, मोहम्मदाबाद से माधवेंद्र राय,जमनियां से परवेज खान, सैय्यदराजा से अमित यादव,चकिया से विकास गौतम, पिंडरा से बाबूलाल पटेल,अजगरा से रघुनाथ चौधरी, शिवपुर से रवि मौर्या,रोहनियां से अरुण पटेल, वाराणसी उत्तर से रेखा राजभर को मिला टिकट, वाराणसी दक्षिण से दिनेश गुप्ता बीएसपी प्रत्याशी, वाराणसी कैंट से कौशिक कुमार पांडेय को टिकट, सेवापुरी से अरविंद त्रिपाठी, भदोही से हरिशंकर, ज्ञानपुर से उपेंद्र सिंह, औराई से कमलाशंकर भारती, मोहम्मदाबाद से माधवेंद्र राय,जमनियां से परवेज खान, सैय्यदराजा से अमित यादव,चकिया से विकास गौतम, पिंडरा से बाबूलाल पटेल,अजगरा से रघुनाथ चौधरी, शिवपुर से रवि मौर्या,रोहनियां से अरुण पटेल, वाराणसी उत्तर से रेखा राजभर को मिला टिकट, वाराणसी दक्षिण से दिनेश गुप्ता बीएसपी प्रत्याशी, वाराणसी कैंट से कौशिक कुमार पांडेय को टिकट, सेवापुरी से अरविंद त्रिपाठी, भदोही से हरिशंकर, ज्ञानपुर से उपेंद्र सिंह, औराई से कमलाशंकर भारती, छानबे से धनेश्वर गौतम,मिर्जापुर से राजेश पांडेय, मझवां से पुष्पलता बिंद,चुनार से विजय सिंह पटेल, मड़िहान से नरेंद्र सिंह कुशवाहा बीएसपी प्रत्याशी, घोरावल से मोहन कुशवाहा,रॉबर्ट्सगंज से अविनाश शुक्ला
➡लखनऊ- यूपी चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल, यूपी में 9 जिलों की 55 सीटों पर होगी वोटिंग, सहारनपुर,बेहट, नकुड़,सहारनपुर नगर, देवबंद, रामपुर मनिहारन,गंगोह,नजीबाबाद में मतदान, नगीना,बढ़ापुर,धामपुर,नहटौर में होगा मतदान, बिजनौर,चांदपुर,नूरपुर और कांठ में होगा मतदान, ठाकुरद्वारा,मुरादाबाद नगर और ग्रामीण में वोटिंग, कुंदरकी,बिलारी,चंदौसी,असमौली,संभल में मतदान, स्वार,चमरौआ,बिलासपुर और रामपुर में मतदान, मिलक धनौरा,नौगांव सादात में भी मतदान, अमरोहा,हसनपुर,गुन्नौर,बिसौली में होगा मतदान, सहसवान,बिल्सी,बदायूं,शेखूपुर,दातागंज में वोटिंग, बहेड़ी, मीरागंज, भोजीपुरा, नवाबगंज में मतदान, फरीदपुर,बिथरी चैनपुर, बरेली में बरेली कैंट में वोटिंग, आंवला,कटरा, जलालाबाद,तिलहर, पुवायां में वोटिंग, शाहजहांपुर और ददरौल विधानसभा में होगा मतदान।
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान, ‘पहले चरण की वोटिंग के बाद विपक्ष में बौखलाहट’, मतदान में भाजपा की तरफ आकर्षण रहा- दिनेश, बीजेपी के पक्ष में हाईवोल्टेज करंट है- दिनेश, हाईवोल्टेज करंट का झटका विपक्ष को लगा है-दिनेश, ‘दूसरे चरण के मतदान में विपक्ष का सूपड़ा साफ होगा’, पिछली सरकार में अपराध चरम पर पहुंचा था-दिनेश, हमारे संकल्प पत्र में जनता के लिए घोषणाएं है-दिनेश, जनता विपक्ष में परिवारवाद को देख चुकी है- दिनेश
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट, ओवैसी से बयान पर सीएम योगी का पलटवार, ‘गजवा-ए-हिन्द’ का सपना देखने वाले गांठ बांध लें-CM, ‘तालिबानी सोच’ के ‘मजहबी उन्मादी’ गांठ बांध लें-CM
वो रहें या न रहें भारत संविधान के हिसाब से चलेगा-CM, भारत शरीयत के हिसाब से नहीं चलेगा- CM
➡लखनऊ- पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने ली क्राइम मीटिंग, विधानसभा चुनाव से पहले CP ने की क्राइम मीटिंग, डीके ठाकुर कर रहे पश्चिम जोन की क्राइम मीटिंग, पश्चिम जोन के पुलिस अधिकारी मीटिंग में मौजूद , पश्चिम जोन के ठाकुरगंज थाने पर हो रही मीटिंग।
➡लखनऊ- गृह मंत्री अमित शाह का यूपी दौरा कल, 12 बजे मऊरानीपुर विधानसभा में जनसभा, दोपहर 1.50 बजे बरूआसागर में जनसभा, दोपहर 3 बजे झांसी सदर में करेंगे जनसभा, शाम 7.30 बजे कानपुर में संगठनात्मक बैठक।
➡लखनऊ- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का यूपी दौरा कल, 14 फरवरी को यूपी में कई जनसभाएं करेंगे, औरंगाबाद, कस्ता, लखीमपुर में जनसभा करेंगे, शाम 4 बजे बाराबंकी की कुर्सी में करेंगे जनसभा।
➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ ने 2 शातिरों को किया गिरफ्तार, सरकारी नौकरी के नाम पर लोगों से करते थे ठगी, गोमती नगर विस्तार से विनय,विजय दुबे गिरफ्तार।
➡औरैया- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा देश-CM, ‘चुनाव बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन’, गरीब परिवारों को घर, राशन मिल रहा- CM, डबल इंजन की सरकार में विकास हो रहा-CM, स्कूली बच्चों को फ्री ड्रेस और किताबें- CM, पहले सिर्फ एक परिवार का विकास हुआ-CM, यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है-CM, माफियाओं पर बुलडोजर चलता रहेगा- CM, सपा सरकार में गुंडों का राज था- सीएम, यूपी में आज कानून का राज चलता है-CM
➡फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में सपा का कार्यकर्ता सम्मेलन, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यक्रम में मौजूद, उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक नहीं-अखिलेश, सपा सरकार में नौजवानों को रोजगार देंगे-अखिलेश, हमें आपसे सहयोग की उम्मीद है- अखिलेश यादव, फिरोजाबाद को हम ग्लास सिटी बनाएंगे- अखिलेश, फिरोजाबाद में बड़े पैमाने पर आलू होता है-अखिलेश, BJP उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर रही है-अखिलेश, बीजेपी के घोषणा पत्र में झूठ वादे है-अखिलेश
➡बाराबंकी- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिताने की अपील की, भाजपा प्रत्याशी दिनेश रावत के लिए अपील की, जिनके पास घर नहीं उनको पक्के घर मिलेंगे-राजनाथ, बाराबंकी में भी मेडिकल कॉलेज बनेगा -राजनाथ सिंह , ‘दूसरे देशों को भी कोविड वैक्सीन मुहैया कराई जा रही’, सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करनी चाहिए-राजनाथ, राजनीति देश बनाने के लिए करनी चाहिए -राजनाथ सिंह, भारत की तरफ कोई आंख उठा कर नहीं देख सकता-सिंह
➡गोरखपुर- महिलाओं अपराधों को लेकर DIG रवींद्र गौण एक्शन में, रेप, एसिड अटैक, लैंगिक अपराधों पर रोकथाम के निर्देश, घटना पंजीकृत होने के बाद महिला थाना को सूचित करें, पुलिस वित्तीय सहायता तक पीड़िता के संपर्क में रहेगी, ट्रायल के दौरान पुलिस पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करेगी-DIG , महिला हेल्प डेस्क में कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी-DIG
➡प्रतापगढ़- 10 दिन से गायब बेटे को खोज रही पीड़ित मां, मासूम के पिता पर अपहरण का लगाया आरोप, पति ने पीड़िता और बेटे को घर से निकाला, मायके पहुंचने पर मायकेवालों ने भी किया प्रताड़ित, नौकरी करने पर पिता और भाई ने मारा पीटा, बेटे को खोजने के लिए डीएम-एसपी से लगाई गुहार, कंधई थाना के औवार का मामला।
➡बुलंदशहर- सीओ के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज, प्रमोशन पाने में गलत एफिडेविड लगाने पर केस, वर्ष 1999 में आगरा के रकाबगंज में हुआ था केस, क्षेत्राधिकारी ने अपराध को विवरण में बताया था शून्य, शिकायत पर अपर पुलिस अधीक्षक खुर्जा ने की जांच, नगर कोतवाली में एएसपी खुर्जा ने कल कराया मुकदमा।
➡कानपुर देहात- आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का बयान, 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी- संजय सिंह, महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए-संजय सिंह, 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता-संजय सिंह, अच्छे नेता को वोट दीजिए – संजय सिंह, अकबरपुर के रामलीला ग्राउंड जनकपुरी में जनसभा।
➡वाराणसी- केद्रींय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय का बयान, पहले चरण में भाजपा को बढ़त मिली- पांडेय, कानून व्यवस्था का प्रतिफल मिला रहा-पांडेय, यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था- महेंद्र पांडेय, विकास की अनेक योजनाएं यूपी में- महेंद्र पांडेय, 5 वर्षों में सुख का अनुभव किया- महेंद्र पांडेय
➡मुरादाबाद- विधानसभा चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों रवाना, 6 विधानसभाओं के लिए 2673 पोलिंग पार्टियां रवाना, 450 बूथों पर वीडियो कैमरे लगाए गए- डीएम, जीपीएस लगे वाहनों में भेजी गई ईवीएम मशीन- डीएम, मतदान को लेकर पूरी तरह से तैयार है प्रशासन- डीएम
➡सोनभद्र- ओबरा कांग्रेस प्रत्याशी राम राज गौड़ के लिए अपील, प्रत्याशी के प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ शिक्षा मंत्री पहुंचे, शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टीकाम ने मांगे वोट, प्रत्याशी राम राज के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार किया, भाजपा ने शिक्षा का व्यवसायीकरण किया-प्रेम साय सिंह
➡जालौन- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का आगमन कल, दोपहर 1 बजे ठक्कर बाबा कॉलेज पहुंचेंगी प्रियंका, कांग्रेस प्रत्याशी उमा कान्ति के पक्ष में जनसंपर्क, 2. 50 बजे खानका शरीफ दरगाह जाएंगी प्रियंका, दोपहर 3 बजे झांसी के लिए रवाना होंगी प्रियंका।
➡गोरखपुर- मुखबिर की सूचना पर राजघाट पुलिस को सफलता, गैंगेस्टर में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कच्ची शराब सरगना और उसके साथी को पकड़ा, गैंगेस्टर श्रीचंद और वीरेंद्र को किया गिरफ्तार, राजघाट क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी।
➡कानपुर देहात- लोक निर्माण विभाग और पुलिस का बड़ा खेल, नो इंट्री में ट्रक निकालने की दी परमिशन, मिट्टी खनन माफिया निकाल रहे सैकड़ों डंपर, यातायात नियमों की उड़ाई जा रहीं धज्जियां, अकबरपुर क्षेत्र के रनियांमैथा रोड का मामला।
➡शाहजहांपुर- जिले में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया, 49 जोन,1791 मतदान केंद्र बनाए गए, 2647 बूथों पर 12 हजार मतदान कर्मी तैनात, 252 संवेदनशील बूथ चिन्हित किए गए, 6 विधान सभाओं पर 22 लाख मतदाता करेंगे वोटिंग।
➡झांसी- गृहमंत्री अमित शाह का कल झांसी आगमन, कल 11.35 बजे झांसी पहुंचेंगे अमित शाह, मऊरानीपुर के मेले ग्राउंड में चुनावी जनसभा, मनसुल माता मंदिर ग्राउड में चुनावी जनसभा, 2.45 बजे बरुआसागर जाएंगे अमित शाह
➡बदायूं- कैंटर की चपेट में आकर मासूम की मौत, पुलिस ने ड्राइवर सहित वाहन को पकड़ा, आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर लगाया जाम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, उसावां थाना क्षेत्र के हडौरा के पास का मामला।
➡मथुरा- राधा रानी मंदिर में दारोगा की खुली दबंगई, मंदिर परिसर में युवक के साथ की मारपीट, बुजुर्ग आदमी को धक्का देते नजर आया, दबंग दारोगा पर अभी तक नहीं हुई कार्रवाई, विश्व प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर का मामला।
➡बांदा- सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के समर्थन में जनसैलाब, कैम्पेनिंग में प्रकाश द्विवेदी को मिल रहा जनसैलाब, जनसंपर्क में लोग फूल मालाओं से कर रहे स्वागत, सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हैं प्रकाश द्विवेदी।
➡सोनभद्र- वाहन चेकिंग के दौरान कार से लाखों रुपए बरामद, चेकिंग के दौरान कार से 4.8 लाख रुपए हुए बरामद, तीन गाड़ियों से कुल 4 लाख 8 हजार रुपये बरामद, राबर्टसगंज के लोढी टोल प्लाजा के पास का मामला।
➡झांसी- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कल आगमन, गरौठा के खैर इंटर कॉलेज में चुनावी जनसभा, 12.10 बजे खैर इंटर कॉलेज के कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे, 1 बजे के बाद राठ हमीरपुर के लिए रवाना होंगे।
➡बलरामपुर- अवैध शस्त्र,उपकरण सहित अभियुक्त गिरफ्तार, 5 तमंचे, 4 अर्ध निर्मित अवैध तमंचे बरामद, मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गिरफ्तार, थाना कोतवाली उतरौला इलाके की घटना।
➡बलरामपुर- तुलसीपुर में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया, सड़क ना बनने से नाराज हैं गांव के लोग, भारत नेपाल सीमा को छूता है यह गांव, विकासखंड हरैया सतघरवा में आता है गांव आनंद।
➡कानपुर- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, अनियंत्रित होकर कार घर में घुसकर पलटी, हादसे में घर में बैठी महिला की हुई मौत, मकान मालिक सहित कई लोग घायल, थाना बिठूर क्षेत्र में हुआ हादसा।
बने रहिये दिन शेखर न्यूज़ के साथ