शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें…..23.03.2022
शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख ख़बरें…..
➡लखनऊ- जेलों में कैदियों से मुलाकात पर लगी रोक हटी,कोरोना काल के चलते मुलाकात पर लगी थी रोक,उत्तर प्रदेश सरकार ने नए दिशा निर्देश जारी किए,कैदियों से मुलाकात को लेकर नए दिशा निर्देश जारी,कैदी 1 सप्ताह में सिर्फ एक ही व्यक्ति से मिलेगा,व्यक्ति को RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य।
➡लखनऊ- रंग दे बसंती कार्यक्रम के आयोजन का आज दूसरा दिन,आजादी के तराने बैंड प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन,कार्यक्रम में हर तरह के बैंड पार्टियों ने लिया भाग,आजादी के तरानों पर सभी ने पेश की अपनी धुन,कार्यक्रम में ब्लाइंड बच्चों ने भी अपनी सहभागिता की,थाना ठाकुरगंज के घंटाघर पर कार्यक्रम का आयोजन।
➡लखनऊ- कुशीनगर में 4 बच्चों की मौत का मामला,सपा का प्रतिनिधिमंडल जाएगा कुशीनगर,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कल टोला सिसई मुसहर पहुंचेगा डेलिगेशन,पीड़ित परिवार से मिलेगा सपा का डेलिगेशन,शोक संवेदना व्यक्त करेगा सपा का डेलिगेशन।
➡लखनऊ- एलडीए ने अवैध कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर,लखनऊ में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई,काकोरी क्षेत्र में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया,थाना ठाकुरगंज इलाके में अवैध निर्माण ध्वस्त,प्राधिकरण,पुलिस की मदद से ध्वस्त किया गया।
➡लखनऊ- अवैध निर्माण के खिलाफ एलडीए की कार्रवाई,अनाधिकृत 5 बिल्डिंगों को किया गया सील,प्रवर्तन जोन-1 में एलडीए ने की कड़ी कार्रवाई,अनाधिकृत रूप से बन रही 5 बिल्डिंगें सील की।
➡लखनऊ- शातिर साइबर ठग को किया गया गिरफ्तार,ठग को साइबर क्राइम सेल ने किया अरेस्ट,पीड़ितों व्यक्ति को दिलाई 10 लाख की रकम,पीड़ितों ने साइबर क्राइम सेल से की थी शिकायत।
➡नोएडा- शहीदे आज़म भगत सिंह के नाम पर FOB,सेक्टर 148 FOB का नाम रखा गया भगत सिंह,शहीद भगत सिंह को FOB किया गया समर्पित,शाहिद दिवस के मौके पर FOB किया समर्पित,जल्द आम लोगों के लिए खोला जाएगा FOB,CEO रितु माहेश्वरी ने किया समर्पित,सेक्टर 148 में बन रहा FOB जल्द खोला जाएगा।
➡प्रतापगढ़- MLC प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह को सजा हुई,शस्त्र लाइसेंस मामले अक्षय प्रताप सिंह को सजा,अक्षय प्रताप सिंह को 7 साल की सजा सुनाई,कोर्ट ने 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया,अदालत के बाहर समर्थकों की रही भारी भीड़,कोर्ट के गेट पर पुलिस का रहा कड़ा पहरा,अक्षय प्रताप सिंह गोपालजी को भेजा गया जेल,1997 में तत्कालीन नगर कोतवाल ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट।
➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आज जन्मदिन,जिपं.अध्यक्ष राजेश मसाला का सराहनीय कार्य,राजेश मसाला 276 क्षय रोगियों की मदद की,मरीजों के खाने पीने की चीजें वितरित की,जिला अस्पताल में राजेश अग्रहरि ने किया वितरण।
➡चित्रकूट- भ्रष्टाचार को लेकर नगर पालिका के खिलाफ अनशन,नगर पालिका सभासद सुशील श्रीवास्तव का अनशन,नगर पालिका परिषद कर्वी में व्याप्त है भ्रष्टाचार,सभासद ने भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए,25 मार्च से भूख हड़ताल की भी दी चेतावनी।
➡गाजियाबाद- आरडीसी के ज्वैलरी शोरूम में लाखों की लूट,हथियारों के बल पर दिनदहाड़े लाखों की लूट,जेवरात और कैश लूटकर बदमाश हुए फरार,24 कैरट शोरूम में दिनदहाड़े लूट की वारदात,कविनगर के राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर की घटना।
➡बांदा- छात्राओं का कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप,राजकीय विद्यालय की छात्राओं ने लगाया आरोप,टेबलेट,स्मार्टफोन की पात्रता सूची में हुआ फेरबदल,विरोध करने पर छात्राओं पर मिलती है धमकी,राजकीय महिला महाविद्यालय बांदा का मामला।
➡पीलीभीत- सड़क पर पत्नी से मारपीट कर दिया तलाक,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पत्नी को पीटते हुए घर से बाल पकड़ निकाला,ससुर पर जबरन शारीरिक शोषण का आरोप.पूरनपुर क्षेत्र के शेरपुर कला गांव का मामला।
➡मिर्ज़ापुर- विन्ध्याचल मंडल की मासिक बैठक समाप्त,मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा की समीक्षा बैठक,निर्माणाधीन सड़कों के प्रगति कम होने पर नाराजगी,विकास कार्यों की समीक्षा में अधिकारियों को निर्देश,राजस्व वसूली,कानून व्यवस्था की भी की गई समीक्षा।
➡मिर्ज़ापुर- बिजली विभाग की टीम पर छोड़ा कुत्ता,टीम पर ईंट व्यवसायी ने छोड़ा अपना कुत्ता,चोरी पकड़े जाने पर व्यवसायी ने छोड़ा कुत्ता,बिजली विभाग की टीम को कुत्ते ने काटा,कुत्ते के हमले में जेई घायल,अस्पताल में भर्ती,आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया,देहात कोतवाली के मुहकूचवा का मामला।
➡हाथरस- 95 परीक्षा केंद्रों पर 45000 परीक्षार्थी होंगे शामिल,नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर,186 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।
➡दिल्ली- मुख्यमंत्री योगी कुछ देर में दिल्ली पहुचेंगे,देहरादून से दिल्ली पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी,मुख्यमंत्री योगी बीजेपी मुख्यालय जाएंगे,वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे सीएम योगी,देर शाम लखनऊ वापस जाएंगे सीएम योगी,मंत्रिमंडल को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे,मंत्रिमंडल पर अंतिम चर्चा करेंगे सीएम योगी।
➡दिल्ली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे दिल्ली,यूपी सदन पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ,वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे सीएम,जेपी नड्डा,अमित शाह से मिल सकते सीएम,मंत्रिमंडल को लेकर अंतिम चर्चा हो सकती है।
➡दिल्ली- पश्चिम बंगाल मामले पर पीएमओ का ट्वीट,बीरभूम की हिंसक वारदात बहुत दु:खद- पीएम,मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं- पीएम मोदी,जघन्य अपराध करने वालों को सजा मिले-पीएम।
https://www.shekharnews.com
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट