उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी ख़बरें… 13.01.2022

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी ख़बरें… 13.01.2022

➡लखनऊ- विधायक बाला प्रसाद अवस्थी का बयान, दलित पिछड़ों के अन्याय हो रह-बाला प्रसाद, सामाजिक न्याय नही हो रहा है- बाला प्रसाद, बेटियो के साथ उत्पीड़न हो रहा है-बाला प्रसाद, किसानों के साथ अत्याचार हो रहा-बाला प्रसाद, कई बार कहा गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई-बाला, आज पूरे प्रदेश में ब्राह्मण असहज-बाला अवस्थी, पूरा प्रदेश अखिलेश को उम्मीद से देख रहे-बाला।

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी से 5 नाम घोषित किए गए, सपा ने 5 प्रत्याशी घोषित किए, चरथावल से पंकज मलिक को टिकट, मीरापुर से चंदन गुर्जर को टिकट मिला, साहिबाबाद से अमर पाल शर्मा को टिकट, किठौर मेरठ से शाहिद मंजूर को टिकट, खतौली विधानसभा से रूपेश सैनी को टिकट, प्रथम चरण के 5 प्रत्याशियों की सूची जारी।

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े,24 घंटे में कोरोना से 6 मरीजों की मौत,24 घंटे में कोरोना के 14765 नए मामले,लखनऊ में कोरोना के 1678 नए मामले मिले,नोएडा में 1626,मेरठ में 1197 नए कोविड केस।

➡लखनऊ- अखिलेश यादव की मैराथन बैठक जारी, एक बार फिर जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट पहुंचे अखिलेश, मंत्री,विधायक पद से इस्तीफा दे चुके नेता मौजूद।

➡लखनऊ- मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का बयान, मेरे खिलाफ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं– मुकुट बिहारी, मरते दम तक बीजेपी के साथ रहूंगा- मुकुट बिहारी, बीजेपी ने जितना दिया मैं संतुष्ट हूं- मुकुट बिहारी।

➡लखनऊ- सपा MLC उदयवीर सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला, मंत्रियों और विधायकों के इस्तीफे पर बोले उदयवीर, बीजेपी ने कोई कुकर्म किया है तभी छोड़ रहे बीजेपी।

➡लखीमपुर- कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने ली बैठक, बम्हनपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली, पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, 325 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं- पाठक, सपा का कोई अता पता नहीं है- पाठक, भाजपा एक विशाल वटवृक्ष है- पाठक, लोकतंत्र के महापर्व में आना जाना लगा रहता-पाठक।

➡बांदा- ससुराल वालों की प्रताड़ना से विवाहिता परेशान,पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस में लगाई गुहार,महिला ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप,ससुरालियों ने मासूम बच्चे के साथ घर से निकाला,दहेज की मांग को लेकर पूरा घर करता है प्रताड़ित।

➡गाज़ियाबाद- ज्वैलर्स की दुकान में दिनदहाड़े लूट की कोशिश, ज्वैलर की हिम्मत और सूझबूझ से बची लूट, दुकान में घुस 3 बदमाशों ने की फायरिंग, ज्वेलर के भिड़ने के बाद मौके से भागे बदमाश, पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने, विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार की घटना।

➡मुजफ्फरनगर- अवैध शस्त्र फैक्टरी पर शिकंजा, अवैध शस्त्र फैक्ट्री से एक आरोपी गिरफ्तार, फैक्ट्री से 11 तमंचे, 3 मस्कट बंदूक बरामद, फैक्ट्री में बन रही थी बंदूक, तमंचे, रिवॉल्वर, हथियार बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद, शाहपुर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

➡फर्रुखाबाद- दबंग युवक ने एएनएम के साथ की अभद्रता, एएनएम सीचसी में कर रही थी वैक्सीनेशन, सीएचसी परिसर में दबंग ने की गाली-गलौच, विरोध करने कर एएनएम के साथ की अभद्रता, सूचना पर पुलिस पहुंची,दबंग युवक मौके से फरार, कायमगंज क्षेत्र के सीएचसी परिसर का मामला।

➡मथुरा- पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 24 तमंचे, बंदूक, कई कारतूस बरामद किए, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण किए बरामद, मथुरा की कोसी पुलिस ने किया भंडाफोड़।

➡मुरादाबाद- हत्या के प्रयास के मामले में सजा सुनाई, कोर्ट ने एक दोषी को 4 साल की सजा सुनाई, कोर्ट ने दो आरोपियों को मामले से किया बरी, दोषियो पर 5-5 हजार का जुर्माना भी लगाया, थाना कटघर में मुकदमा दर्ज किया गया था।

➡बिजनौर- पुलिस ने छापा मारकर पकड़ी अवैध तमंचा फैक्ट्री, 8 बने और 13 अधबने तमंचे और कारतूस बरामद, 5 हजार से 10 हजार रुपए में बेचे जा रहे थे तमंचे, बिजनौर कोतवाली शहर के चांदपुर रोड पर छापेमारी।

➡बांदा- 75% प्लस मतदान के नारे के साथ गांव पहुंचे DM, ग्राम पंचायत सिघौटी से अभियान की शुरुआत की, जिलाधिकारी ने पूरे गांव का भ्रमण कर अपील की, ग्रामीणों से मतदान की डीएम ने अपील की।

➡श्रावस्ती- भाजपा विधायक राम फेरन पांडेय का खंडन, इस्तीफ़े की ख़बर का विधायक ने किया खंडन, विरोधियों की चाल,अफवाह फैल रही- विधायक, भाजपा के साथ थे आगे भी रहेंने -राम फेरन।

➡दिल्ली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी सदन में मौजूद, कोरोना को लेकर आयोजित बैठक में करेंगे शिरकत, मुख्यमंत्रियों की बैठक में वर्चुअली शामिल होंगे, पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ होगी बैठक, कोरोना संक्रमण को लेकर पीएम मोदी करेंगे बैठक।

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान, हम देश में बहुत बड़ा बदलाव ला रहे हैं – राहुल गांधी, इस बदलाव की शुरुआत यूपी से कर दी- राहुल गांधी, 125 प्रत्याशियों में 50 महिलाएं हैं – राहुल गांधी, उन्हें टिकट जिनपर BJP ने अत्याचार किया- राहुल, जा रही नफरत की राजनीति, आ रही कांग्रेस-राहुल।

➡बंगाल- बंगाल के जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसा, बीकानेर एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर, मौके पर राहत-बचाव का कार्य जारी, डोमोहानी के पास ट्रेन के डिब्बे पटरी से उत्तरी

Shekhar News

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button