अयोध्याअलीगढआगराइटावाउत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशउन्नावगाज़ियाबादझाँसीनॉएडानोएडाफिरोजाबादबलरामपुरबाराबंकीमैनपुरीराष्ट्रीयलखनऊवाराणसीशाहजहांपुरसहारनपुर
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी ख़बरें.. जो रखे आपको हर पल अपडेट…03.04.2022

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी ख़बरें.. जो रखे आपको हर पल अपडेट…..

➡लखनऊ- व्यवसायी मनीष गुप्ता हत्याकांड का मामला, तत्कालीन एसओ जेएन सिंह पर बड़ी कार्रवाई, JN सिंह का लखनऊ का मकान गिराया जा रहा, 3 मंजिला अवैध मकान का ध्वस्तीकरण जारी, गोरखपुर के होटल में हुई थी मनीष की हत्या, कानपुर का व्यवसायी था मृतक मनीष गुप्ता, चिनहट इलाके में पुलिस, प्रशासन की कार्रवाई।

➡लखनऊ- यूपी STF ने फर्जी कॉल सेंटर का किया खुलासा, करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर गिरोह अरेस्ट, 10-10 हजार के इनामी पति-पत्नी की गिरफ्तारी, अंकित सिंह, प्रिया सिंह और साथी अनुज अरेस्टॉ, करीब 200 लोगों से प्रीमियम के नाम पर ठगी, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी के नाम पर ठगी, गुडम्बा के अवधपुरम सोसाइटी कुर्सी रोड से अरेस्ट।

➡लखनऊ- 4 शातिर तस्करों को STF ने किया गिरफ्तार, खूबकरन, कासिव, अवतार, बलबीर की गिरफ्तारी, तस्करों से 13 करोड़ कीमत की अफीम बरामद, शाहजहांपुर होते हुए उत्तराखंड जा रहे थे तस्कर, STF बरेली, SOG, रामचंद्र पुलिस ने की गिरफ्तारी।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी बधाई, मुस्लिम भाईयों को रमजान पर्व की बधाई दी, ‘रमजानुल मुबारक माह में हमें सीख मिलती है’, ‘दूसरों से हमदर्दी और सब्र की सीख मिलती है’, ‘अल्लाह रहमतों-बरकतों की बारिश करता है’।

➡लखनऊ- 5 अप्रैल को सपा का डेलीगेशन जाएगा चंदौली, चंदौली के सिकंदरपुर गांव जाएगा सपा डेलीगेशन, आगजनी के पीड़ित परिवार से मिलेंगे सपा नेता, सपा डेलीगेशन अखिलेश यादव को सौंपेगा रिपोर्ट।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया उद्घाटन, विभूतिखंड में एक्सपीरियंस शोरूम का किया उद्घाटन, फीता काटकर उद्घाटन किया, शुभकामनाएं दी।

➡बलिया- 12वीं के अंग्रेजी का पेपर लीक मामला, मास्टरमाइंड निर्भय नारायण सिंह गिरफ्तार, सहयोगी राजीव प्रजापति की भी गिरफ्तारी, अंग्रेजी पेपर की फोटो-स्टेट कॉपियां बरामद, 30 सादी कॉपियां,सॉल्व कॉपियां भी मिली, मामले में पुलिस ने अबतक 8 गिरफ्तारी की, महराजी कॉलेज भीमपुरा में पेपर हुआ था लीक।

➡कानपुर- नगर पंचायत ने किसान की खोदी जमीन, विरोध में किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में नगर पंचायत पर लगाया आरोप, किसान के मौत का बाद इलाके में तनाव, तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात, रसूलाबाद कोतवाली के सुभाषनगर का मामला।

➡फर्रुखाबाद – माचिस के गोदाम में संदिग्ध हालत में लगी आग, आग लगने से गोदाम का सारा सामान जलकर राख, माचिस के गोदाम में आग लगने से मचा हड़कंप, मौके पर दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर बुझाई आग, कायमगंज कोतवाली गांजा भांग गली का मामला।

➡संभल- मंत्री गुलाबो देवी का बयान, अवारा पशुओं की समस्या का शीध्र समाधान होगा-गुलाबो देवी, आवारा पशु खुद के छोड़े गए पशु हैं-गुलाबो देवी, प्रदेश में गौ शालाओं की संख्या बढ़ाई जा रही है-गुलाबो देवी, गरीबों का विकास, सरकार का संकल्प है -गुलाबो देवी, पहले बोर्ड की परीक्षाएं ठेके पर होती थी – गुलाबो देवी , योगी सरकार ने ठेका प्रथा को खत्म किया-गुलाबो देवी।

➡बलिया- 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक होने का मामला, मास्टरमांइड निर्भय नारायन,राजीव प्रजापति अरेस्ट, मामले में पुलिस ने अबतक 46 लोगों की गिरफ्तारी, इंग्लिश सॉल्वर अविनाश गौतम भी गिरफ्तार हुआ, 25-30 हजार में बेची गई थी छात्रों को सॉल्व कापी, खुलासे के लिए कुल 7 पुलिस टीमें की गई थी गठित, 4 प्रबंधक,3 प्रिंसिपल,10 शिक्षकों की हुई गिरफ्तारी, 5 प्राइवेट शिक्षक और 3 क्लार्क भी गिरफ्तार हुए।

➡मेरठ- संगीत सोम सेना का सरधना में आतंक, वेज बिरयानी बेचने वालों के 3 ठेले पलटे, सचिन खटीक के नेतृत्व में सरेआम गुंडागर्दी, संगीत सोम सेना का प्रदेश अध्यक्ष है खटीक, पुलिस चौकी के सामने ही 2 ठेले पलटे गए, कालन्द चुंगी पर भी एक ठेला पलटा गया, नॉनवेज के शक में ठेले पलट गए सेना के गुंडे, सरेआम ठेले पलटकर फरार हुआ सचिन खटीक, सचिन खटीक समेत 10 के खिलाफ केस दर्ज।

➡ग्रेटर नोएडा- रोजगार के मांग को लेकर युवाओं का प्रदर्शन, सैकड़ों युवा हायर कंपनी के बाहर दे रहे धरना, मुकदमा दर्ज होने के बाद भी जारी है धरना, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, दादरी थाना क्षेत्र के हायर कंपनी का मामला।

➡जालौन – जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का जालौन दौरा कल, दोपहर 3.15 बजे जालौन के सैदनगर पहुंचेगें स्वतंत्रदेव, रक्तदंतिका और अक्षरा देवी मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन, 4.15 बजे अकोढ़ी बैरागढ़ में शारदा मैया का करेंग दर्शन, कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह।

➡फिरोजाबाद – एसएसपी 3 पुलिस आरक्षियों को किया निलंबित, भ्रष्टाचार के आरोप में 3 पुलिस आरक्षी निलंबित, आरक्षी हरवीर सिंह,नकुल कुमार,लोकेश कुमार निलंबित, थाना रसूलपुर में तैनात है तीनों निलंबित आरक्षी।

➡आगरा- शार्ट सर्किट से झोपड़ियों में लगी भीषण आग, आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख, आग से गेहूं और सरसों की फसल जलकर राख, आग में किसान समेत 2 पशु भी झुलसे, किसान को अस्पताल में कराया गया भर्ती, खंदौली थाना के पूरा लोधी गांव का मामला।

➡अमरोहा- गोकशी के आरोपी ने कोतवाली में किया आत्मसमर्पण, आरोपी ने गले में तख्ती लटाकाकर किया आत्मसमर्पण, दोबारा अपराध न करने की कसम खाकर किया समर्पण, पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को किया गिरफ्तार, अमरोहा डिडौली कोतवाली का मामला।

➡कानपुर देहात- किसान के सुसाइड मामले में पकड़ा तूल, ग्रामीणों ने चौराहे पर शव रखकर जाम लगाया, आज सुबह किसान ने जहर खाकर दी थी जान, नगर पंचायत अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग, महिलाओं समेत हजारों लोग सड़क पर बैठे , जाम खुलवाने में पुलिस प्रशासन हुआ नाकाम, रसूलाबाद कोतवाली के बीच चौराहे पर जाम।

➡सीतापुर- ससुरालियों ने बेटे-पिता को पेट्रोल डालकर जलाया, गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, एक की हालत गंभीर, इलाज के लिए लखनऊ रेफर, थाना रेउसा क्षेत्र के कुसमौरा गांव का मामला।

➡आगरा – कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय का बयान, शिक्षा के गिरते स्तर के पिछली सरकार दोषी- उपाध्याय, भाजपा सरकार में शिक्षा का सुधरा स्तर- उपाध्याय, आगरा में जल्द ही आईटी पार्क बनेगा- उपाध्याय।

➡अलीगढ़- शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल जलकर राख, करीब 12 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, खैर थाना क्षेत्र के सालपुर गांव का मामला।

➡बिजनौर- गंभीर हालत में झुलसी महिला CHC में भर्ती, पति और ससुरालियों पर जलाने का आरोप, मामले में परिजनों ने पुलिस से की शिकायत, धामपुर के पहाड़ी दरवाजा इलाके का मामला।

➡एटा- शार्ट सर्किट से गेहूं के फसल में लगी आग, गेहूं की 9 बीघा फसल जलकर हुई राख, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, जलेसर के नगला बंजारा गांव का मामला।

➡कानपुर देहात – सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत, दोनों घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भोगनीपुर के पिपरी गांव के पास का मामला।

➡कासगंज- अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, प्रशासन ने सरकारी जमीन को कराया मुक्त, दुकान और मकान को किया गया ध्वस्त, कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡सुल्तानपुर- सर्राफा व्यवसायी से 2.5 किलो चांदी की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, दुकान खोलने जा रहे सर्राफा कारोबारी को लूटा, कादीपुर कोतवाली के सूरापुर कस्बे का मामला।

➡आगरा- ग्रीन गैस की लाइन में लगी भीषण आग, सड़क पर उठती रही आग की भयानक लपटे, आग लगने से इलाके में मची अफरा तफरी, जगदीशपुरा थाना के घड़ी भदौरिया का मामला।

➡कानपुर- ग्रीन पार्क बॉक्सिंग हॉल के पास लगी आग, ग्रीन पार्क परिसर में आग लगने से अफरा तफरी, कर्मचारियों ने दमकल विभाग को दी सूचना।

➡इस्लामाबाद- विपक्षी नेता शाहबाज शरीफ का बयान, संविधान पर बड़ा हमला किया गया-शाहबाज, वोटिंग क्यों नहीं कराई गई- शाहबाज, इमरान ने जो किया वो देशद्रोह है-शाहबाज, हम कानून के मुताबिक चलेंगे- शाहबाज, इमरान खान ने देश से गद्दारी की-शाहबाज।


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button