- शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी ख़बरें…….*
➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान, जनता को हम समझाने में विफल रहे- राजभर, हम जनता को मुद्दे समझा नहीं सके- राजभर, संगठन की हार की समीक्षा की जाएगी-राजभर।
➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा कल, सभी जिलों में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा, पंजाब में आप की जीत को लेकर तिरंगा यात्रा, पार्टी दफ्तर से समतामूलक चौराहे तक यात्रा।
➡महोबा- ऐतिहासिक कीरतसागर के परिसर पर अवैध निर्माण, रोक के बावजूद दर्जनों दुकानों का चल रहा है निर्माण, भूमाफिय कर रहे अवैध दुकानों का निर्माण, निर्माणाधीन दीवार गिरने से मजदूरों की हुई थी मौत, महोबा कोतवाली क्षेत्र कीरतसागर तटबंध का मामला।
➡मेरठ- CCS विवि-केन्द्रीय हिंदी संस्थान के बीच समझौता, खड़ी बोली, संस्कृति, लोकसाहित्य का होगा आदान-प्रदान, बाहरी विवि के साथ मिलकर बनायेगें कॉमन पाठ्यक्रम, सीसीएस विवि की वीसी, केहिसं की निदेशक रही मौजूद।
➡आगरा- मेन बाजार से 2 युवकों को जबरन उठाया, 4 दबंगों ने पिस्टल की दम पर दोनों को उठाया, रेलवे जीआरपी के बताए जा रहे है पुलिसकर्मी, मामले का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने, थाना अछनेरा की मेन मार्केट का मामला।
➡प्रयागराज- SSP ने 4 दरोगा, 4 सिपाही को निलंबित किया, अवैध वसूली के आरोपों के बाद SSP की कार्रवाई, पुलिस कर्मियों पर विभागीय जांच के बाद एक्शन, नगर कोतवाल पर भी कार्रवाई की लटकी तलवार, प्रयागराज की नगर कोतवाली का मामला।
➡मेरठ – कृषि विवि के डीन डॉ.राजवीर सिंह पर फायरिंग, गंभीर घायल राजवीर सिंह अस्पताल में भर्ती, विवि के बाहर 5 बदमाश गोली मारकर फरार, पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि का मामला।
➡आगरा- पत्नी की तलाश में भटक रहा पति, बच्चों,परिवार के साथ पहुंचा SSP ऑफिस, 22 फरवरी से लापता है विवाहिता, एसएसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा, सदर थाना क्षेत्र के चावली का मामला।
➡उन्नाव- संदिग्ध हालत में युवती का मिला शव, पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली गंगाघाट के सुखलाल खेड़ा का मामला।
➡अमृतसर- 13 मार्च को अरविंद केजरीवाल का रोड-शो, भगवंत मान के साथ अमृतसर में रोड-शो, 16 मार्च को भगवंत मान CM पद की शपथ लेंगे, मान ने केजरीवाल को शपथ के लिए आमंत्रित किया।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ