अयोध्याअलीगढआगराइटावाउत्तरप्रदेशउन्नावगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरगोसाईंगंजझाँसीनॉएडानोएडाप्रयागराजफिरोजाबादबरेलीबलरामपुरबागपतबाराबंकीबुलंदशहरमथुरामुजफ्फरनगरमेरठमैनपुरीलखनऊवाराणसीशामलीशाहजहांपुरसहारनपुरसुल्तानपुर
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी ख़बरें.. जो आप को रखें हर पल अपडेट…… 12.02.2022

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी ख़बरें.. जो आप को रखें हर पल अपडेट…… 12.02.2022

➡लखनऊ- लक्ष्मीकांत बाजपेयी का बयान, कांग्रेस की पोस्टर गर्ल BJP में आईं 4 बहनों के फोटो लगे थे,3 BJP में आईं पोस्टर से दो तिहाई भाजपा में आ गया

➡लखनऊ- अधिवक्ता निखिलेश गुप्ता बम कांड मामला, जेल में बन्द आरोपी राकेश रावत की मौत, परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई, जेल प्रशासन ने मौत की वजह बीमारी बताई, कुछ साल पहले बम मारकर हुई थी वकील की हत्या।

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी के लिए नेताओं ने किया जनसंपर्क, मध्य विधानसभा क्षेत्र में नेताओं ने किया जनसंपर्क, सपा नेता नजीब अहमद “शिब्लू” ने किया जनसंपर्क, सपा प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा के लिए किया प्रचार, वार्ड गोलागंज में नजीब अहमद ने जनसंपर्क किया।

➡कासगंज- पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत का मामला, परिजनों ने हाइकोर्ट के फैसले का किया स्वागत, पीड़ित परिवार ने न्याय मिलने की जताई उम्मीद, हाईकोर्ट ने दोबारा पोस्टमार्टम का आदेश दिया, कब्र से शव निकाल कर फिर से पोस्टमार्टम होगा, AIIMS के डॉक्टर्स दोबारा शव का पोस्टमार्टम करेंगे, 3 महीने पहले पुलिस हिरासत में हुई थी मौत, सदर कोतवाली इलाके का मामला।

➡मेरठ- सपा नेता विपिन मनोठिया की पिटाई का मामला, मामले में वाल्मीकि समाज के लोगों ने पंचायत की, सोमवार को सफाई व्यवस्था ठप्प करने का एलान, पोलिंग बूथ पर मनोठिया के पिटाई का वीडियो वायरल, BJP प्रत्याशी के समर्थकों पर पिटाई करने का आरोप, FIR के बाद भी BJP कार्यकर्ताओं की नहीं हुई गिरफ्तारी, दक्षिण विधानसभा के शास्त्री नगर इलाके का मामला।

➡औरैया- BSP सुप्रीमो मायावती की औरैया में जनसभा, विरोधी पार्टियों को वोट मत देना– मायावती, आपकी हितैषी पार्टी बसपा को वोट दीजिए- माया, कांग्रेस,भाजपा,सपा ने कुछ नहीं किया– मायावती, बाबा साहेब,कांशीराम को कांग्रेस ने सम्मान नहीं दिया- माया, BJP ने यूपी की जनता को परेशान किया- माया, सपा सरकार में दंगे,फसाद होते रहे हैं- मायावती।

➡मुजफ्फरनगर- प्रेमी और प्रेमिका की हत्या से इलाके में सनसनी, लड़की के परिजनों पर प्रेमी-प्रेमिका की हत्या का आरोप, 25 दिन पूर्व घर से फरार हुए थे प्रेमी और प्रेमिका, प्रेमी और प्रेमिका के घर लौटने पर परिजनों ने की हत्या, पुलिस ने प्रेमिका की मां और चाचा को किया गिरफ्तार, भौराकलां थाना क्षेत्र के सिसौली गांव का मामला।

➡फर्रूखाबाद- कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बयान, 220 में सरसों का तेल बिक रहा- तिवारी, महिलाएं पानी में सब्जी बना रही-तिवारी,11 सौ रुपए का सिलेंडर मिल रहा-तिवारी, रोजगार तो मिला नहीं और छीन लिया-तिवारी, मजदूर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चले-तिवारी, सदर प्रत्याशी लुईस खुर्शीद के लिए जनसभा की।

➡बस्ती- ज़मीन के विवाद में युवती ने लगाई आग, इंसाफ नहीं मिलने पर युवती ने लगाई आग, जिला प्रशासन के लापरवाही बरतने पर उठाया कदम, युवती के आग लगाऩे का वीडियो CCTV में कैद, युवती को BRD मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर, सदर कोतवाली के करनपुर गांव का मामला।

➡उन्नाव- चोर को लोगों ने तालिबानी सजा, चोर को पकड़कर लोगों ने जमकर पीटा, चोर का हाथ पैर बांधकर लगाया करंट, करंट लगाने का वीडियो हुआ वायरल, दूसरा चोर लाखों का सामान लेकर हुआ फरार, लोगों ने चोर को किया पुलिस के हवाले, कोतवाली गंगाघाट के आज़ाद नगर का मामला।

➡मेरठ- शिवसेना नेता कमल प्रजापति के घर पर हमला, हथियारबंद बदमाशों ने घर पर बोला हमला, बदमाशों ने तोड़फोड़ कर लाठी-डंडों से किया हमला, हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद, हमले में शिवसेना नेता सहित पत्नी, बेटा घायल, परतापु थाना के शताब्दी नगर का मामला।

➡बागपत- तेज रफ्तार ट्रक ने कार सवार युवक को रौंदा, हादसे में कार सवार युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई FIR, खेकड़ा कोतवाली के बड़ागांव के पास का मामला।

➡आगरा- हरीपर्वत पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नकली नोट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, नकली नोट बनाने वाली मशीन,नकली नोट बरामद, चेकिंग के दौरान पुलिस ने गाड़ी से किया बरामद।

➡ग्रेटर नोएडा- गड्ढे में अज्ञात युवक का मिला शव, शव मिलने से इलाके में सनसनी, हत्या कर शव गड्ढे में फेंके जाने की आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दनकौर थाना के चीति गांव के पास का मामला।

➡महराजगंज- फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामला, नेपाली लोगों का फर्जी आधार बनाने का आरोप, मामले में 4 आरोपी किए गए गिरफ्तार, नौतनवां सोनौली के निवासी हैं सभी आरोपी।

➡दिल्ली- उन्नाव रेप पीड़िता से प्रियंका गांधी ने बात की, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फोन पर बात की, प्रियंका ने पीड़िता की मां से कहा,मैं आपके साथ हूं, आपकी लड़ाई में पूरा साथ दूंगी– प्रियंक गांधी, पीएल पुनिया पीड़िता की मां से मिलने पहुंचे थे उन्नाव।

➡रुद्रपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, आपका उत्साह बहुत कुछ कहता है– पीएम, डबल इंजन वाली सरकार पर मुहर लगाना- PM, कांग्रेस आस्था को अपमानित करती है– पीएम, उत्तराखंड के पास वैक्सीन का सुरक्षा कवच- PMडबल इंजन की सरकार बनना तय है- पीएम मोदीउत्तराखंड में मिनी इंडिया की झलक दिखती है- PM।

➡उत्तराखंड- उत्तराखंड के कोटद्वार में सीएम योगी, कोटद्वार में सीएम योगी की जनसभा, उत्तराखंड मेरी जन्मभूमि है- सीएम योगी, उत्तराखंड का तेजी से विकास हो रहा-CM, देवभूमि के देवत्व को बचाए रखना है-CM, खंडूरी जी ने विकास का विजन दिया-CM, कांग्रेस की दशा-दिशा नकारात्मक-सीएम, यूपी को अपराध मुक्त किया- सीएम योगी, 2017 से पहले यूपी में भय का माहौल था, 5 साल में यूपी में विकास किया- सीएम, यूपी देश का सबसे सुरक्षित प्रदेश- सीएम, बीजेपी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।

➡पटना- बिहार के सिवान में वैशाली एक्सप्रेस में आग लगी, स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नही

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का प्रचार खत्म, यूपी में 9 जिलों की 55 सीटों पर प्रचार थमा, 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान, 14 फरवरी को यूपी में दूसरे चरण का मतदान, 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, सहारनपुर,बेहट,नकुड़,सहारनपुर नगर,देवबंद, रामपुर मनिहारन,गंगोह,नजीबाबाद में प्रचार थमा, नगीना,बढ़ापुर,धामपुर,नहटौर में प्रचार थमा, बिजनौर,चांदपुर,नूरपुर और कांठ में प्रचार थमा, ठाकुरद्वारा,मुरादाबाद नगर और ग्रामीण में प्रचार थमा, कुंदरकी,बिलारी,चंदौसी,असमौली,संभल में प्रचार थमा, स्वार,चमरौआ,बिलासपुर और रामपुर में प्रचार थमा, मिलक.धनौरा,नौगांव सादात में भी प्रचार थमा, अमरोहा,हसनपुर,गुन्नौर,बिसौली में प्रचार थमा, सहसवान,बिल्सी,बदायूं,शेखूपुर,दातागंज में प्रचार थमा, बहेड़ी,मीरागंज, भोजीपुरा, नवाबगंज में प्रचार थमा, फरीदपुर,बिथरी चैनपुर, बरेली में प्रचार थमा, बरेली कैंट,आंवला,कटरा सीट पर प्रचार थमा, जलालाबाद,तिलहर और पुवायां में प्रचार थमा, शाहजहांपुर और ददरौल में भी आज प्रचार थमा।

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय की प्रेस वार्ता, प्रथम चरण में बीजेपी के पक्ष में वोटिंग-महेंद्रनाथ, पहले चरण में बहुत अच्छी खबरे आ रहीं-महेंद्रनाथ, बहुत बड़ा समर्थन जनता से मिलने जा रहा-पांडेय, उत्तर प्रदेश आज सबसे आगे हैं-महेंद्रनाथ पांडेय, 3 लाख करोड़ की परियोजनाएं MoU के साथ शुरू, चारों तरफ से BJP के लिए खुशखबरी आ रही है, विरोधियों के पास कोई विज़न नहीं है- महेंद्रनाथ, योगी राज में उत्तर प्रदेश नंबर 1 है- महेंद्रनाथ, देश में दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था यूपी बना है-पांडेय, बिजली जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता-पांडेय, हमारे संकल्प पत्र को हमने पूरा किया-महेंद्रनाथ, 45 केंद्रीय योजनाएं लोगों को लाभ दे रहीं-पांडेय, हमारी योजनाओं का लाभ घर घर पहुंचा- पांडेय, यूपी की कानून व्यवस्था बेहतर हुई है-महेंद्रनाथ, पिछली सरकारों में यूपी में कोई विकास नहीं हुआ।

➡लखनऊ- चुनावी जनसभा में मायावती का बड़ा ऐलान, बसपा अध्यक्ष मायावती ने किया बड़ा ऐलान, पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने का वादा, मायावती ने पुरानी पेंशन बहाल का वादा किया, ‘छात्रों,सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करेंगे’, एक आयोग बनाकर समस्याओं को दूर करेंगे-माया, पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर लागू करेंगे- मायावती, ‘बसपा सरकार बनने पर पेंशन व्यवस्था बहाल करेंगे’, सपा के बाद बसपा ने पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने का वादा किया।

➡लखनऊ- आज शाम 6 बजे से थम जाएगा चुनाव प्रचार, दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार आज थमेगा, अब डोर-डोर जनसंपर्क कर सकेंगे सभी प्रत्याशी, दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों पर है वोटिंग, सहारनपुर,बिजनौर,अमरोह, रामपुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बदायूं, संभल में होगी वोटिंग, 14 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग, चुनाव प्रक्रिया में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए, अतिरिक्त सतर्कता के साथ शरारती तत्वों पर नजर।

➡लखनऊ- मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा पहुंचे IGP, डीएम अभिषेक प्रकाश भी पहुंचे इंदिरागांधी प्रतिष्ठान, स्कूली बच्चों की क्विज प्रतियोगिता में हुए शामिल, शत प्रतिशत वोटिंग को लेकर हुई क्विज प्रतियोगिता, क्विज में जीतने वाले बच्चो को किया गया सम्मानित, लोकतंत्र के महापर्व में मताधिकार का प्रयोग जरूर करें-CS, मतदान करके अपनी सरकार चुने- मुख्य सचिव।

➡लखनऊ- बीजेपी ने 9 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, मुबारकपुर से अरविंद जायसवाल प्रत्याशी घोषित, मुहम्दाबाद गोहना पूनम सरोज बीजेपी प्रत्याशी, मऊ से अशोक सिंह,मछलीशहर से मिहिलाल गौतम, जहूराबाद से कालीचरण राजभर,मुगलसराय से रमेश जायसवाल, चकिया से कैलाश खरवार, घोरावल से अनिल मौर्य, ओबरा से संजीव गौंड बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए।

➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सभाजीत सिंह,दिलीप पांडेय ने की प्रेस वार्ता, सपा नेता रवि प्रकाश यादव AAP में शामिल, यूपी में बिजली बहुत महंगी है- सभाजीत, महंगी बिजली से लोग परेशान हैं-सभाजीत, स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता से लूट की, AAP सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री रहेगी, किसान का जो भी बकाया होगा माफ करेंगे।

➡लखनऊ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट, कन्नौज से सीधे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे PM, लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कुछ देर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे PM।

➡लखनऊ- लखनऊ नगर निगम का नया कारनामा, चालक समेत गाड़ी उठा ले गए कर्मचारी, गाड़ी को ले जाता दिखा नगर निगम वाहन, गाड़ी चालक और कर्मी के बीच गाली गलौच, हजरतगंज इलाके का मामला।

➡कन्नौज- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कन्नौज में जनसभा, कन्नौज के तिर्वा में पीएम मोदी की जनसभा, कन्नौज की आबोहवा में इत्र की खुशबू-पीएम, ‘यहां के लोगों के परिश्रम की सुगंध भी होती है’, पहले चरण की वोटिंग में तस्वीर साफ-पीएम, जी जान से बीजेपी कार्यकर्ता जुटे हैं- पीएम, जनता बीजेपी सरकार चाहती है- पीएम मोदी, परिवारवादियों को सपने दिखने बंद हुए- पीएम, परिवारवादियों की नींद खराब हो गई- पीएम, यूपी में जनता ने मन बना लिया है- पीएम, जनता विकास के लिए एकजुट है- पीएम, उत्तर प्रदेश का कानून का राज पसंद-PM, ‘जातिवाद,माफियावाद को बढ़ावा नहीं मिलेगा’, ‘विकास के लिए शांति का माहौल होना जरूरी’, ‘जाति,संप्रदाय के नामपर वोट नहीं बंटने देना है’, यूपी में कानून व्यवस्था हमारी प्राथमिकता-PM, गुंडे,माफियाओं का इलाज बीजेपी के पास है-PM, आज एकजुटता कानून के पक्ष में है- पीएम, पहले गुजरात में भी दंगे होते थे- पीएम मोदी, बीजेपी सरकार आने के बाद दंगे बंद हुए-पीएम, ‘गुजरात आज विकास की ऊंचाईयों को छू रहा’, यूपी में बीजेपी की दोबारा सरकार बनेगी-PM, नीयत साफ हो तो सबकुछ संभव- पीएम मोदी, ‘परिवारवादियों ने इत्र के कारोबार बदनाम किया’, ‘इन्होने इत्र के कारोबार को भ्रष्टाचार से जोड़ा’, ‘हम इत्र कारोबार को ग्लोबल बनाने में जुटे हैं’, दुनिया में कन्नौज के इत्र का डंका बजेगा-PM, कोरोना वैक्सीन पर भ्रम फैलाया गया- पीएम मोदी, लोगों के जीवन के साथ खेलने की कोशिश हुई-PM, ‘मोदी विरोध में गरीब के जीवन से खेलने की कोशिश हुई’, परिवारवादी लोग अब यूपी को नहीं चाहिए-पीएम, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया-पीएम, औरैया के देसी घी को पहचान दिलाई- पीएम, अब गरीब का बच्चा भी डॉक्टर बनेगा-पीएम, पहले मतदान फिर जलपान- पीएम मोदी

➡एटा- लड़का समझकर बच्ची का हुआ था अपहरण, अपहरण कर बच्ची से की थी दुष्कर्म की कोशिश, नशेड़ी रोहित नायक ने की थी दुष्कर्म की कोशिश, बच्ची के चीखने पर मुंह दबाकर आवाज बंद की थी, दम घुटने से हुई थी बच्ची की हुई थी मौत, अवागढ़ के बाईपास तिराहे के पास से दोनों गिरफ्तार।

➡शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में अखिलेश यादव की जनसभा, ऐतिहासिक जन समर्थन के लिए धन्यवाद-अखिलेश, ‘आपका उत्साह बता रहा जीत गठबंधन की होगी’, ‘पहले चरण में गठबंधन को भरपूर समर्थन मिला’, बीजेपी की खाट खङी हो गई है- अखिलेश यादव, सभी वर्ग के लोग सपा के साथ हैं- अखिलेश यादव, भारतीय जनता पार्टी झूठी पार्टी है- अखिलेश यादव, पहले चरण के बाद बीजेपी नेता ठंडे पड़ गए-अखिलेश, सपा सरकार बनेगी तो घर तक राशन पहुंचाएगे-अखिलेश, इस बार साइकिल की रफ्तार बढ़ेगी- अखिलेश यादव, नौजवानों को बीजेपी ने अपमानित किया- अखिलेश, सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होगी-अखिलेश, यूपी सरकार में 11 लाख पद खाली है- अखिलेश यादव, परिवार वाले बनाम बीजेपी का चुनाव होने वाला है-अखिलेश, ‘जिनका परिवार नहीं वो परिवार का दुख-दर्द क्या समझें’।

➡मैनपुरी- अखिलेश यादव के लिए प्रचार कर रहे शिवपाल , वोट की चोट से बीजेपी को भगाओ- शिवपाल, अखिलेश यादव की सरकार बनाओ- शिवपाल, बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हमला किया, नेताजी ने सांसद बनाया था – शिवपाल यादव, राजनीति में लाए थे उनके नहीं हुए-शिवपाल, मायावती ने राज्यसभा में भेजा उनके नहीं हुए, ये बीजेपी के भी नहीं रहेंगे- शिवपाल यादव।

➡बांदा- सपा नेता के बेटे दिनेश बोस बीजेपी में शामिल, सपा नेता बाबू जमुना प्रसाद के बेटे हैं दिनेश बोस, अपने साथियों के साथ दिनेश बोस भाजपा में शामिल, मुलायम सिंह के करीबी माने जाते थे जमुना प्रसाद बोस।

➡महोबा- सड़क हादसे में पालिका कर्मचारी सहित, दो घायल, दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत होने से हादसा, सफाई नायक और एक अन्य गंभीर रूप से घायल, दोनों घायलों को झांसी मेडिकल किया गया रेफर, शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास की घटना।

➡ललितपुर- पीठासीन अधिकारी पर हुआ मामला दर्ज, आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज, पार्टी के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर केस, प्रबंधक की तहरीर पर कोतवाली तालबेहट में मामला दर्ज।

➡फर्रुखाबाद- ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया, 5 सालों में गांव में नहीं हुआ कोई विकास, बीजेपी विधायक गांव झांकने तक नहीं आए, गांव में चुनाव के बहिष्कार के लगाए पोस्टर, शमशाबाद के ख्वाजा अहमदपुर कटिया का मामला।

➡रायबरेली- कालेज के बाबू की दबंगई का वीडियो वायरल, स्टॉफ ने छात्रों को लाठी डंडों से जमकर पीटा, मारपीट की पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल, गुरबख्शगंज थाना के आधारशिला कालेज की घटना।

➡महराजगंज- 315 बोर कट्टा,कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, नौतनवां पुलिस ने युवक को बाईपास से पकड़ा, आरोपी पहले भी चोरी के मामले में गया था जेल, नौतनवां थानाक्षेत्र के बाईपास के पास की घटना।

➡एटा- चुनाव को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, शिकायत पर पहुंची पुलिस से हाथापाई, बीएसपी और सपा समर्थकों के बीच मारपीट, सकीट थाना क्षेत्र के गांव अंगद पुर की घटना।

➡कुशीनगर- अचानक विस्फोट के साथ सहमे ग्रामीण, हैंड ग्रेनेड बम के फटने की जताई जा रही आशंका, मौके पर मिला हैंड ग्रेनेड बम जैसा खोखा, खड्डा थाना क्षेत्र के भगवानपुर की घटना।

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, अखिलेश पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, अखिलेश को अब आजम बाहर चाहिए-ठाकुर, उन्हें अब आज़म जेल से बाहर चाहिए-ठाकुर, अखिलेश यादव को हार सामने दिख रही-ठाकुर, ‘वो कह रहे कि आज़म होते तो चुनाव दूसरे तरीक़े से होता’, दूसरा तरीक़ा अब नहीं चलेगा-अनुराग ठाकुर।

➡दिल्ली- उद्योगपति राहुल बजाज का निधन हुआ, पदम भूषण राहुल बजाज का निधन हुआ, 83 साल की उम्र में राहुल बजाज का निधन, राहुल बजाज लंबे समय से बीमार चल रहे थे।


Shekhar News

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button