अयोध्याअलीगढआगराउत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोरखपुरझाँसीनोएडामैनपुरीलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.00 बजे की बड़ी ख़बरें.. जो रखे आपको दिन भर के लिए अपडेट

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.00 बजे की बड़ी ख़बरें..

➡बलिया- कोल्ड स्टोरेज से ट्राई साइकिल मिलने का मामला, मामले में पूर्व विधायक संग्राम यादव का बयान, चुनाव प्रभावित करने के लिए रखी गई ट्राई साइकिल, ट्राई साइकिल मामले में अधिकारियों की मिलीभगत, निष्पक्ष चुनाव के लिए अधिकारियों पर हो FIR- संग्राम, सरकारी सामान को प्राइवेट गोदाम में क्यों रखा- संग्राम, मंत्री उपेंद्र तिवारी ने दिव्यांगों को भी नहीं छोड़ा- संग्राम, मामले कार्रवाई ना होना डीएम की मजबूरी- संग्राम।

➡रायबरेली- कल से शुरू होगा नामांकन, 6 विधानसभा के प्रत्याशी कल से करेंगे नामांकन, जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में होगा नामांकन, प्रशासन ने नामांकन की तैयारियां की पूरी, CCT की निगरानी में होगी नामांकन प्रक्रिया, अचार संहिता, कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन।

➡सोनभद्र- भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही पर केस दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज, झारखंड से भाजपा विधायक हैं भानू प्रताप शाही, मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल पर भी केस, कोन थाना क्षेत्र के बागेसोती का मामला।

➡फर्रुखाबाद- कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष विजय कटियार का इस्तीफा, विजय कटियार ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, इस्तीफा देकर विजय कटियार बसपा में शामिल, फर्रुखाबाद सदर सीट से मिला बसपा का टिकट, सदर सीट से बसपा प्रत्याशी होंगे विजय कटियार।

➡वाराणसी- प्रयागराज में छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला, काशी हिंदू विवि में छात्रों ने किया प्रदर्शन, छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन, दोषी पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई की मांग, बीएचयू के सिंह द्वार पर किया प्रदर्शन।

➡हरदोई- युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला, लापता युवक का खेत में मिला शव, युवक के पास से जहरीला पदार्थ बरामद, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मल्लावां के अकबरपुर गांव का मामला।

➡सीतापुर- टाइगर ने किया गाय का शिकार, चड़रा गांव में टाइगर को लेकर दहशत, गांव के बाहर मिले टाइगर के पैरों के निशान, वन-विभाग की टीम कर रही कांबिंग, महोली कोतवाली के चड़रा गांव का मामला।

➡वाराणसी- जिले में कोरोना के 391 नए मामले मिले, कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 3035 हुई, जिले में कोरोना को संक्रमण दर 8 % हुआ, कोविड पॉजिटिव 593 मरीज स्वस्थ हुए।

➡बिजनौर- किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, नजीबाबाद के गांव में पहुंचे राकेश टिकैत, किसानों के बीच पहुंचे राकेश टिकैत, चुनाव बाद योगी होंगे विपक्ष का बड़ा चेहरा- टिकैत।

➡रायबरेली- जहरीली शराब से मौतों का मामला, मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हुई, महराजगंज थाने के पहाड़पुर गांव का मामला।

➡कानपुर – महिला के पास से 3.5 लाख रुपए बरामद, महिला स्कूटी से ले जा रही थी रुपए, FST टीम ने महिला से बरामद किए रुपए, चकेरी थाना के छबीले पुरवा का मामला।

➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह का बयान, 2014,17,19 में आपने सरकार बनवायी है-शाह, यूपी से मेरी राष्ट्रीय राजनीति शुरू हुई है-शाह, तीनों चुनाव में जाट समुदाय ने जिताया है-शाह, जाट समाज ने हमेशा कमल खिलाया है- शाह, जाट समाज किसानों की सुनता है-अमित शाह, भाजपा भी किसानों को सुनती है-अमित शाह, जाट समाज मुगलों से लड़ा है-अमित शाह, हम भी मुगलों से लड़ रहे है-अमित शाह, जाट समाज की बात हमारे दिल में है-शाह, भाजपा पर जाट समुदाय का अधिकार है-शाह, कांग्रेस सरकार में गन्ना मिलें बंद हुई-शाह, ‘हमारी सरकार में गन्ना मिलें बंद नहीं हुई’, ‘योगी जी के आने के बाद दंगा नहीं हुआ है’, हम भी जयंत चौधरी को चाहते थे- शाह, जयंत चौधरी ने घर गलत चुन लिया-शाह, जयंत चौधरी को भविष्य में देखेंगे- शाह।

➡दिल्ली- केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान, छात्रमित्रों रेलवे आपकी संपत्ति है- अश्विनी, छात्र अपनी संपत्ति को संभालकर रखें-अश्विनी, कोई भी छात्र कानून को हाथ में न ले-अश्विनी, कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं-अश्विनी, मेरा निवेदन छात्रों को भ्रमित न करें- अश्विनी।

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का बयान, हमारी बिरादरी का भाजपा से मजबूत रिश्ता-बालियान, हम लड़ना जानते है, 2017 में वोट दिया- बालियान, 2019 में ज्यादा वोट इस समाज ने दिया-बालियान, ‘बीजेपी में हमारे समाज को मान सम्मान मिला है’, सारे मुकदमे को वापस लिया गया है-बालियान, दिल्ली हमें ज़्यादा अच्छा लगता है- बालियान, गृह मंत्री हमारी बिरादरी के लिए सोचते है-बालियान।

➡दिल्ली- दिल्ली में 24 घंटे में 7498 नए कोरोना केस, दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से 29 मौतें हुई, दिल्ली कोरोना की संक्रमण दर 10.59% हुई, दिल्ली में एक्टिव मरीजो की संख्या 38315, अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 21370

➡दिल्ली- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान, छात्रों को भ्रमित ना करें ये देश का मामला है, हम मामले को जल्द से जल्द हल करेंगे-रेलमंत्री, संवेदन शीलता से मामले को हल करेंगे-रेलमंत्री, कमेटी जल्द छात्रों से बात करेगी- रेल मंत्री, हमारे लिए छात्र हमारे भाई हैं- रेल मंत्री।

➡दिल्ली- यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान का बयान, जाट समुदाय सीधी बात करता है- धर्मेंद्र, वैसे ही अमित शाह सीधी बात करते है-धर्मेंद्र, गृह मंत्री चौधरी अमित शाह का नारा लगाया।


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ
( शेखर न्यूज़ आपको रखे हर पल के लिए डेट ..)

https://shekharnews.com/

Related Articles

Back to top button